fbpx

Sehat Ke Sathi: मेडिकल स्टोर की कमाईं बढ़ाने के आसान तरीके, जुड़ें सेहत साथी ऐप से

Sehat Ke Sathi: मेडिकल स्टोर की कमाईं बढ़ाने के आसान तरीके, जुड़ें सेहत साथी ऐप से

Sehat Ke Sathi: पिछले दो सालों में हेल्थ सेक्टर ने बहुत तरक्की की है। और इसमें पैसे लगाने वाले हर इंसान ने मोटी कमाई की है। यहां हम आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म दे रहे हैं जहां आप बिना किसी खर्च के (Zero Investment) पर एक महीने में लाखों की कमाई कर सकते हैं साथ ही ऑनलाइन दुनिया में अपने मेडिकल स्टोर को लोकप्रिय बना सकते हैं। 

NOTE: सेहत साथी ऐप से जुड़ने के लिए आपका मेडिकल स्टोर होना जरूरी है।

1. लाखों मेडिकल स्टोर्स का भरोसा ‘सेहत साथी ऐप’

🛑 सेहत साथी ऐप से जुड़ते ही आपको 5000 से अधिक स्पेश्लिस्ट डॉक्टर्स की सुविधा मिलेगी, जिनसे आप अपने ग्राहकों का परामर्श करवा सकते हैं।

🛑 30 लाख से अधिक परिवार, जो आपसे ऑनलाइन दवाईयाँ मंगवाएंगे। इससे आपके ग्राहक तो बढ़ेंगे ही आपकी कमाई भी बढ़ेगी।

🛑 इस ऐप पर 150,0000 से अधिक दवाईयों की संपूर्ण जानकारी और दवाईयों का सब्स्टिट्यूट ऑप्शन (Substitute) भी दिया गया है। जहां अगर ग्राहक द्वारा ऑर्डर की गई दवा आपके स्टोर पर उपलब्ध नहीं है तो आप उस दवा का सब्स्टिट्यूट ग्राहक को बता सकते हैं।

2. सेहत साथी ऐप के साथ FREE में करें मोटी कमाई (Business Strategy For Sehat Ke Sathi)

Download Sehat Sathi App

Download Sehat Sathi App

 

(A) इन चार तरीकों से होगी कमाई

मेडिकल स्टोर, सेहत साथी ऐप के ‘दवा डिलिवर‘ (Order medicine)  बटन के जरिए ग्राहकों द्वारा मिलने वाले दवाईयों के ऑर्डर को मैनेज कर सकते हैं, साथ ही अगर किसी ग्राहक ने ऐसी मेडिसिन ऑर्डर की है जो आपके स्टोर पर नहीं है तो उसे ‘सब्स्टिट्यूट ऑप्शन‘ पर जाकर देख सकते हैं और ऑर्डर पूरा कर सकते हैं।

Blog Post 600x1200

प्रॉडक्ट ऑफर्स 

दवाईयों के ऑर्डर और कमाई बढ़ाने के लिए आप अपने ग्राहकों को ऑफर दे सकते हैं। ग्राहकों को प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट दे सकते हैं। जिससे आपको अधिक से अधिक दवाईयों के ऑर्डर मिलें।

Product and offer

ग्राहक जोड़ें और कमाईं बढ़ाएं

अपने ग्राहकों को आयु ऐप रेफर करें (Refer Aayu App)। जिससे सभी ग्राहक आपके मेडिकल स्टोर से दवाईयाँ मंगवा सकें। आयु ऐप के बारे में पढ़ें-

Refer Aayu App and Earn

Refer Aayu App and Earn

 

एक साल का फैमिली हेल्थ प्लान (आयु कार्ड बेचकर) Aayu Card 1 year Health subscription plan

आयु कार्ड के माध्यम से आप अपने ग्राहकों को घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श दिलवा सकते हैं। आयु कार्ड के बारे में अधिक जानें-

