Allergy: एलर्जी क्या है, एलर्जी का पता कैसे लगाएं? How to find allergy

Allergy: एलर्जी कोई बीमारी या रोग नहीं है, यह तब होती है जब हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम किसी चीज को लेकर संवेदनशील हो जाता है, जैसे- धूल के कण, धूप, ठंड इन सब स्थितियों में शरीर अलग तरह से रिएक्ट करने लगता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, एलर्जी तब होती है जब एलर्जेन (यानि जिन चीजों के प्रति हमारा शरीर संवेदनशील है) सांस के द्वारा, निगलने से, इजेक्शन से या फिर आंखों और त्वचा के द्वारा हमारे शरीर के संपर्क में आते हैं।
1. एलर्जी क्या है? (What is Allergy)
एलर्जी प्रतिरक्षा प्रणाली का बहुत ही संवेदशील विकार है, जो आम तौर पर किसी विशेष भोजन, कपड़े या ड्रग्स आदि जैसे पदार्थों के खिलाफ अपना रिएक्शन देती है। एलर्जी (Allergy) की समस्या तब होती है, जब शरीर किसी बाहरी चीज के खिलाफ प्रतिक्रिया करता है। एलर्जी सबको अलग-अलग चीजों से हो सकती है। किसी को फूलों (Flowers), मिट्टी (Soil) और पालतू जानवर आदि। इसके (Allergy) के सबसे सामान्य लक्षण होते हैं त्वचा पर दाने या फुंसियां होना या मुंह पर सूजन आ जाना, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत होना आदि।
2. एलर्जी किस प्रकार उत्पन्न होती है? (How do allergies arise?)
शरीर की रक्षा के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली एंटीबॉडी उत्पन्न करती है। एंटीबॉडी शरीर की ऊर्जा कोशिकाओं को प्रेरित करती है कि वे रक्त में विभिन्न रसायनों को जारी करें। इन रसायनों में से एक है हिस्टामिन। हिस्टामिन आंख, नाक, गले, फेफड़ों, त्वचा या पाचन मार्ग पर कार्य करता है और एलर्जी संबंधी प्रतिक्रिया के लक्षण उत्पन्न करता है। जब शरीर एलर्जी पैदा करने वाली चीज अर्थात एलर्जन के विरुद्ध एंटीबॉडी का निर्माण कर लेता है, तो एंटीबॉडी उस चीज को पहचान जाती है। उसके बाद शरीर हिस्टामिन को रक्त में जारी कर देता है, जिससे एलर्जी के लक्षण दिखने लगते हैं।
3. क्या हैं एलर्जी के लक्षण (What are the symptoms of Allergy?)
– उल्टी और दस्त की समस्या होना।
– भूख न लगना।
– मुंह, गला, आंख, त्वचा में खुजली होना।
– पेट में दर्द और मरोड़ होना।
– रक्त का दबाव कम हो जाना।
4. क्या कहते हैं आंकड़े
-25% भारत की जनसंख्या एलर्जी से पीड़ित है और इनमें से पांच प्रतिशत लोगों की एलर्जी अस्थमा में बदल जाती है।
– 60% गर्मियों में होने वाले अस्थमा अटैक पर्यावरण में उपस्थित एलर्जन और इरिटेन्ट के कारण होते हैं। जैसे धुआं, पराग कण, पशुओं की मृत त्वचा आदि।
– 50% होता है बच्चों के एलर्जी की चपेट में आने का खतरा, अगर माता-पिता दोनों में से किसी एक को एलर्जी है।
– 75% तक बढ़ जाती है ऐसे बच्चों के एलर्जी की चपेट (Allergy risk) में आने की आशंका, जिनके माता-पिता दोनों एलर्जी के शिकार होते हैं।
5. क्या एलर्जी सामान्य है ?
