Remdesivir Injections: कोरोना मरीजों को अब नहीं होगा रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट
Remdesivir Injection: कोरोना संक्रमण के उपचार में इलाज होने वाली दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन पर सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है। सरकार के फैसले के बाद अब हर महिने 78 लाख यूनिट रेमडेसिविर (Remdesivir) का उत्पादन किया जाएगा। अब कोरोना मरीजों को रेमडेसिविर के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
(i). रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर क्या है सरकार का फैसला
केंद्र सरकार ने कोरोना के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर के उत्पादन में बढ़ोत्तरी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दवा का उत्पादन करने वाली छह कंपनियों को प्रतिमाह दस लाख इंजेक्शन अतिरिक्त उत्पादन के लिए मंजूरी दी गई है। जबकि 30 लाख इंजेक्शन प्रतिमाह उत्पादन बढ़ाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।
केंद्र सरकार ने बुधवार देर शाम रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कीमत 3500 रुपए तय की है। यह भी कहा कि अप्रैल के आखिर तक इनका उत्पादन भी दोगुना हो जाएगा। इसके लिए 6 और कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दे दी गई है। फिलहाल, देश में हर महीने 38.80 लाख इंजेक्शन तैयार किए जा रहे हैं। इस महीने के आखिर तक करीब 78 लाख इंजेक्शन तैयार होंगे।
मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) के कुल 7 मैन्यूफेक्चरर्स हैं। अब 6 और कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी गई है।
(ii). जानिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के बारे में (What is Remdesivir Injection)
रेमडेसिविर (Remdesivir) एक एंटी-वायरल दवा है, जो कथित तौर पर वायरस के बढ़ने को रोकती है। 2009 में अमेरिका के गिलीड साइंसेस ने हेपेटाइटिस सी का इलाज करने के लिए इसे बनाया था। 2014 तक इस पर रिसर्च चला और तब इबोला के इलाज में इसका इस्तेमाल हुआ।
रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) का इस्तेमाल उसके बाद कोरोना वायरस फैमिली के मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स या MERS) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स या SARS) के इलाज में किया गया है।
यह फॉर्मूला शरीर में वायरस के फलने-फूलने के लिए आवश्यक एंजाइम को काबू करता है। अमेरिकी रेगुलेटर US-FDA ने 28 अक्टूबर 2020 को रेमडेसिविर को कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूरी दी थी।
(iii). कितना प्रभावी है रेमडेसिविर इंजेक्शन (How effective Remdesivir Injection)
WHO ने ट्रायल्स में इस दावे की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, गिलीड साइंसेस के डेटा के अनुसार रेमडेसिविर कोविड-19 रिकवरी टाइम को पांच दिन तक घटा देता है। अब तक 50 से अधिक देश कोविड-19 के इलाज में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर
इस लेख में कोरोना संक्रमण के उपचार में काम आ रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन के बारे में सरकार द्वारा दी गई जानकारी के बारे में बताया गया है। कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। अगर आपको किसी भी तरह की स्वास्थ्य परेशानी आ रही है तो घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करने के लिए www.aayu.app पर विजिट करें।
संबंधित खबरें
Covid-19 new symptoms: जानें, कोरोना की दूसरी लहर के लक्षण
Corona vaccine Sputnik V: भारत ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के
Coronavirus update: 14 दिन के लिए बदलें आदत, टूट जाएगी कोरोना