fbpx

क्या है आयु कार्ड (AAYU CARD)? साल भर अपने परिवार का फ्री में इलाज़ करवाएँ । Aayu App

क्या है आयु कार्ड (AAYU CARD)? साल भर अपने परिवार का फ्री में इलाज़ करवाएँ । Aayu App

आयु कार्ड (AAYU CARD) एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है जिससे आप साल भर पूरे परिवार का घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से फ्री ई-परामर्श करवा सकते हैं। इसका इस्तेमाल सिर्फ आयु ऐप या नजदीकी मेडिकल स्टोर जो सेहत साथी ऐप पर रजिस्टर्ड है से ही कर सकते हैं।

1. आयु कार्ड के फायदे (Benefits of Aayu Card)

  1.  घर बैठे फोन पर स्पेशलिस्ट (विशेषज्ञ) डॉक्टरों से सही सलाह और फॉलो-अप (Online Doctor Consultation) ले सकते हैं।
  2.  सामान्य से 10 गुना कम खर्च में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से सलाह। (Online Doctor at home)
  3.  अस्पताल आने जाने के खर्चों में बचत।
  4.  आप एक आयु कार्ड (Aayu Card) अपने पूरे परिवार के लिए उपयोग (Free Health facilities) कर सकते हैं।
  5.  इससे आप तकरीबन 40,000 रूपये से अधिक की बचत कर सकते हैं।

2. आयु कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से आयु ऐप डाउनलोड करना होगा, अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर भी परामर्श बनवा सकते हैं। आयु ऐप पर 5000 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर्स उपलब्ध हैं जिनसे आप किसी भी स्वास्थ्य परेशानी के लिए घर बैठे सलाह ले सकते हैं और फॉलो अप कर सकते हैं। 

अगर आपके पास आयु कार्ड है तो आपका ई-परामर्श और डॉक्टर से फॉलो अप एकदम फ्री होगा। 

3. आयु कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Aayu Card)

आयु कार्ड 3 प्रकार के होते हैं। 

25 ई-परामर्श वाला आयु कार्ड पूरे परिवार के लिए पर्याप्त है, क्योंकि इससे आप साल भर में 25 बार फ्री में डॉक्टर से सलाह और फॉलो अप ले सकते हैं। 

Aayu card For online consultation

Aayu card For online consultation

4. कैसे बनवाएं आयु कार्ड (AAYU Card) ?

आयु ऐप (AAYU App) से: अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप गूगल प्ले स्टोर से आयु ऐप डाउनलोड करके भी आयु कार्ड बनवा सकते हैं। 

कॉल करके: आप हमारे टोल फ्री नंबर 781-681-1111 पर कॉल करके भी आयु कार्ड बनवा सकते हैं।

नजदीकी मेडिकल स्टोर से: आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर भी आयु कार्ड बनवा सकते हैं।

 

आयु कार्ड से परिवार के स्वास्थ्य का ख़्याल रखने के लिए अभी आयु ऐप डाऊनलोड करें

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (2)
  • comment-avatar
    Pankaj Kumar 4 years

    Sar Mujhe Kafi Samay se a d Karen aur khatte ulti Aati Hai lagbhag do Sal se aur aaj Khatti ulti ke sath Halka Sa bleeding bhi hua Sar main 2 Sal pahle a endoscopic jaanch bhi karvai thi the Lucknow mein doctor Manish Tandon ke yahan Sar report to normal tha lekin Koi Vishesh fayda Nahin hua Sar Jalan bhi Hota Hai Dhaka Re bhi Aate Hain

  • comment-avatar

    6 mahine se dikkat aa rahi hai dhundla dhundla Dikhai deta hai

  • Disqus (0 )