fbpx

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जंग लड़ चुके इरफान खान नहीं रहे, क्या होता है Neuroendocrine Tumor

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जंग लड़ चुके इरफान खान नहीं रहे, क्या होता है Neuroendocrine Tumor

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, बहुत ही घातक बीमारी है। शरीर में जब तक इस बीमारी के बारे में पता चलता है, यह घातक रुप ले लेती है। हालांकि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कोई ला इलाज़ बीमारी नहीं है परन्तु भयानक जरूर है। साल 2018 में मशहूर अभिनेता इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के लिए विदेश गए थे। खबरों के मुताबिक मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में पेट की बीमारी (Colon infection) से जूझ रहे मशहूर एक्टर इरफान खान ने अंतिम सांस ली। इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित होने का खुलासा एक ट्वीट के जरिए किया। जानिए क्या है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, इसके कारण, लक्षण और इलाज (Neuroendocrine Tumor: Causes, Symptoms & Treatments)

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर क्या होता है? (What Is Neuroendocrine Tumor)

एनएचएस डॉट यूके के मुताबिक़, ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ एक दुर्लभ किस्म का ट्यूमर होता है जो शरीर में कई अंगों में भी विकसित हो सकता है, हालांकि मरीज़ों की संख्या बताती है कि ये ट्यूमर सबसे ज़्यादा आँतों में होता है।

इसका सबसे शुरुआती असर उन ब्लड सेल्स पर होता है जो ख़ून में हार्मोन छोड़ते हैं। ये बीमारी कई बार बहुत धीमी रफ़्तार से बढ़ती है, लेकिन हर मामले में ऐसा हो, ये ज़रूरी नहीं है।

क्या होते हैं न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के लक्षण  (Neuroendocrine Tumors (NETs): Symptoms)

  • पसीने के बिना चेहरे या गर्दन में फ्लशिंग (लालिमा, गर्मी)
  • डायरिया, रात में भी
  • सांस की तकलीफ
  • तेजी से दिल की धड़कन
  • उच्च रक्तचाप
  • थकान
  • कमजोरी
  • पेट में दर्द, ऐंठन, 
  • हमेशा पेट भरा भरा लगना 
  • बिना वजह तेजी से वजन बढ़ना या घटना 
  • खांसी
  • पैरों और टखनों में सूजन
  • त्वचा के घाव, त्वचा के पतले पैच, पतली त्वचा
  • उच्च रक्त शर्करा का स्तर 
  • लगातार पेशाब

क्या है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज़

ट्यूमर किस स्टेज में है, वो शरीर में किस हिस्से में है और मरीज़ की सेहत कैसी है। इन सबके आधार पर ही ये तय होता है कि मरीज़ का इलाज कैसे किया जाएगा। 

सर्जरी के ज़रिए इसे निकाला जा सकता है, लेकिन ज़्यादातर मामलों में सर्जरी का इस्तेमाल बीमारी पर काबू करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा मरीज़ को ऐसी दवाएँ दी जाती हैं जिससे कि शरीर कम मात्रा में हार्मोन छोड़े।

COLON इंफेक्शन से बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन, जानिए ! कितना खतरनाक है COLON INFECTION

आयु है आपका सहायक

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आज विश्व टेलीमेडिसिन को अपना रहा है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी आमजन से टेलीमेडिसिन को अपनाने की बात कही है। किसी भी सामान्य बीमारी में आप विशेषज्ञ डॉक्टरों से घर बैठे आयु ऐप के माध्यम से परामर्श कर सकते हैं। इसके अलावा आयु ऐप पर डॉक्टरों द्वारा प्रमाणित स्वास्थ संबंधी तमाम अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। आयु ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (1)
  • comment-avatar
    Arvind Bhagatwala 5 years

    Really Medical sciences r failed in cancer disease all doctors r doing experiment with t operation chemotherapy or radiation by this way earning money n results is Zero.In Aurved lot of solutions in medicine but patients has keep patient in this disease. This is my personal experienced.Hariom

  • Disqus (0 )