एलर्जी बेहद सामान्य है। दुनिया में 50 फीसदी लोगों को अपने जीवन में कभी ना कभी एलर्जी हुई है जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं। बढ़ते प्रदूषण से साथ साथ एलर्जी के मामलों में भी इजाफा हो रहा है लेकिन सफाई पर बहुत ज्यादा जोर भी हमारे इम्यून सिस्टम को एंटीजेंस और बाहरी तत्वों के खिलाफ खड़ा कर रहा है। नतीजतन हमारा इम्यून सिस्टम हर अनजाने तत्व के खिलाफ उठ खड़ा होता है चाहे वह प्राकृतिक हो या हानिकारकहो।
एलर्जी और इसके दुष्परिणाम काफी महंगे साबित होते हैं।
अमूमन साल में करीब 18 अरब डॉलर एलर्जी के इलाज (Allergy treatment) पर खर्च होते हैं। अमेरिका की अस्थमा और एलर्जी फाउंडेशन एलर्जी को छठी गंभीर बीमारी मानते हैं। इसलिए एलर्जी के लक्षणों की जांच करना जरूरी है। आप आयु ऐप के माध्यम से किसी भी बीमारी के लक्षणों का पता लगाकर उसे बढ़ने से रोक सकते हैं। अपने फोन में आयु ऐप जरूर रखें।
6. एलर्जी के मुख्य कारण (Causes of Allergy)
एलर्जी जो कि जानलेवा भी साबित हो सकती है कई मामलों मे साधारण भी साबित होती है। एलर्जी के मुख्य कारणों में नमी वाली जगहों पर फंगस या फफूंदी जमा बढ़ना, धूल के कण, घास और पेड़ों के परागकण, पालतू जानवारों के बालों से उठे कण और भोजन से जुड़ी एलर्जी शामिल हैं। वहीं, त्वचा से जुड़ी एलर्जी लेटेक्स, निकल, रबर और बालों के रंग के संपर्क में आने से हो सकती है। वहीं, दूसरी एलर्जी का कारण मधुमक्खी या अन्य किसी कीट के काटने, दवाईयों का सेवन भी हो सकता है।
7. एलर्जी का पता कैसे लगाएं ? (How to find Allergy)
एलर्जी का पता लगाना उतना ही आसान है जितना इसके कारणों को खोजना मुश्किल. त्वजा या एलर्जेन जांच से चंद मिनटों में एलर्जी (Allergy) का पता लगाया जा सकता है. एलर्जिक की मौजूदगी से जलन, चुभन और सूजन पैदा करती है. सामान्य एलर्जी के लिए पैच टेस्टिंग, खून की जांच सहित आवश्यकतानुसार कई तरह की जांच कराई जा सकती है
8. एलर्जी का उपचार (Allergy treatment)
बचाव ही एलर्जी सबसे बेहतर उपचार है। जिस भी कारक और कारण से एलर्जी (Allergy) होती है उससे खुद को दूर रखें। उदाहरण के तौर पर डस्ट से बचने के लिए घर को साफ रखें, खिड़कियां बंद रखें, बंद घर आपको एलर्जी से बचाए रखने में मदद करेगा।
डिस्क्लेमर
इस लेख में एलर्जी क्या है (What is Allergy), एलर्जी का पता कैसे लगाएं? (How to find Allergy) की जानकारी दी गई है। यह केवल सामान्य जानकारी है। यह किसी भी प्रकार से योग्य चिकित्सक की सलाह का विकल्प नहीं हो सकता है। इसलिए किसी भी स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत घर बैठे आयु ऐप पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श करें और दवाईयां मंगवाएं। किसी भी बीमारी को बड़ा खतरा बनने से रोकें। डाउनलोड आयु ऐप।
ये भी पढ़ें
⚫ स्किन एलर्जी से बचने के घरेलू उपाय
⚫ पीनट एलर्जी के लक्षण और उपचार | Peanut Allergy Treatment in Hindi and Symptoms
⚫ आंखों की एलर्जी का घरेलू उपाय जानें
⚫ Food Allergy: फूड एलर्जी क्या है, जानें इसके लक्षण और कारण
⚫ एलर्जी के लक्षण और इसका इलाज | Daily Health Tips | Aayu App
⚫ एलर्जी अस्थमा के लक्षण, अस्थमा में क्या नहीं खाना चाहिए?