fbpx

सेहत साथी कमाएंगे सोने का सिक्का और हजारों रूपए !

सेहत साथी कमाएंगे सोने का सिक्का और हजारों रूपए !

मेडकॉर्ड्स दिवाली के शुभ अवसर पर सेहत साथी के लिए सोने का सिक्का, कैश प्राइज और आकर्षक उपहार जितने का मौका दे रहा है। इन उपहारों को पाने के लिए सेहत साथी को सिर्फ तीन काम करने होंगे।

  • ज्यादा से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।  
  • अपने क्षेत्र के लोगों का ई-परामर्श करवाना होगा।
  • आयु कार्ड के उपयोगकर्ता की संख्यां को बढ़ाना होगा ।

करना होगा ये काम!

सेहत साथी ज्यादा से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन करा कर ढेरों इनाम जीत सकता है। इसके लिए सेहत साथी को कैश प्राइस में दिए गए लक्ष्य पूरा करना होता है। 

sehat sathi reward 2 3 2
  • अगर आप 20 रजिस्ट्रेशन या 10 ई-परामर्श या 1 आयु कार्ड में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते है तो आपको 151 रुपए कैश मिलेगा , जिसे आप अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं।
  • अगर आप 50 रजिस्ट्रेशन या 30 ई-परामर्श या 3 आयु कार्ड में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते है तो आपको 501 रुपए कैश मिलेगा जिसे आप अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं।
  • अगर आप 100 रजिस्ट्रेशन या 50 ई-परामर्श या 6 आयु कार्ड में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते है तो आपको 1111 रुपए कैश मिलेगा , जिसे आप अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं।  
  • अगर आप 200 रजिस्ट्रेशन या 100 ई-परामर्श या 12 आयु कार्ड में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते है तो आपको 2501 रुपए कैश मिलेगा , जिसे आप अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं।
  • अगर आप 500 रजिस्ट्रेशन या 200 ई-परामर्श या 24 आयु कार्ड में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते है तो आपको 6666 रुपए कैश मिलेगा , जिसे आप अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं।
  • अगर आप 1000 रजिस्ट्रेशन या 300 ई-परामर्श या 48 आयु कार्ड में से किसी एक लक्ष्य को भी पूरा कर लेते है तो आपको 15000 रुपए कैश मिलेगा, जिसे आप अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं।

जीते सोने का सिक्का

gold coin

दिवाली से पहले अगर आप दिए गए टारगेट्स को पूरा कर लेते है तो आपके पास सोने का सिक्का जीतने का शानदार मौका होगा.

दिवाली से पहले पूरा करें ये काम

उपर दिए गए सभी इनाम आपके द्वारा दिवाली से पहले कराए गए रजिस्ट्रेशन , ई-परामर्श, आयु कार्ड की बिक्री के आधार पर मिलेंगे. सेहत साथी जितनी जल्दी हो सके ,उतनी जल्दी अपने टारगेट्स को पूरा करें और जीतें 15000 रूपए और सोने का सिक्का!!

रजिस्ट्रेशन कब मान्य होगा

1. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको मरीज़ का डॉक्टर द्वारा लिखा गया मेडिकल पर्चा अपलोड करना होगा।

2.सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के लिए आप नीचे दिए गए रिकार्ड्स अपलोड कर सकते हैं  – 

  • मेडिकल पर्चा (prescription) 
  • चोट की तस्वीर
  • लैब टेस्ट की रेपोर्ट्स
  • मेडिकल बिल

ई-परामर्श कब मान्य होगा

1. जिस व्यक्ति का ई-परामर्श करवाना है उसका रजिस्ट्रेशन सेहत साथी ऐप पर करना होगा।

2. जिसका ई-परामर्श करना हो उसी व्यक्ति का ही पर्चा अपलोड होना चाहिए।

3. ई-परामर्श उसी व्यक्ति का हो जिसे कोई स्वास्थ्य सम्बंधित तकलीफ़ है। जाने अनजाने में किसी ऐसे व्यक्ति का ई-परामर्श मान्य नहीं होगा जिसे कोई भी तकलीफ़ नहीं है। हमारे अधिकारी हर ई-परामर्श शुरू होने पर मरीज़ को फ़ोन करके ये पुष्टि करते हैं की मरीज़ को सच में कोई तकलीफ़ है या नहीं।

4. ग़लत ई-परामर्श करवाने पर (यानी किसी भी ऐसे व्यक्ति का ई-परामर्श जिसे उसकी ज़रूरत नहीं है या उस व्यक्ति को पता नहीं है कि उसका ई-परामर्श किया जा रहा है), सेहत साथी को इसका नुक़सान उठाना पड़ सकता है। 

  • सेहत साथी की मान्यता रद्द की जाती है 
  • ऐप में सेहत साथी के वॉलेट की राशि वापस ले ली जाती है

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 9079130451

ऐसे करें नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन

ऐसे करें मरीज का ई-परामर्श

ऐसे करें रिकॉर्ड्स अपलोड

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )