fbpx

अब हर मेडिकल स्टोर ऑनलाइन होकर बढ़ाएगा अपनी कमाई !

अब हर मेडिकल स्टोर ऑनलाइन होकर बढ़ाएगा अपनी कमाई !

नए साल में मेडकॉर्ड्स सेहत साथियों के लिए लाया है सेहत साथी रिवॉर्ड्स की नयी स्कीम। इस स्कीम के तहत सेहत साथियों को ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन दवाइयां बेच कर को ढ़ेरों पैसे कमाने का मौका मिल रहा है। इस रिवॉर्ड को पाने के लिए सेहत साथियों को महज ये काम करना होगा।

ऑनलाइन चैट करके दवाइयां बेचें और इनाम जीतें

अधिक से अधिक ग्राहकों को सेहत साथी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चैट करके दवाइयां बेचें। जितने अधिक ग्राहक खुदके आयु ऐप की मदद से आपके सेहत साथी ऐप पर ऑनलाइन चैट करके मेडिकल पर्चा भेजेंगे और दवाइयां मंगवाएंगे , आपको उतनी ज्यादा इनाम राशि मिलेगी

refral 1 2

हर एक ग्राहक द्वारा ऑनलाइन चैट करके आपसे दवाई मंगवाने पर आपको मिलेंगे 10 रूपये।

  • जैसे ही 400 ग्राहक आपसे चैट करके और पर्चा भेजकर दवाई मंगवाते है,आपको 4000 इनाम राशि के साथ 1000 बोनस राशि मिलेगी मतलब कुल 5000 रूपये इनाम
  • जैसे ही 1000 ग्राहक आपसे चैट करके और पर्चा भेजकर दवाई मंगवाते है, आपको 10000 इनाम राशि के साथ 5000 बोनस राशि मिलेगी मतलब कुल 15000 रूपये इनाम

जितने भी ग्राहक और मरीज़ आपके मेडिकल स्टोर पर आते हैं उनके मोबाइल पर आयु ऐप डाउनलोड करवाएं और अपना रेफरल कोड डालें (डाउनलोड करवाने के तुरंत बाद अपने सेहत साथी ऐप का रेफरल कोड स्कैन करवाएं ) जितने अधिक लोग आयु ऐप डाउनलोड करके आपके रेफरल कोड को डालेंगे उतना रेफरल कैश भी आपको मिलेगा। हर आयु ऐप रेफरल डाउनलोड पर आपको मिलते हैं 10 रूपये रेफरल कैश। यह रेफरल कैश सेहत साथी रिवार्ड्स के अतिरिक्त होता है

इस जनवरी बढ़ाएं अपने मेडिकल स्टोर की कमाई !

अब सोचें नहीं बस कमाई में लग जाएँ। हर मिनट 3 – 5 आयु ऐप रेफरल डाउनलोड बहुत ही आसानी से हो जाते हैं।ग्राहकों से आयु ऐप डाउनलोड करवाएँ। जितने अधिक ग्राहक आपसे चैट करके दवाइयां मंगवाएंगे वो हमेशा के लिए आपके मेडिकल स्टोर से जुड़ जायेंगे और आप सेहत साथी रिवार्ड्स में इनाम राशि कमाएंगे।
सेहत साथी रिवार्ड्स से जुडी किसी भी जरुरी जानकारी के लिए आप हमें कॉल भी कर सकते हैं – 7816811111

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )