Quiz of the week: खेलें आयु का संड़े क्विज़ और परखें डिहाइड्रेशन पर अपनी जानकारी
डिहाइड्रेशन शरीर में पानी की कमी के कारण होने वाली समस्या है। अधिकतर लोग शरीर में पानी की समस्या को हल्के में लेते हैं। लेकिन आपसे हमारी रिक्वेस्ट है कि शरीर में पानी की कमी को हल्के में ना लें। ये आपको कई गंभीर बीमारियों की तरफ धकेल सकती है।
चिकित्सा विज्ञान के अनुसार, मानव शरीर का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा तरल है और बाकी 70 प्रतिशत में अस्थि और मज्जा शामिल है। इसीलिए कहते हैं कि मनुष्य बिना भोजन के कुछ समय जीवित रह सकता है, लेकिन बिना पानी के जीवन लगभग असंभव है।
जब शरीर में पानी की कमी के चलते होंठ सूखने लगते हैं, चेहरे की त्वचा रूखी और बेजान नज़र आने लगती है, आँखों के नीचे काले घेरे दिखाई देने लगते हैं। डिहाइड्रेशन की वजह से सीने पर हल्की जलन, पेट में एसिडिटी या असहजता हो सकती है। साथ ही मुंह से सांसों के साथ लगातार दुर्गंध आती है।
अगर डिहाइड्रेशन का सही समय पर इलाज नहीं किया गया, तो यह किसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
यदि आप या आपका कोई प्रियजन डिहाइड्रेशन (Dehydration) की समस्या से परेशान रहते हैं, तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आयु का संड़े क्विज़ खेलें। क्योंकि इसमें डिहाइड्रेशन (Dehydration) और इससे निजात पाने के संभावित तरीकों की जानकारी दी है, जो आप सभी के लिए उपयोगी साबित होगी।
आयु का संड़े क्विज हिंदी में खेलने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें- 👇
आयु का संड़े क्विज हिंदी में खेलने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें- 👇