क्लिक करें-  मेडिकल स्टोर की आमदनी बढ़ाने के लिए आ गया है ‘स्क्रैच कार्ड एंड रिवार्ड फीचर, जल्दी जुड़ें और कमाएं

2. सेहत साथी ऐप पर ऑनलाइन होने के लिए फॉलो करें ये तरीका

  1. सबसे पहले अपने फोन में सेहत साथी ऐप (Sehat Sathi App) डाउनलोड करें। 
  2. अपने मेडिकल स्टोर को सेहत साथी ऐप पर रजिस्टर करें।
  3. सेहत साथी ऐप पर वैरिफाई होने के बाद आप ऊपर दिए सभी विकल्पों का इस्तेमाल करके कमाईं कर सकते हैं।

3. फॉर्मेसी बिजनेस बढ़ाने में “Sehat Ke Sathi” की फ्री सहायता

आपके फॉर्मेसी बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देने और ग्राहकों से सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए फ्री मार्केटिंग सहायता। इनमें खास______

⚫ सेहत साथी ऐप पर हर मेडिकल स्टोर को फ्री में वेबसाइट मिलेगी जहां आप अपने स्टोर को प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा प्रोमो बैनर्स, बिजनेस कार्ड्स, और व्हाट्सऐप स्टेटस की सुविधा। 

⚫ फॉर्मेसी बिजनेस की कमाईं बढ़ानें के लिए सेहत साथी ऐप पर आकर्षक डैशबोर्ड तैयार किया गया है। 

⚫  सबसे खास सेहत साथी ऐप पर 150,0000 से अधिक दवाईयों की संपूर्ण जानकारी दी गई है। 

आप शहर के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स और होल सेलर्स से सेहत साथी ऐप पर सीधे जुड़ सकते हैं। और अपने मेडिकल के लिए डिस्काउंट्स पर दवाईयां खरीद सकते हैं।

Instagram Post 1080x1080 px

 

4. क्या है सेहत साथी ऐप?

सेहत साथी ऐप एक डिजिटल अर्निंग ऐप है, जहां आप अपने मेडिकल स्टोर को रजिस्टर कर कमाई कर सकते हैं। (Online Medical Store)

यहां आपको आपके मेडिकल स्टोर के नाम की फ्री वेबसाइट, प्रोमो बैनर्स, बिजनेस कार्ड्स और व्हाट्सऐप स्टेटस की सुविधा मिलेगी। 

इसके जरिए आप अपने स्टोर के प्रॉडक्ट्स की डील बना सकते हैं जो आपके क्षेत्र में 500 मीटर के एरिया में रहने वाले आयु ऐप यूजर्स को दिखेगी। इसे आप अपने सोशल मीडिया हैंड्ल्स पर भी शेयर कर सकते हैं जैसे- फेसबुक, व्हॉट्सऐप, ट्वीटर और अन्य

अगर आप अपने ग्राहकों को डिस्काउंट देना चाहें तो उसकी Facility भी आपको सेहत साथी ऐप में दी गई है।

“Sehat Ke Sathi”–  सेहत साथी ऐप के जरिए अपने आसपास के एरिया में अपने स्टोर की ऑनलाइन पहचान बना सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।

सेहत साथी ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें

⚫  सेहत साथी ऐप पर ‘डील्स एंड ऑफर’ के इस्तेमाल से मेडिकल स्टोर की कमाई होगी दोगुनी

⚫  सेहत साथी ऐप के नए एडवांस्ड फीचर, ग्राहकों से ऑर्डर्स लेना और तेज़ व आसान !

सेहत साथी ऐप (मेडिकल स्टोर के लिए): अब 5000 के रीचार्ज पर 500 रूपये अतिरिक्त

क्या है आयु कार्ड (AAYU CARD)? साल भर अपने परिवार का फ्री में इलाज़ करवाएँ । Aayu App

 

 

 

 

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )