World liver Day 2021: क्या है लिवर का कोरोना कनेक्शन?
World liver Day 2021: भारत में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही भयावह नजर आ रही है, जहां अस्पताल खचाखच भरें है, श्मशान में लंबी कतारें है, ऑक्सीजन और बेड की कमी आदि, लगातार बढ़ते कोरोना के मामले लोगों में डर पैदा कर रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस हमारे लिवर को प्रभावित करता है। आइए जानते हैं क्या है लिवर को कोरोना कनेक्शन।
क्या है लिवर को कोरोना कनेक्शन
कोरोना वायरस महामारी से शरीर के सभी अंग प्रभावित हो रहे हैं। इससे पहले Covid-19 केवल फेफड़ों को प्रभावित करता था। इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति में सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में खराश, हल्का बुखार और सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण पाए जाते हैं।
कोरोना से पीड़ित मरीजों में खांसी और बुखार के लक्षण दिखने की वजह यह है कि वायरस का इंफेक्शन श्वसन तंत्र तक पहुंच चुका है। श्वसन तंत्र बाहर की हवा को फेफड़ों तक लाने और अंदर की गंदी हवा को बाहर फेंकने में मदद करता है। वायरस के इंफेक्शन से श्वसन तंत्र में सूजन दिखने लगती है, जिससे तंत्रिकाओं पर असर पड़ता है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को धूल के छोटे कण से भी खांसी हो सकती है। अगर कोरोना मरीज के श्वसन तंत्र में ज्यादा परेशानी हो तो इंफेक्शन गैस परिवर्तन तंत्र तक पहुंच जाता है। गैस परिवर्तन तंत्र में इंफेक्शन पहुंचने पर वायुकोष पर असर पड़ता है, जो फेफड़े के नीचे होता है।
लिवर के अलावा कोरोना का अन्य अंगों पर असर
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सिर्फ फेफड़े पड़ ही असर पड़ता हो ऐसा नहीं है। डॉक्टर का कहना है कि कोरोनावायरस दिल, किडनी, इंटेस्टाइन और लीवर पर भी हमला करता है और उन्हें भी नुकसान पहुंचाता है। कोरोना वायरस की वजह से होने वाले वायरल निमोनिया से मरीज में दूसरे इंफेक्शन के आने का खतरा रहता है, इसलिए मरीजों को एंटीबायोटिक दी जाती है।
खाने में रखें इन बातों का ध्यान
-आप अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने नींबू पानी या हर्बल चाय के साथ करेंगे तो आपको बहुत अधिक लाभ होगा। क्योंकि सुबह के समय इन हर्बल पेय का सेवन आपके लिवर से टॉक्सिक बाहर करने का काम करता है।
-फलों और सब्जियों की सलाद का सेवन करें। इस सलाद पर काला नमक और भुने हुए जीरे का पाउडर छिड़ककर खाएं। बस एक सप्ताह ऐसा करके देख लीजिए, फर्क आपको खुद नजर आएगा। आप खुद को बहुत लाइट फील करेंगे और पेट भी साफ रहेगा।
डिस्क्लेमर:
इस लेख में केवल सामान्य जानकारी दी गई है, यह किसी भी प्रकार से योग्य चिकित्सक का विकल्प नहीं है। अगर आपको लिवर का कोरोना कनेक्शन (liver infection) की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें। किसी भी स्वास्थ्य समस्या का घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श पाने के लिए डाउनलोड करें आयु ऐप।