fbpx

एलर्जी के लक्षण और इसका इलाज | Daily Health Tips | Aayu App

एलर्जी के लक्षण और इसका इलाज | Daily Health Tips | Aayu App

त्वचा में खुजली होने का कारण एलर्जी भी हो सकती है। आप त्वचा में खुजली वाली जगह नारियल का तेल और कपूर के मिश्रण को लगा सकते है।

If you have itchness on your skin then that might be the reason of allergy. You can apply coconut oil mixed with camphor in itchness area.

Health Tips for Aayu App

एलर्जी नाक, गले, कान, फेफड़ों और त्वचा को प्रभावित करती है। एलर्जी होने पर नाक बहने, त्वचा में खुजली, आंखों से पानी आने, त्वचा पर रेशेज पड़ने जैसी समस्याएं हो सकती है।

एलर्जी वह स्थिति है, जिसमें हमारा प्रतिरक्षा तंत्र काफी संवेदनशील हो जाता है और शारीरिक प्रतिक्रिया उत्पन्न करता है। यह रोग का रूप ले लेती है। 

एलर्जी के लक्षण:

एलर्जी में जुकाम जैसे लक्षण पाए जाते है। इसमें नाक का बहना, गले में खराश, आंखों से पानी आना, त्वचा पर दाने आना आदि लक्षण दिखते है। कई लोगों में पेचिश और दस्त की समस्या भी देखी जाती है और दिल की धड़कन भी असंतुलित हो सकती है।

एलर्जी का उपचार:

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर एलर्जी से लड़ा जा सकता है। हल्दी, नीम, तुलसी, काली मिर्च, लौंग, अदरक और अन्य घरेलू चीज़ें स्वास्थ्यप्रद होती है। इनका नियमित इस्तेमाल होना चाहिए। इन मसालों को भोजन में शामिल करें। इनके उपयोग का सबसे अच्छा तरीका है। च्यवनप्राश, आंवला आदि का सेवन करें, जो शरीर में आयरन, कैल्शियम और अन्य विटामिनों की कमी को पूरा करते हैं।

एलर्जी के प्रकार:

  • त्वचा से एलर्जी: त्वचा की एलर्जी में खुजली होना, बार-बार त्वचा का संक्रमण, शरीर के जोड़ों वाले भागों पर असर होना, त्वचा पर पपड़ी का जमना, हाथ या पैर में खुजली होना
  • दवाओं से एलर्जी: दवाओं से एलर्जी के प्रभाव का दायरा काफी बड़ा है। हर व्यक्ति के शरीर पर इसके अलग-अलग असर देखने को मिल सकता है। किसी व्यक्ति के शरीर पर चकत्ते और खुजली हो सकती है, वहीं दूसरे को कोई दिक्कत ना हो ऐसा भी संभव है।

एलर्जी को दूर करने के घरेलू उपचार:

  • एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।
  • खारिश (खुजली) के समय नारियल तेल में कपूर मिलाकर त्वचा पर लगाएं।
  • गाजर, चुकंदर और खीरे का जूस पीने से एलर्जी में राहत मिलती है। नीम के पत्तों को रात में पानी में भिगो दें व सुबह पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं।
  • पानी खूब पिएं। सुबह गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से विटामिन-सी मिलता है, जो पुरानी एलर्जी को धीरे-धीरे दूर करता है। नाक की एलर्जी बार-बार होती है तो सवेरे खाली पेट दो चम्मच आंवले का रस, एक चम्मच गिलोय का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर हर रोज लें।
  • फलों के जूस अथवा पानी में पांच-छह बूंद अरंडी का तेल मिलाकर पिएं।
  • रात में जल्दी भोजन करें।
  • अधिक तला-भुना व मसालेदार भोजन खाने से बचें।
  • त्वचा से जुड़ी एलर्जी में तुलसी, लौंग, कपूर व धनिए को बराबर मात्रा में लेकर पाउडर बना लें। दिन में दो बार आधा चम्मच गुनगुने पानी के साथ लें। 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा आयु ऐप (AAYU App) पर डॉक्टर से संपर्क करें.

फ्री हैल्थ टिप्स अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी आयु ऐप डाऊनलोड करें क्लिक करें  

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )