fbpx

Zydus Cadila antiviral drug Virafin: 7 दिन में कोरोना पेशेंट्स को ठीक करने का दावा, दूर करेगी ऑक्सीजन की कमी

Zydus Cadila antiviral drug Virafin: 7 दिन में कोरोना पेशेंट्स को ठीक करने का दावा, दूर करेगी ऑक्सीजन की कमी

Zydus Cadila antiviral drug Virafin: जायडस कैडिला की वीराफिन के इमरजेंसी इस्तेमाल को भारत में मंजूरी मिल गई है। जायडल कैडिला का दावा है कि एंटीवायरल ड्रग वीराफिन के सेवन से कोरोना मरीज की रिपोर्ट 7 दिन में निगेटिव हो सकती है। इसी के साथ वीराफिन के सेवन से ऑक्सीजन की कमी का संकट भी दूर होने का कंपनी ने दावा किया है। 

1. कितनी असरदार है जायडस कैडिला की एंटी वायरल ड्रग वीराफिन How effective Zydus Cadila antiviral drug Virafin

क्लीनिकल ट्रायल्स में यह (Zydus Cadila antiviral drug Virafin) दवा 91% तक असरदार साबित हुई है। इसकी वजह से ऑक्सीजन चढ़ाने की जरूरत भी कम हुई है। कंपनी को इस दवा के लिए शुक्रवार को ड्रग रेगुलेटर से अप्रूवल मिल गया है। इस दवा का नाम ‘वीराफिन’ रखा गया है। 

2. जायडस कैडिला कंपनी का दावा Zydus Cadila antiviral drug Virafin promise

अहमदाबाद की दवा कंपनी जायडस कैडिला ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों पर पेगिलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2b दवा का क्लीनिकल ट्रायल किया है। 

कंपनी का कहना है कि पेगिलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2b थैरेपी कोई नई दवा नहीं है। 2011 में ये हेपेटाइटिस C का इलाज करने के लिए भारतीय बाजार में उतारी गई थी। तब से इस दवा से कई क्रॉनिक हेपेटाइटिस B और C मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

3. वीराफिन के इस्तेमाल से 7 दिन में ठीक हुए कोरोना मरीज  

जायडस कैडिला के मुताबिक, जिन कोरोना मरीजों पर वीराफिन (Zydus Cadilas antiviral drug Virafin) का ट्रायल किया गया उनमें 91.15 प्रतिशत मरीजों की रिपोर्ट मात्र 7 दिन के अंदर RT PCR टेस्ट में निगेटिव पाई गई। 

वहीं मरीजों को ऑक्सीजन देने की भी जरूरत नहीं पड़ी।

4. कैसे मिलेगी जायडस की वीराफिन How will you get Zydus Cadila antiviral drug Virafin

यह दवा डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि ‘वीराफिन’ (Zydus Cadila antiviral drug Virafin) सांस लेने में आने वाली दिक्कतों को भी यह दवा काफी हद तक दूर करेगी। कोरोना के साथ ही यह अन्य वायरल इन्फेक्शन में भी कारगर है।

डिस्क्लेमर

भारत में Zydus Cadila antiviral drug Virafin के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसी तरह की स्वास्थ्य अपडेट पाने और किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेने और दवाईयां मंगवाने के लिए अभी डाउनलोड करें आयु ऐप

ये भी पढ़ें

Oxygen shortage: खून में ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं, जानें शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन

How to Boost Immunity: होम आइसोलेशन में ऐसे बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी

Immunity booster drinks: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए रोज सुबह पिएँ ये ड्रिंक्स

कहां मिल रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर और ब्लड प्लाज्मा, कितनी है

Corona Vaccination: 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, ये है

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )