fbpx

मेडिकल स्टोर की आमदनी बढ़ाने के लिए आ गया है ‘स्क्रैच कार्ड एंड रिवार्ड फीचर, जल्दी जुड़ें और कमाएं मुनाफा

मेडिकल स्टोर की आमदनी बढ़ाने के लिए आ गया है ‘स्क्रैच कार्ड एंड रिवार्ड फीचर, जल्दी जुड़ें और कमाएं मुनाफा

Sehat Sathi App India’s No.1 Healthcare App-

भारत का अपना हेल्थ केयर नेटवर्क मेडकॉर्ड्स ने सेहत साथी (मेडिकल स्टोर्स) की आमदनी बढ़ाने के बेहतरीन और नए फीचर्स लांच किए हैं। जिनका इस्तेमाल करके मेडिकल स्टोर अपनी कमाई को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं।

आइए जानते हैं कैसे मेडिकल स्टोर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं?

1. ‘स्क्रैच कार्ड एंड रिवार्डसे बढ़ेगी मेडिकल स्टोर की कमाई, जानें कैसे?

नीचे दी गई सभी गतिविधियाँ (Activity) करने पर आपको स्क्रैच कार्ड मिलते हैं जिनको स्क्रैच करके आपको रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। जो कि तय कमाई के अतिरिक्त आपके खाते में जुड़ जाते हैं। प्रत्येक गतिविधि (Activity) पर एक स्क्रैच कार्ड (Scratch card) मिलता है, कार्ड स्क्रैच करने पर ये प्वाइंट्स (Reward points) में दिखाई देते हैं।

  • आयु कार्ड बेचकर, – ग्राहकों को आयु कार्ड बेचने पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। ये तीन कीमतों 1449/999/599 पर उपलब्ध है। प्रत्येक कार्ड पर 250/150/50रु. आपकी कमाई में जुड़ जाते हैं। इसके अलावा प्रत्येक कार्ड पर 1 स्क्रैच कार्ड भी मिलता है जिसे स्क्रैच करने पर जो 500 प्वाइंट्स तक आपको इनाम में मिलते हैं। ( 500 points = 100 रुपए)

  • ऐप में दवाईयों के ऑर्डर पूरा करने पर- जब ग्राहक आपको सेहत साथी ऐप पर दवाइयों और अन्य सामान का आर्डर भेजते हैं तो उन आर्डर को पूरा करने पर आपको 100 प्वाइंट्स तक का एक स्क्रैच कार्ड मिलता है यानि की 20 रु. अतिरिक्त कमाई

  • अपनी फोन नंबर लिस्ट को ऐप से जोड़कर- ऐसा करने पर आपको सिर्फ 1 बार स्क्रैच कार्ड मिलता है जो 125 प्वाइंट्स का होता है, इसके आपको 25 रु. अतिरिक्त मिलते हैं।

  • ऐप रेफर करके आप अपने सेहत साथी ऐप (Sehat Sathi App) से ग्राहकों को आयु ऐप रेफेर करते हैं और ग्राहक उस लिंक से आयु ऐप डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको 100 प्वाइंट्स तक का एक स्क्रैच कार्ड मिलता है यानि की 20 रु. अतिरिक्त कमाई

ऐसे में आप जितनी ज्यादा गतिविधि (Activity) करेगें उतने ही प्वाइंट्स आपके खाते में जुड़ जाएंगे। मानलो, स्क्रैच कार्ड (Scratch card) में आपको 500 प्वाइंट्स दिखाई देते हैं, इसका मतलब आपने 100 रुपये अतिरिक्त कमाएं हैं।(500 points = Rs.100)

Screenshot 2020 11 04 18 41 39 19 d249dc0b8d285f2c2f89de38e5060d55

2. कैसे करें स्क्रैच कार्ड में मिले प्वाइंट्स का इस्तेमाल?

  • आयु कार्ड खरीदें (कस्टमर्स को बेचने के लिए)
  • कस्टमर्स को डॉक्टर से ई-परामर्श करवाने के लिए (E-Consultation)

NOTE: ग्राहकों को आयु कार्ड बेचने, डॉक्टर से ई-परामर्श दिलाने, फॉलो-अप दिलाने आदि में इन प्वाइंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बचे प्वाइंट्स महीने के आखिरी में कैश में परिवर्तित हो कर आपके अकाउंट में जमा कर दिए जाते हैं।

 

Screenshot 2020 11 04 18 41 48 46 d249dc0b8d285f2c2f89de38e5060d55 1 1

 

3. कमाई की ये खास जानकारी (Earnings through these activities) –

यहाँ आपकी वह कमाई (Income) दिखाई जाती है, जो आयु कार्ड बेचकर, ई-परामर्श दिलाने और फॉलो-अप दिलाने पर सीधे आपको मिलती है।

आपकी कमाई ‘पेमेंट अवधि’ के अंदर आपके अकाउंट में स्वत: ही जमा हो जाती है। नीचे दी गई सारणी के अनुसार आयु कार्ड और रेफरल पर आपकी कमाई होती है। 👇

  • आयु कार्ड 1249/749/449 =  250/150/50 रुपये मेडिकल स्टोर की कमाई
  • ई-परामर्श =  50 रुपये प्रति परामर्श
  • फॉलो-अप   =  20 रुपये प्रति फॉलो-अप
Screenshot 2020 11 04 14 48 06 85 d249dc0b8d285f2c2f89de38e5060d55 3
इसे ऐसे समझें- 

अगर आप 1249 रुपये वाला आयु कार्ड बेचते हैं तो 250 रुपये आपको मिलते है, 1 कार्ड पर, ऐसे में अगर आप 1249 रुपये के दिन-भर में 10 भी कार्ड बेचते हैं तो 250×10 = 2500 रुपये आप सीधे ग्राहक से कमाते हैं।

NOTE: रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स इस कमाई के अतिरिक्त आपको मिलते हैं।

मेडिकल स्टोर्स का साथी – “सेहत साथी”

जब सारी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं, तो आपका मेडिकल क्यों नहीं? आज ही अपने मेडिकल स्टोर को ‘सेहत साथी ऐप’ पर रजिस्टर करके ऑनलाइन बनाएं। और कमाएं अतिरिक्त ईनाम। अपने इलाके के ग्राहकों से ‘ऑनलाइन दवाईयों के ऑर्डर‘ लेकर बढ़ाएं आमदनी और बनें अपने क्षेत्र के लोकप्रिय और विश्वसनीय मेडिकल स्टोर।

 
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )