fbpx

देखें सेहत साथी ऐप का नया वॉलेट

देखें सेहत साथी ऐप का नया वॉलेट

सेहत साथी (मेडिकल स्टोर जो कि मेडकॉर्ड्स से अधिकृत रुप से जुड़े हैं), उनको सुचित किया जाता है कि सेहत साथी ऐप के वॉलेट में कुछ बदलाव हुआ है। अब उसे और भी सरल कर दिया गया है ।

पहले जहां सेहत साथी वॉलेट में तीन भाग होते थे, अब नए वॉलेट में सिर्फ दो ही भाग दिखेंगे।

सेहत साथी ऐप  के पुराने वॉलेट में आपको ये तीन भाग दिखते थे।

wallet change 3

1.सर्विस वॉलेट

किसी भी मरीज का ई-कंसल्ट या फॉलो-अप कराने से पहले सेहत साथी को सर्विस वॉलेट रिचार्ज करना होता है, जो इसी में दिखाया जाता था । साथ ही , सर्विस वॉलेट में प्रत्येक ई-कंसल्ट या फॉलो-अप  ट्रांजेक्शन की जानकारी दिखाई जाती थी।

2. रिवार्ड प्वाइंट्स

इस भाग में सेहत साथी द्वारा ऐप में की गई गतिविधियों के प्वाइंट्स दिखते थे, जैसे कि:

  • मेडिकल रिकॉर्ड की इमेज अपलोड के प्वाइंट्स 
  • नए अकाउंट का रजिस्ट्रेशन के प्वाइंट्स 
  • मान्य रीविजिट के प्वाइंट्स 
  • आयु ऐप रेफरल के प्वाइंट्स 
  • मरीज़ का स्वास्थ्य व आदतें अपडेट के प्वाइंट्स 

3.कमाई

आपके द्वारा प्रत्येक ई-कंसल्ट या फॉलो-अप करवाने पर आपको मेडकॉर्ड्स द्वारा जो राशि मिलती है , वह भी इसी भाग में दिखायी जाती थी।

साथ ही आपके द्वारा किए गए सभी तरह की गतिविधियों  में पाए गए रिवार्ड प्वाइंट्स को कैश में बदलकर जो राशि बनती थी वह इस भाग में दिखाई जाती थी। 

आपके नए वॉलेट को और सरल बनाने के लिए अब उसे सिर्फ़ 2 भाग में रखा गया है

wallet changes 2

पहला भाग – “सर्विस वॉलेट” और दूसरा भाग “रिवॉर्ड्स”। नए वॉलेट में पिछले वॉलेट के दो भाग ( रिवार्ड प्वाइंट्स और कमाई)  को  जोड़कर एक भाग बना दिया गया है,  जिसका नाम “रिवॉर्ड्स” है। 

1.सर्विस वॉलेट

नए वॉलेट में सर्विस वॉलेट वाला भाग बिलकुल पुराने वॉलेट की तरह रखा गया है , जहाँ पर आपके द्वारा किए गए प्रत्येक ई-कंसल्ट या फॉलो-अप  ट्रांजेक्शन की जानकारी दिखाई जाएगी। किसी भी मरीज का ई-कंसल्ट या फॉलो-अप करवाने से पहले जब सेहत साथी सर्विस वॉलेट रिचार्ज करते हैं , वो भी यहीं दिखाया जाएगा ।

2. रिवॉर्ड्स

आपके द्वारा प्रत्येक ई-कंसल्ट या फॉलो-अप करवाने पर आपको मेडकॉर्ड्स द्वारा जो राशि मिलती है , वह अब इसी भाग में प्वाइंट्स में बदलकर दिखायी जाएगी।

साथ ही इस भाग में सेहत साथी के द्वारा की गई गतिविधियों के प्वाइंट्स भी दिखाए जाएँगे, जैसे कि:

  • मेडिकल रिकॉर्ड की इमेज अपलोड के प्वाइंट्स 
  • नए अकाउंट का रजिस्ट्रेशन के प्वाइंट्स 
  • मान्य रीविजिट के प्वाइंट्स 
  • आयु ऐप रेफरल के प्वाइंट्स 
  • मरीज़ का स्वास्थ्य व आदतें अपडेट के प्वाइंट्स 

सेहत साथी ऐप से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए आप 7816811111 पर हमारे कस्टमर केयर प्रतिनिधी से बात कर सकते है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )