fbpx

Sehat Sathi Navratri Special Offer 2020 : मेडिकल स्टोर्स जीतेंगे आकर्षक उपहार !

Sehat Sathi Navratri Special Offer 2020 : मेडिकल स्टोर्स  जीतेंगे आकर्षक उपहार !

इस नवरात्री भारत के सारे मेडिकल स्टोर्स को मिल रहा है सेहत साथी ऐप द्वारा आकर्षक उपहार जीतने का मौका ! 16 October को मेडकॉर्डस सेहत साथी ऐप द्वारा लांच किया गया है “Sehat Sathi Navratri Special Offer 2020” जिसमे मेडिकल स्टोर चलाने वाले सभी सेहत साथियों को मौका मिलेगा जीतने का ढेरों उपहार जैसे ब्रांडेड घड़ी , हेडफोन्स , स्मार्टफोन्स , 30000 रूपये तक कॅश प्राइज के साथ बम्पर प्राइज-एक गाडी !!

मेडिकल स्टोर्स को बस अपने मेडिकल पर आये हुए सभी कस्टमर्स और जाने वाले लोगों को रेफर करना है और उनको “आयु ऐप” डाउनलोड करवाना है जिससे कस्टमर कभी भी आयु ऐप पर उस मेडिकल से दवाइयां आसानी से आर्डर कर सके। निचे दिए गए ऑफर के तहत मेडिकल स्टोर्स जितने ज्यादा कस्टमर्स को रेफर करेंगे और जोड़ेंगे उन्हें मिलेगा आकर्षक इनाम

17th Oct notification SS navratri bina button 05

यह ऑफर 26 October 2020 तक चलेगा ! अगर आप भी मेडिकल स्टोर चलाते हैं या किसी मेडिकल स्टोर को जानते हैं तो मेडिकल स्टोर को “सेहत साथी ऐप” में तुरंत रजिस्टर करें और मेडिकल को ऑनलाइन बनायें। फिर अपने कस्टमर्स को उनके मोबाइल पर “आयु ऐप” रेफर करके डाउनलोड करवाएं। सेहत साथी ऐप यहाँ से डाउनलोड करें –

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )