दाद कारण , प्रकार और घरेलू उपाय

“अगर आपको दाद की समस्या है तो आप दिन में चार बार नींबू का रस लगाएँ इससे आपको आराम मिलेगा। “
If you have suffering from ringworm, you should apply lemon juice four times a day to get relief.
Health Tip for Aayu App
दाद एक गंभीर चर्म रोग होता है. इसे रिंगवर्म (Ringworm) के नाम से भी जाना जाता है. इस रोग में त्वचा पर लाल रंग के गोल निशान दिखाई देते हैं जिनका आकार रिंग की तरह होता है. यदि समय से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह त्वचा पर अपनी जड़ें जमा लेता है और कितना भी एंटी फ़ंगल क्रीम लगाएं, ठीक होने के कुछ दिन के बाद पुन: हो जाता है. यह गुप्तांगों के आस-पास में तेजी से फैलता है.
दाद क्या है | What is Ringworm in Hindi
रिंगवर्म एक तरह का चर्म रोग है, जिसे डर्माटोफायोटासिस या टिनिया भी कहा जाता है. यह एक संक्रमण है, जो फंगस के कारण होता है. आमतौर पर दाद तीन तरह की फंगस के कारण होता है.
1.ट्राइकोफिटन
2.माइक्रोस्पोरम
3.एपिडर्मोफिटन

दाद के प्रकार | Types of Ringworm in Hindi
- हाथ पर होने वाले रिंगवर्म को टिनिया कहा जाता है.
- पैर में होने वाले रिंगवर्म को टिनिया पेडिस या एथलीट फुट कहा जाता है.
- स्कैल्प पर होने वाला रिंगवर्म टिनिया कैपिटिस कहलाता है.
- चेहरे पर रिंगवर्म को टिनिया फाचेई कहा जाता है.
- दाढ़ी के पास होने वाले रिंगवर्म को टिनिया बारबाई कहा जाता है.
- पीठ, छाती व जांघ जैसी जगहों पर होने वाले रिंगवर्म को टिनिया कॉर्पोरिस कहा जाता है.
- उंगली पर होने वाले रिंगवर्म को टिनिया अंगियम कहा जाता है.
- जननांगों में होने वाले रिंगवर्म को टिनिया क्रुरिस कहा जाता है.
दाद के कारण | Causes of Ringworm in Hindi
- किसी संक्रमित व्यक्ति, जीव, पानी या भोजन के संपर्क में आने से.
- रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से.
- ज्यादा गर्म या आर्द्र जलवायु में रहने से.
दाद के लक्षण | Ringworm Symptoms
- त्वचा का रंग लाल होना.
- स्किन पर जलन और खुजली होना.
- लाल रंग के दाने गोल आकार में फैलने लगना.
दाद से बचाव के घरेलू उपाय
- रिंगवर्म पर अनार के पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है.
- रिंगवर्म को खुजला कर दिन में चार बार नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो सकता हैं.
- केले के गुदे में नींबू का रस मिलाकर लगाने से रिंगवर्म ठीक हो सकता है.
- चर्म रोग में रोज बथुआ उबालकर निचोड़कर इसका रस पीएं और सब्जी खाएं.
- कच्चे आलू का रस पीएं इससे दाद ठीक हो सकता है.
- नींबू के रस में सूखे सिंघाड़े को घिस कर लगाएं. पहले तो कुछ जलन होगी फिर ठंडक मिल जाएगी.
- तीन बार दिन में एक बार रात को सोते समय हल्दी का लेप करते रहने से दाद ठीक हो जाता है.
- दाद होने पर गर्म पानी में अजवाइन पीसकर लेप को लगाने से दाद बढ़ नहीं पाता है.
- अजवाइन को पानी में मिलाकर रिंगवर्म को धोने से राहत मिलता है.
- नीम के पत्ती को दही के साथ पीसकर लगाने से दाद खत्म हो सकता है.
नोट- अगर आप रिंगवर्म से परेशान है तो सबसे पहले स्किन के डॉक्टर से सलाह लें, बिना डॉक्टर के सलाह के घरेलू उपचार ना करें. घरेलू उपचार से सिर्फ कुछ समय के लिए इस समस्या से आपको अराम मिल सकता है.
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा आयु ऐप (AAYU App) पर डॉक्टर से संपर्क करें.
फ्री हैल्थ टिप्स अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी आयु ऐप डाऊनलोड करें । क्लिक करें