fbpx

Corona Virus Symptoms: कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के तुरंत बाद ना करवाएं सीटी स्कैन

Corona Virus Symptoms: कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के तुरंत बाद ना करवाएं सीटी स्कैन

जैसा कि आप सभी जानते है कोरोना बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। इसलिए आज हम आपको इस बीमारी की साइकिल के बारे में, लक्षण (Corona Virus Symptoms) दिखने के बाद कब क्या करना चाहिए कब क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे में बताएंगे।

Corona Virus Symptoms: 6 मिनट पैदल चलें और ऑक्सीजन लेवल जांचें

कोरोना के शुरूआती लक्षण (Corona Virus Symptoms) बहुत ही हल्के बुखार से होता है। यह बुखार थोड़े से शरीर में दर्द के साथ आता है। यह इतना मामूली होता है कि इसे हम ठंडा पानी पीने, कूलर की हवा लगने, या दही खाने के कारण होने वाला बुखार समझ लेते है। यह बुखार एक-दो दिन से रहकर 10 दिनों तक लगातार रह सकता है। बुखार के साथ आपको खांसी, गला-खराब जैसे लक्षण भी दिख सकते है।

किसी-किसी में दस्त, सूंघने की शक्ति या स्वाद ना ले पाना जैसे लक्षण (Corona Virus Symptoms) भी दिख सकते है। इस बार के नए वैरिएंट में जुकाम देखने को भी मिल रहा है।

अक्सर ऐसा देखा गया है कि एक-दो दिन बुखार होने के बाद रोगी खुदको स्वस्थ महसूस करने लगते है लेकिन 5 दिन बाद वायरस फेफड़े में चला जाता है और साथ में निमोनिया की शुरुआत होने लगती है। इसके बाद खांसी बढ़ना, छाती में दर्द होना और चलने में सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

बुखार आने के पहले दिन की तारीख को किसी कागज़ में नोट करें क्योंकि आगे इसी के हिसाब से डॉक्टर आपको ट्रीट करते है।

लक्षण (Corona Virus Symptoms) आने के बाद 6 मिनट तक वॉक टेस्ट करें। इसके लिए आराम से बैठकर अपनी बीच की बड़ी अंगुली में पल्स ऑक्सीमीटर लगाएं। इसे अंगुली पर कम से कम एक मिनट लगाएं और ऑक्सीजन चेक करें। देखें कि वह 95 से ऊपर है या नहीं। उसके बाद 6 मिनट तक सामान्य गति से पैदल चलें और फिर अपना ऑक्सीजन का स्तर देखें। अगर आपके ऑक्सीजन का स्तर 95 से नीचे है तो आपके फेफड़ों में तकलीफ है। तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाएं। ऐसा रोजाना 14 दिन तक करते रहें।

corona virus tests

                                                                             corona virus tests

बुखार आने के 48 घंटे बाद सीबीसी जांच करवाएं:

यह टेस्ट वायरस (Corona Virus Symptoms) के संक्रमण और उसकी गंभीरता का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह कई बार सामान्य भी आ सकती है।

सीआरपी व डी डाइमर: ये दोनों जांचें कोरोना की तीव्रता और थक्का बनाने की प्रवृत्ति को बताती है, इसे लक्षण (Corona Virus Symptoms) के 5-6 दिन पर कराएं तो इलाज में बदलाव किया जा सकता है।

एचआर सीटी स्कैन: यह सबसे महत्वपूर्ण है, जिसे लक्षण के 5 दिन बाद करवाना चाहिए। कई रोगी लक्षण के शुरूआती दौर में टेस्ट करवा लेते हैं, जिससे बीमारी का पता नहीं लगता।

डिस्क्लेमर

कोविड-19 (Covid-19) या स्वास्थ्य संबंधी लेटेस्ट अपडेट, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रमाणित सेहत की जानकारी , घर बैठे एक्सपर्ट डॉक्टर से परामर्श लेने और दवाईयां मंगवाने के लिए डाउनलोड करें आयु ऐपआयु ऐप पर प्रत्येक बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर 24×7 उपलब्ध रहते हैं। जिनसे आप कभी भी और कहीं भी परामर्श कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए कॉल करें 781-681-11-11 पर। 

ये भी पढ़ें:

Covid-19: रिसर्चर्स का दावा, CT Scan है ज्यादा कारगर

Corona Brief News: स्पुत्निक-5 के बाद रूस ने बनाई दूसरी कोरोना वैक्सीन, नई स्टडी में दावा !

कोरोना वायरस क्या है ? जानें कोरोना वायरस के लक्षण?

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )