fbpx

World Immunization Week 2021: जानें क्यों जरूरी है टीकाकरण और यह कैसे काम करता है

World Immunization Week 2021: जानें क्यों जरूरी है टीकाकरण और यह कैसे काम करता है

कई लोग टीकाकरण का महत्व या यह हमारे शरीर में कैसे काम करता है इसकी जानकारी के अभाव में कई बीमारियों का टीकाकरण नहीं करवाते जिससे वह कई गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते है। इसलिए इसके बारे में जागरूकता लाने के लिए हर साल 24-30 अप्रैल तक वर्ल्ड इम्यूनाइजेशन वीक (World Immunization Week 2021) मनाया जाता है। इस बार की थीम “Vaccines bring us closer” रखी गई है।

अगर आप किसी गंभीर बीमारी से बचना चाहते है तो टीकाकरण जरूर करवाएं। यह आपके शरीर के इम्यून सिस्टम को ज्यादा मजबूत बनाता है और आपको उस गंभीर बीमारी से बचाता है जिसके लिए आपने टीकाकरण करवाया है।

अभी कोरोना वायरस (Covid-19)की महामारी चल रही है जिसकी दूसरी लहर भारत के लिए बहुत घातक साबित हो रही है। दिन-ब-दिन बहुत लोग संक्रमित हो रहे है।

वैक्सीन आपके शरीर में एंटीबॉडीज (Antibodies) बनाता है ऐसे ही जैसे जब आपका शरीर किसी बीमारी से ग्रसित हो जाता है लेकिन क्योंकि वैक्सीन (World Immunization Week 2021) मरे हुए या कमजोर वायरस को इस्तेमाल करके ही बनाया जाता है इसलिए आप उस बीमारी के गंभीर प्रभाव से बच जाते है या आपको वो बीमारी ही नहीं होती।

अब सबसे पहले जानते है टीकाकरण (World Immunization Week 2021) करवाना क्यों जरूरी है?

World Immunization Week 2021: टीकाकरण क्यों आवश्यक है? 

जब आप टीकाकरण करवा लेते है तब आपका इम्यून सिस्टम उस बीमारी के लिए प्रतिक्रिया देना शुरू कर देता है। यह संक्रमित होने वाली बिमारियों को ज्यादा फैलने से रोकता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात टीकाकरण (World Immunization Week 2021) करवाने से ना सिर्फ हम अपने आप को बचाते है पर हमारे आसपास रहने वाले लोगों को भी संक्रमित होने से बचाते है।

जो लोग बहुत गंभीर बीमारी से ग्रसित होते है उन्हें टीकाकरण ना करवाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते है इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपना टीकाकरण करवाएं और ऐसे लोगों को भी ऐसी गंभीर बीमारी से बचाकर रखें।

टीकाकरण काम कैसे करता है? (How vaccination Works)

जब आप टीकाकरण (World Immunization Week 2021) करवा लेते है तो आपका इम्यून सिस्टम इस तरह से प्रतिक्रिया देता है:

  • सबसे पहले आपका शरीर उस बैक्टीरिया या वायरस को पहचानता है।
  • शरीर उस वायरस और बैक्टीरिया के लिए एंटीबॉडीज बनाता है
  • एक बार शरीर उसके लिए एंटीबाडीज बना देता है तब वह उस बीमारी और उससे लड़ने के तरीके को याद रखता है। इस वजह से दूसरी बार जब दूसरी बार उस बीमारी का बैक्टीरिया या वायरस आपके शरीर में प्रवेश करता है तब आपका शरीर आपके बीमार होने से पहले ही उसे मार देता है।

इसलिए आप पहले बीमार होकर उसका इलाज करवाएं उससे अच्छा है आप अपना टीकाकरण (World Immunization Week 2021) करवाकर उस बीमारी को होने ही ना दें।

आपने मीजल्स, रेबीज जैसे कई बीमारियों से लड़ने के लिए टीकाकरण सुने होंगे ऐसे ही आजकल कोरोना वायरस एक महामारी की तरह फैली हुई है जिसकी वैक्सीन उपलब्ध है इसलिए अपना टीकाकरण करवाएं और इस गंभीर बीमारी के संक्रमण से बचें।

क्या टीकाकरण करवाना सुरक्षित है? (Is it safe to get vaccinated)

आपको यह बात याद रखनी चाहिए कि आप कई ऐसी बीमारियाँ है जिनसे आप बिना वैक्सीन (World Immunization Week 2021) के बहुत गंभीर तरह से संक्रमित हो सकते है। कई बार तो बीमारी इतनी गंभीर होती है कि आपकी मौत भी हो सकती है।

ऐसे ही एक घातक बीमारी कोरोना वायरस (Covid-19) है तो महामारी में बदल चुकी है और इससे कई लोगों की जान भी चली गई है।

वैक्सीन (World Immunization Week 2021) के कुछ दुष्प्रभाव होते है पर यह बहुत कम होते है और यह कुछ समय तक ही हमारे शरीर में रहते है धीरे-धीरे खुद-ब-खुद यह खत्म होने लगते है। वैक्सीन के दुष्प्रभाव में आपको बुखार, या जहाँ आपके वैक्सीन लगी है उस भाग में दर्द हो सकता है।

डिस्क्लेमर

कोविड-19 (Covid-19) या स्वास्थ्य संबंधी लेटेस्ट अपडेट, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रमाणित सेहत की जानकारी , घर बैठे एक्सपर्ट डॉक्टर से परामर्श लेने और दवाईयां मंगवाने के लिए डाउनलोड करें आयु ऐपआयु ऐप पर प्रत्येक बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर 24×7 उपलब्ध रहते हैं। जिनसे आप कभी भी और कहीं भी परामर्श कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए कॉल करें 781-681-11-11 पर। 

ये भी पढ़ें:

टीकाकरण क्या है? महत्व फायदे और लाभ | Daily Health Tip | Aayu App

कोरोना का टीका लगवाने के बाद आपको क्या करना चाहिए, पढ़ें ये रिपोर्ट

Covid-19 treatment: कैसे करें कोरोना का घर बैठे इलाज, जानें डॉ.सुनील अग्रवाल से

Covid-19 new guideline: कोविड-19 के खिलाफ AIIMS और ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन

Covid-19 Vaccine update : फ़ाइज़र कोविड-19 वैक्सीन की लाखों डोज फेकेंगा ये देश, जानें क्यों?

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )