World Brain Tumor Day 2021: क्या आप जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के ये 7 संकेत?
World Brain Tumor Day: ब्रेन ट्यूमर के लक्षण – Brain Tumor Symptoms in Hindi –
बार-बार सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर का एक आम लक्षण है। ब्रेन ट्यूमर असामान्य कोशिकाओं का एक समूह है जो मस्तिष्क में विकसित होता है। ये कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं और मस्तिष्क के स्वस्थ क्षेत्रों पर आक्रमण करती हैं।ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों में हर समय थकान महसूस होना, उल्टी आने जैसा महसूस होना, उबासी आते रहना, नींद से जुड़ी समस्याएं होना साथ ही रोजमर्रा के कामों में दिक्कत महसूस होना आदि हैं। ये बहुत ही महत्वपूर्ण है कि ब्रेन ट्यूमर से संबंधित आवश्यक जानकारी आपको पता हो ताकि आप उन लोगों की सहायता कर पाए जिनमें ब्रेन ट्यूमर के लक्षण (Brain Tumor Symptoms)दिख रहे हों।
अक्सर हमारे मन में सवाल आते हैं कि आखिर ब्रेन ट्यूमर क्या है, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या है (Brain Tumor Symptoms) ब्रेन ट्यूमर कैसे ठीक होगा?ट्यूमर कैसे बनता है? ब्रेन ट्यूमर कितने प्रकार के होते हैं? ब्रेन ट्यूमर कैसे होता है? इस लेख में आपको इन सब सवालों का जवाब मिलेगा तो इसे आखिर तक जरूर पढिए और अपने जानने वालों से शेयर भी कीजिए।
क्या आप जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के ये 7 संकेत? (Brain Tumor Symptoms in Hindi )
1. ब्रेन ट्यूमर के लक्षण Brain Tumor Symptoms
- तेज और लगातार सिर दर्द-
- उल्टी या मतली आना-
- चक्कर आना या दौरे पड़ने की शिकायत
- याददाश्त कमजोर होना या सोच में बदलाव
- आंखों की रोशनी कम होना जैसे धुंधला दिखाई देना।
- संतुलन खो देना
- शरीर का सुन्न होना
2. क्यों होता है ट्यूमर? (Causes of Tumor)
ब्रेन ट्यूमर तब विकसित होता है जब सामान्य कोशिकाओं के डीएनए में गड़बड़ी हो जाती है। म्यूटेशन के कारण कोशिकाएं तेजी से विकसित और विभाजित होती हैं। इनके विकास के कारण आसपास की जीवित कोशिकाएं मरने लगती हैं। इसका परिणाम यह होता है कि असामान्य कोशिकाओं का एक पिंड बन जाता है, जो ट्यूमर का निर्माण करता है।
3. ब्रेन ट्यूमर कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Brain Tumor in Hindi)
ब्रेन ट्यूमर मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं- कैंसर रहित और कैंसर युक्त।
4. ब्रेन ट्यूमर का इलाज क्या है? (Brain tumor treatment)
ब्रेन ट्यूमर का इलाज, ट्यूमर के आकार और स्थिति के आधार पर किया जाता है। डॉक्टर्स ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए कई तरीके अपनाते हैं इनमें प्रमुख हैं-
- सर्जरी
- रेडिएशन थेरेपी
- रेडियो सर्जरी
- कीमोथेरेपी
- टारगेट ड्रग थेरेपी
ब्रेन ट्यूमर के इलाज (Brain tumor treatment) के तरीकों में से एक टारगेट ड्रग थेरेपी कैंसर कोशिकाओं में मौजूद विशिष्ट असामान्यताओं पर फोकस करती है। इन असामान्यताओं को ब्लॉक करके कैंसर कोशिकाओं को खत्म करते हैं।
5. ब्रेन ट्यूमर से बचने के उपाय (Prevention of Brain Tumor)
ब्रेन ट्यूमर से बचने के लिए जरूरी है कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- रेडियो फ्रीक्वेंसी एनर्जी के खतरों से बचने के लिए देर तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचें। हैंड फ्री का इस्तेमाल करें ताकि सिर और मोबाइल के बीच दूरी अधिक हो।
- अपना वजन कद के अनुसार संतुलित रखें। शारीरिक रूप से सक्रिय रहें।
- अधिक वसा युक्त भोजन का सेवन ना करें और शुगरी ड्रिंक्स से बचिए। पौधों से प्राप्त खाद्य पदार्थ अपने भोजन में शामिल करें
- रेड मीट और अल्कोहल का सेवन न करें। योग और ध्यान करें।
- अगर माता-पिता या परिवार के किसी सदस्य को कैंसर है तो समय-समय पर विस्तृत जांच कराएं।
6. ब्रेन ट्यूमर से बचने के लिए विटामिन C युक्त आहार का सेवन करें (Prevention of Brain Tumor)
ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) से पीड़ित लोगों को अपनी डाइट में ज़्यादा से ज़्यादा विटामिन C वाले आहार शामिल करने चाहिए। विटामिन C दिमाग में मौजूद कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने का काम करता है। यही वजह है कि विटामिन C ब्रेन ट्यूमर में फायदेमंद है।
7. ब्रेन ट्यूमर से बचने के लिए भरपूर नींद और जंक फूड से दूरी है जरूरी
भरपूर नींद न लेने और ज्यादा देर तक जागने से भी ब्रेन ट्यूमर की समस्या (Brain Tumor) बढ़ती है। नींद की कमी से (Sleeping Disorder) नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है, जिससे दिमाग में कैंसर की कोशिकाओं का जन्म होता है। ऐसे में रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें।
ब्रेन ट्यूमर से बचने (Brain Tumor) के लिए डिब्बाबंद, प्रोसेस्ड और जंक फूड से दूरी बनाएं। इससे न केवल ब्रेन ट्यूमर का खतरा होता है, बल्कि अन्य कई कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है।
बार-बार चक्कर आते हैं | सिर घूमना | चक्कर आने के कारण |
डिस्क्लेमर
इस लेख में World Brain Tumor Day 2021 पर आपको ब्रेन ट्यूमर के संकेत और ब्रेन ट्यूमर से बचाव के उपाय की साधारण जानकारी दी गई है। यह किसी भी प्रकार से योग्य चिकित्सक का विकल्प नहीं है। किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर से तुरंत परामर्श करें। घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श और दवाईयां मंगवाने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें या कॉल करें 781-681-11-11 पर।
ये भी पढ़ें
ब्रेन स्ट्रोक क्या होता है?, लक्षण और उपचार | What is Brain Stroke in Hindi
Epileptic Seizure Symptoms in Hindi: मिर्गी (दौरे) के लक्षण, मिर्गी का दौरा आने पर क्या करें
मेटास्टैटिक कैंसर लक्षण, कारण और इलाज
What is Neurological Disorder : न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर क्या है? जानें इसका घरेलू
Alzheimer: भूलने की बीमारी अल्जाइमर और डिमेंशिया से जुड़े 5 मिथक और उनका सच