World Chronic fatigue syndrome awareness Day: लगातार थकान को न करें नजरअंदाज, हो सकता है क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम
World Chronic fatigue syndrome awareness Day:
क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों को लगातार थकान रहती है। हमेशा आराम करने के बाद या सो कर उठने के बाद भी व्यक्ति थका हुआ महसूस करता है। यह (Chronic fatigue syndrome) जटिल रोगों की श्रेणी में आने वाला एक गंभीर मानसिक समस्या है, इस रोग के कारण कभी-कभी व्यक्ति दैनिक कार्यों को भी अच्छे से संपादित करने में असमर्थ हो जाता है ।
1. क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम के लक्षण Symptoms of Chronic fatigue syndrome
- जॉइंट पेन ( बिना रेडनेस एवं सूजन के)
- ध्यान केन्द्रित करने में समस्या
- याददाश्त कमजोर होना
- लगातार सिरदर्द बने रहना
- घबराहट,
- अनिद्रा
- जी मिचलाना,
- फ्लू की तरह लक्षण आना,
- अवसाद, तनाव एवं चिंता का बढ़ जाना
- सहनशक्ति में कमी आ जाना इस रोग के कुछ प्रमुख लक्षण हैं ।
NOTE- डॉक्टर्स का कहना है कि इस रोग (Chronic fatigue syndrome) के लक्षण महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम के लक्षण लगातार 6 महीने से अधिक महसूस होने पर यह एक गंभीर बीमारी में बदल सकती है।
2. क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम के कारण (Causes of Chronic fatigue syndrome)
Causes of Chronic fatigue syndrome
बहुत सारे शोधों के बावजूद इस रोग के सटीक कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है । हालांकि इस रोग के कुछ संभावित कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है । इनमें
- वायरल संक्रमण
- हाई बीपी
- कुपोषण
- इम्यूनिटी कमजोर होना
- लगातार तनाव और चिंता
3. क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम का इलाज (Treatment of Chronic fatigue syndrome)
क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम (Chronic fatigue syndrome) का अभी तक कोई इलाज नहीं है। हालांकि रिसर्चर्स इस पर शोध कर रहे हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम का इलाज इसके लक्षणों को पहचानने के बाद एक-एक करके संभव है। जैसे अगर किसी व्यक्ति में लगातार थकान या सिरदर्द बना हुआ है तो डॉक्टर शरीर में किस कमी से ये समस्या है उसे पहचानकर मरीज का इलाज शुरु करते हैं।
डॉक्टर्स का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण अगर लगातार 6 महीने से महसूस हो रहे हैं तो यह किसी गंभीर बीमारी में तब्दील हो सकते हैं। इसलिए समय रहते अपने नजदीकी डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेना चाहिए।
डिस्क्लेमर
दोस्तों आपने जाना कितनी गंभीर बीमारी है क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम (Chronic fatigue syndrome) , अगर आपको या आपके किसी जानने वाले व्यक्ति को इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो उसे यह जानकारी जरूर शेयर करें, जिससे समय रहते वह इलाज ले सके। घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से किसी भी बीमारी के लिए परामर्श लेना चाहते हैं तो अभी आयु ऐप डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें
Immunity booster drinks: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए रोज सुबह पिएँ ये ड्रिंक्स
IMMUNITY | बनाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत
How to Boost Immunity: होम आइसोलेशन में ऐसे बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी
8 TIPS TO INCREASE YOUR IMMUNITY | अपनाएं ये 8 उपाय और बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता
Immunity Booster Assam tea : असम के बागानों की चाय से मिलेगी कोरोना से लड़ने में मदद
STRONG IMMUNITY CURES INFLUENZA | इम्युनिटी बढ़ाएं व फ्लू के ख़तरे से बचें
Covid-19 second wave: इम्युनिटी कमजोर करते हैं ये 7 फूड्स
Black Raisins: काली किशमिश के सेवन से बढ़ेगी ‘इम्यूनिटी,ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल