fbpx

‘सेहत साथी सम्मान समारोह’

‘सेहत साथी सम्मान समारोह’

मेडिकल स्टोर सभी मौसमों में, सभी अवसरों पर और सभी त्योहारों पर हमेशा खुले रहते हैं। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए मौजूद रहते हैं।

उनके इस प्रयास को मान्यता देने के लिए, चिकित्सा इतिहास में पहली बार, कोटा केमिस्ट एसोसिएशन और मेडकॉर्ड्स ‘सेहत साथी’ ऐप 29 दिसंबर, 2019 को ‘सेहत साथी सम्मान समारोह’ का आयोजन कर रहें है।

sgn invi

समारोह में कोटा के सभी मेडिकल स्टोर्स आमंत्रित है

‘सेहत साथी सम्मान समारोह’ सभी मेडिकल स्टोर्स को हार्दिक आमंत्रित करता है।
यह कार्यक्रम कोटा के सबसे बड़े बैंक्वेट हॉल SGN गार्डन्स एंड बैंक्वेट हॉल में आयोजित होगा।

दिनांक एवं स्थान

दिनांक: 29 दिसंबर, 2019
समय: 10:30 AM- 12:30 PM
स्थान: SGN गार्डन्स एंड बैंक्वेट हॉल, कोटा

साथी सम्मान समारोह’ से जुडी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें: 7816811111

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )