fbpx

Sehat Sathi reward program | देखें कौन कितना आगे

Sehat Sathi reward program | देखें कौन कितना आगे

मेडकॉर्ड्स से जुड़ें कई सेहत साथी कैश प्राइज और सोने का सिक्का जीतने वाले हैं और यह इनाम दिवाली के बाद दिया जाएगा। वहीं जो सेहत साथी इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएं है, उनके पास भी अभी 6 दिन का समय है। आयिए देखते हैं कौन से शीर्ष 10 सेहत साथी फ़िलहाल आगे चल रहे हैं , लेकिन उससे पहले यह ज़रूर पढ़ें की रेजिस्ट्रेशन और ई-परामर्श कब मान्य होते हैं :

रजिस्ट्रेशन कब मान्य होगा

1.रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको मरीज़ का डॉक्टर द्वारा लिखा गया मेडिकल रिकार्ड्स अपलोड करना होगा।

2. निम्न रिकार्ड्स अपलोड कर सकते हैं।

  • मेडिकल पर्चा (prescription)
  • लैब टेस्ट की रेपोर्ट्स
  • मेडिकल बिल

ई-परामर्श कब मान्य होगा

1.जब आप जरूरतमंद मरीज़ या उनके उनके परिवार के सही सदस्य का ई-परामर्श कर रहें हैं।

2. जिसका ई-परामर्श किया जा रहा है,उसे परामर्श के बारे में सही जानकारी देते हैं , जैसे कि डॉक्टर की फीस, कौन सा डॉक्टर और पर्चा मिलने पर बीमारी व दवा की जानकारी।

3. जब आप डॉक्टर द्वारा भेजे गए पर्च पर लिखित दवाइयां ही मरीज को देते हैं। हम अपने मरीजों का अनुभव जानने के लिए उन्हें कॉल करते है। जरूरी है कि आप सही सेवाएं दें।

गलत ई-परामर्श करने पर सेहत साथी को ये नुकसान हो सकते है

  • आपको सेहत साथी रिवार्ड्स प्रोगाम में कोई सोने का सिक्का और कैश नहीं दिया जाएगा।
  • हमारे वजह से आपको ग्राहकों के रूप में जो लाभ मिल रहा था वो मिलना बंद हो जाएगा।
  • सेहत साथी की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।

देखें कौन से सेहत साथी कितने आगे चल रहे हैं (शीर्ष १०)

sehat sathi rewards 2
sehat sathi rewards 720

अभी भी है आपके पास कैश कमाने का मौक़ा

ध्यान रहें कि आपके पास 15 हजार रूपए और सोने का सिक्का जीतने का समय अब और नजदीक आ चुका है, अब आपके पास महज 6 दिन शेष है। इसलिए पूरे ईमानदारी के साथ ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, ई-परामर्श करें और आयु कार्ड बेचें और पाएं ढ़ेंरों इनाम!!

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )