Ways to get Rid of Mosquitoes: बरसात में पैदा होने वाले मच्छरों से बचने के उपाय
बरसात के मौसम में बीमारियाँ सबसे ज्यादा फैलती है क्योंकि इस मौसम में नमी ज्यादा होती है। इस मौसम में पैदा होने वाले मच्छरों की वजह से कई तरह की बीमारियाँ फैलती है। आइये आपको यहाँ बताते है बरसात में मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियाँ और मच्छरों से बचने के उपाय।
मच्छरों से होने वाली बीमारियां: Diseases caused by mosquitoes
मलेरिया: मलेरिया बरसात में आमतौर पर होने वाली बिमारियों में से एक है जो जल के जमने से होने वाले मच्छरों से फैलती है। इससे बचने के लिए आप अपने आसपास पानी जमा ना होने दें।
डेंगू: डेंगू के मच्छर साफ पानी में होते है। इससे बचने के लिए मच्छरों से बचकर रहें और घर से निकलने से पहले अपने शरीर को ढंककर रखें।
डायरिया: डायरिया जीवाणुओं के संक्रमण से होता है। इसमें पेट में मरोड़ उठने के साथ दस्त होने लगता है। इसके होने की मुख्य वजह प्रदूषित पानी और खाद्य पदार्थों का सेवन है। इससे बचने के लिए खाद्य पदार्थों को ढंककर रखें, पानी को उबालें और छानें और हाथ धोने के बाद ही कुछ भी लें।
हैजा: यह रोग दूषित भोजन व पेय पदार्थों के कारण होता है। इस बिमारी के मुख्य लक्षण पेट में ऐंठन और उल्टी दस्त है। जिसके परिणामस्वरूप शरीर में पानी की कमी और मिनरल्स की कमी हो जाती है। इससे बचने के लिए खान-पान संबंधी साफ-सफाई का ध्यान रखें।
चिकनगुनिया: चिकनगुनिया मच्छरों से फैलने वाला बुखार है। इसका संक्रमण मरीज के शरीर के जोड़ों पर होता है। इससे बचने के लिए जल से बचने से बचें।
आइये अब आपको बताते है मच्छरों से बचने के उपाय।
मच्छरों से बचने के उपाय: Ways to get rid of mosquitoes
सुगंधित तेल का स्प्रे करें: सुगंधित तेल मच्छरों से बचने के उपाय (Ways to get rid of mosquitoes) में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप बरसात में होने वाले मच्छरों से बचना चाहते है तो आप सुगंधित तेल और किटाणु नाशक तेल का इस्तेमाल करें। इससे मच्छर दूर रहते है क्योंकि मच्छरों को तेज गंध पसंद नहीं होती।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक बोतल में थोड़ा-सा पानी और सुगंधित तेल मिलाएँ। इससे एक स्प्रे तैयार हो जाएगा। इसे आप मच्छरों के आने पर इस्तेमाल कर सकते है।
नींबू और लौंग एक करें इस्तेमाल: मच्छरों से बचने के उपाय में नींबू और लौंग का इस्तेमाल भी शामिल है। बरसात के मच्छरों को दूर करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि मच्छरों को खट्टे फल पसंद नहीं होते।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक नींबू को दो टुकड़ों में काटें। फिर इसके गुदे के बीच में जितनी लौंग जाएँ डालें। इसके बाद नींबू को एक प्लेट में रखकर सोने वाले कमरे या घर के किसी कोने में रखें। इससे घर में नींबू और लौंग की खुशबु आ जाएगी जिससे मच्छर दूर भाग जाएंगे।
हर्ब स्मोक का करें इस्तेमाल: पर्यावरण में कई तरह के हर्ब है जिनका धुआ मछ्छरों से निजात दिलाता है।
कैसे करें इस्तेमाल: गार्डन में जहाँ बैठें वहाँ हर्ब्स को जलाकर रखें।
कपूर का इस्तेमाल करें: मच्छरों से बचने के उपाय में आप कपूर का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी बिमारियों और मच्छर से बचते है।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक कटोरे में थोड़ा पानी लेकर कपूर के कुछ टुकड़ें डालें और कमरे के कोने में रखें। कुछ देर बाद कपूर से उठने वाली गंध मच्छरों को कमरे से बाहर निकालेगी।
डिस्क्लेमर:
इस लेख में आपने मानसून के मौसम में होने वाली बीमारियां और मच्छरों से बचने के उपाय के बारे में जाना। इस मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में अधिक जानकारी जानकारी और उपचार के लिए घर बैठे जनरल फिजिशियन से परामर्श करें। किसी भी बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करने और दवाईयां मंगवाने के लिए अभी आयु ऐप डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:
मानसून में कैसे रखें खुद को एनर्जेटिक, और बारिश में क्या खाएं क्या नहीं
बारिश के मौसम में ऐसे करें स्किन की देखभाल
बरसात के मौसम में कैसे रखें खुद को स्वस्थ
Dengue और Malaria ही नहीं, ये बीमारी भी मानसून में हो जाती है सक्रिय
Monsoon Disease: मानसून के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनका इलाज, जानें