सेहत साथी रिवॉर्डस स्कीम में 25 हजार+ रूपए जीतने का मौका
मेडकॉर्ड्स नवंबर और दिसंबर महीने के लिए नई सेहत साथी रिवॉर्ड्स स्कीम ले कर आया है। इस स्कीम के तहत सेहत साथियों को ढ़ेरों पैसे कमाने का मौका मिल रहा है। इस रिवॉर्ड को पाने के लिए सेहत साथियों को महज तीन काम करने होंगे।
1.अपने मेडिकल स्टोर से आयु कार्ड की बिक्री बढ़ानी होगी।
2.ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने आयु रेफरल कोड से आयु ऐप डाउनलोड करवाना होगा।
3.अपने क्षेत्र के लोगों का पेड ई-परामर्श करवाना होगा (पेड ई-परामर्श में मरीज़ डॉक्टर का शुल्क देते हैं)।
करें ये काम और जीतें कैश प्राइज़
सेहत साथी ज्यादा से ज्यादा लोगों का ई-परामर्श करा कर 25,000 रुपए कमा सकता है। इसके लिए सेहत साथी को रिवार्ड में दिए गए लक्ष्य को पूरा करना होगा।
- अगर आप ग्राहकों को 5 आयु कार्ड बेचते हैं या 75 ग्राहकों को अपने आयु रेफरल कोड से आयु ऐप डाउनलोड कराते हैं या 25 ई-परामर्श में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते है तो आपको 900 रुपए कैश प्राइज़ मिलेगा।
- अगर आप ग्राहकों को 10 आयु कार्ड बेचते हैं या 150 ग्राहकों को अपने आयु रेफरल कोड से आयु ऐप डाउनलोड कराते हैं या 50 ई-परामर्श में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते हैं तो आपको 1800 रुपए कैश प्राइज़ मिलेगा।
- अगर आप ग्राहकों को 20 आयु कार्ड बेचते हैं या 300 ग्राहकों को अपने आयु रेफरल कोड से आयु ऐप डाउनलोड कराते हैं या 100 ई-परामर्श में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते हैं तो आपको 4000 रुपए कैश प्राइज़ मिलेगा।
- अगर आप ग्राहकों को 30 आयु कार्ड बेचते हैं या 500 ग्राहकों को अपने आयु रेफरल कोड से आयु ऐप डाउनलोड कराते हैं या 200 ई-परामर्श में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते हैं तो आपको 17500 रुपए कैश मिलेगा।
- अगर आप ग्राहकों को 40 आयु कार्ड बेचते हैं या 800 ग्राहकों को अपने आयु रेफरल कोड से आयु ऐप डाउनलोड कराते हैं या 300 ई-परामर्श में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते हैं तो आपको 12,000 रुपए कैश मिलेगा।
- अगर आप ग्राहकों को 80 आयु कार्ड बेचते हैं या 1200 ग्राहकों को अपने आयु रेफरल कोड से आयु ऐप डाउनलोड कराते हैं या 500 ई-परामर्श में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते हैं तो आपको 25,000 रुपए कैश मिलेगा।
सेहत साथी मेडिकल कैंप रिवार्ड्स
सेहत साथी अपने क्षेत्र में कैंप लगाने पर भी कैश प्राइज़ जीत सकते हैं ।सेहत साथी मेडिकल कैंप के दौरान वह जितने ज्यादा पेड ई-परामर्श करवाते हैं तो उन्हें इस रिवार्ड स्कीम के अलग से कैश प्राइज़ मिलेगा।
जैसे :
- 30 ई-परामर्श करवाते हैं तो 450 रुपए मिलेंगे।
- 50 ई-परामर्श करवाते हैं तो 1000 रुपए मिलेंगे।
- 75 ई-परामर्श करवाते हैं तो 1800 रुपए मिलेंगे।
- 100 ई-परामर्श करवाते हैं तो 2500 रुपए मिलेंगे।
- 150 ई-परामर्श करवाते हैं तो 3600 रुपए मिलेंगे।
अपने AAYU ऐप रेफ़रल को ऐसे बढ़ाएँ
जैसे की ऊपर लिखा है की सेहत साथी रिवॉर्डस के लिए आप जितने ज़्यादा AAYU ऐप डाउनलोड करवाएँगे आपको उतना ज़्यादा कैश प्राइज़ मिलेगा । AAYU ऐप डाउनलोड और रेफेरल कोड डलवाने के लिए ये ध्यान रखें –
- ग्राहक को उनके मोबाइल फ़ोन से प्लेस्टोर खोलकर AAYU ऐप डाउनलोड करने बोलें
- ऐप डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन के दौरान जब ग्राहक अपना मोबाइल नम्बर डालते हैं उसके नीचे एक लिंक मौजूद होता है , ग्राहक को उसपर क्लिक करवाकर अपना रेफेरल QR कोड को स्कैन करवाएँ
मेडिकल स्टोर पर QR Code बोर्ड लगाने से आप अपने ग्राहकों को आसानी से AAYU ऐप डाउनलोड करवाकर अपना रेफ़रल कोड स्कैन करवा सकते हैं
अगर आप भी अपने मेडिकल स्टोर के लिए QR Code बोर्ड चाहते हैं तो हमें 7816811111 पर कॉल करें
नोट : AAYU ऐप का रेफ़रल कोड सेहत साथी ऐप पर भी मौजूद होता है। ऐप में प्रोफ़ायल सेक्शन के अंदर “आमंत्रित करें” बटन दबाएँ , आपको ग्राहकों को जो रेफेरल कोड स्कैन करवाना होता है वह दिखेगा। आप उसके इस्तेमाल से भी AAYU ऐप के रेफेरल करवा सकते हैं ।
ऐसे करें मरीज का ई-परामर्श
इस नवंबर -दिसंबर कमाएँ ढेरों रुपए
ये सेहत साथी रिवॉर्डस पूरे नवंबर और दिसंबर तक चलेंगे तो इस मौक़े का फ़ायदा उठाएँ , ज़्यादा से ज़्यादा पेड ई-परामर्श करवाएँ , AAYU ऐप डाउनलोड करवाएँ , ढेरों आयु कार्ड बेचें और कमाएँ अधिक से अधिक कैश प्राइज़।