fbpx

World Pharmacist Day: सभी मेडिकल स्टोर्स का शुक्रिया ! Thank you

World Pharmacist Day: सभी मेडिकल स्टोर्स का शुक्रिया ! Thank you

world pharmacist day 2020 theme- इस वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे (happy world pharmacist day) पर मेडिकल स्टोर्स (Medical store’s) भारत के हेल्थ केयर नेटवर्क आयु से जुड़कर एक स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। 25 सितंबर को हर साल वर्ल्ड फार्मसिस्ट डे (world pharmacist day) मनाया जाता है।

मेड्कॉर्ड्स उन सभी मेडिकल स्टोर्स का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता है जिन्होंने कोरोना महामारी के समय में सेहत साथी ऐप से जुड़कर खुद की परवाह किए बिना घर-घर जाकर दवाइयाँ पहुँचाई और लॉकडाउन में लोगों को घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श दिलावाया। 

ऐसा करके आप ने (Medical store’s) ने भारत के स्वास्थ्य की कड़ी को मजबूत करने में अपना विशेष योगदान दिया है जिसे हर भारतवासी याद रखेगा। अभी कोरोना महामारी (Corona pandemic) का प्रकोप है तो कल कुछ और बीमारी हो सकती है। समय का कोई पता नहीं इसलिए हमें हमेशा बेहतर के लिए तैयार रहना चाहिए।

मेड्कॉर्ड्स आपको (मेडिकल स्टोर्स) सेहत साथी ऐप के माध्यम से जुड़कर कमाई करने और एक स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करने का मौका दे रहा है। इससे जुड़ें- क्लिक करें

जानिए सेहत साथी ऐप से जुड़ कर मेडिकल स्टोर कैसे कमाई कर सकते हैं?

  • सबसे पहले आपको सेहत साथी ऐप डाउनलोड करके खुद को इस पर रजिस्टर करना होगा
  • इस ऐप को आप किसी अन्य मेडिकल स्टोर साथी को रेफर भी कर सकते हैं
  • सेहत साथी ऐप 10 लोगों को रेफर करने पर आप 1000 रुपये तक कमा सकते हैं
  • अगर आप 50  लोगों को आयु ऐप रेफर करते हैं तो आपको 1000 रुपये मिलेंगे ।
  • मान लो सेहत साथी ऐप से दिन-भर में आपने 10 लोगों को सेहत साथी ऐप रेफर किया तो आपको 1000 रूपए मिलेंगे, और आपने 50 लोगों को आयु ऐप रेफर किया तो आपको मिलेंगे 1000 रूपए। ऐसा करने पर प्रतिदिन 2000 रूपए आपने एक्स्ट्रा कमाए और ऐसे महीने के 60000 कमाए बिना किसी मेहनत के।
  • ऐसा करने पर आपके ग्राहक भी बढ़ेंगे और आपकी इनकम भी।

सेहत साथी कैसे बन सकते है?

  • सेहत साथी बनने के लिए आप अपने फ़ोन पर “Sehat Sathi ” ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप इंस्टाल करने के बाद आप अपने परमानेंट मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • आपको एक्सेस कोड दिया जाएगा उसे भरें।
  • अब आगे बढ़ते हुए अपना प्रोफाइल बनाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • अपनी फार्मेसी जानकारी के लिए विकल्प में से हाँ चुनें।
  • अपने मेडिकल स्टोर का नाम भरें।
  • मेडिकल स्टोर की लोकेशन मोबाइल में GPS द्वारा अंकित करें।
  • अपना कोई भी  सरकारी आईडी प्रूफ व स्टोर की फोटो, (जिसमें स्टोर का नाम स्पष्ट दिखाई दे), अपलोड कर नामांकन पूरा करें।
  • मेडकॉर्ड्स की ऑपरेशन टीम आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए प्रूफ के सत्यापन (Veridication) के बाद ही एजेंट का प्रोफाइल वेरीफाई करेगी, इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 30 मिनट का समय लग सकता है।

सेहत साथी ऐप का इस्तेमाल ई-क्लिनिक (e-clinic) अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। अब आप किसी भी नए मरीज़ को रजिस्टर करके उन्हें ई-परामर्श दिलवा कर अतिरिक्त कमाए।

आप अपने क्षेत्र में नए मरीज़ों को रजिस्टर करके उनके मेडिकल रिकॉर्ड्स जैसे दवा के पर्चे, जांच रिपोर्ट्स, मेडिकल बिल व चोट की तस्वीरें अपलोड करते हुए प्रति पेज आमदनी कमा सकते हैं। याद रखें जितने ज़्यादा रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, उतनी अधिक कमाई होगी। 

मेडिकल स्टोर्स ई-परामर्श से बढ़ा सकते हैं इनकम:

आप अपने ही क्षेत्र से शहर के अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा मरीजों को ई-परामर्श दिलवा सकते हैं। ऐसा करने पर आपकी इनकम भी बढ़ेगी :

  • अपने प्रोफाइल पर मरीज़ को रजिस्टर करें।
  • मरीज़ के प्रोफाइल पर जा कर ई-परामर्श चुनें।
  • मरीज़ की तकलीफ को दिए हुए विकल्पों में से चुनें।
  • सम्बंधित स्वास्थ्य परेशानियाँ व एक प्रश्नावली/फॉर्म भरें।
  • इस प्रक्रिया के बाद मरीज़ के परामर्श की रिक्वेस्ट आगे भेज दी जाएगी व आपके वॉलेट में से एक निर्धारित राशि काट ली जाएगी।
  • इसके बाद 30 मिनट के अन्दर विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीज़ का ई- प्रिस्क्रिप्शन (E-prescription) या पर्चा उसके प्रोफाइल पर भेज दिया जायेगा।
  • मरीज़ उस ई-प्रिस्क्रिप्शन (E-prescription)द्वारा घर बैठे, बिना अधिक पैसे व समय की बर्बादी के इलाज करवा सकता है।
  • सफल ट्रांज़ेक्शन के बाद सेहत साथी के वॉलेट में परामर्श राशि का निर्धारित भाग क्रेडिट कर दिया जाएगा।

ई-परामर्श के अतिरिक्त अपने ही गाँव/शहर में आप लोगों के साथ घनिष्ट संबंध बना सकते हैं। ई-परामर्श लिया हुआ मरीज़ दवा भी आप ही के मेडिकल स्टोर से लेगा और इस तरह आप अपनी बिक्री बढ़ा सकते है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )