fbpx

COVID-19 drug Remdesivir: रेमडेसिवीर दवा से होगा कोविड-19 का इलाज, अमेरिका ने दी मंजूरी

COVID-19 drug Remdesivir: रेमडेसिवीर दवा से होगा कोविड-19 का इलाज, अमेरिका ने दी मंजूरी

रेमडेसिविर दवा (COVID-19 drug remdesivir) का उपयोग कोरोना वायरस के इलाज में किया जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से अमेरिका में अब तक तकरीबन 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इससे चिंतित अमेरिकी सरकार ने कोरोना वायरस के इलाज में रेमडेसिवीर दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। आइए जानते हैं रेमडेसिवर दवा (Remdesivir drug)किस तरह कोविड-19 के इलाज में कारगर है। रेमडेसिविर दवा का इस्तेमाल पहले कब किया गया है। 

रेमडेसिवीर दवा के बारे में जानें सबकुछ (What You Need to Know About Remdesivir)

क्या है रेमडेसिवीर दवा (What is Remdesivir drug)

  • रेमडेसिवीर एक एंटी वायरल दवा है। रेमडेसिविर को इबोला के इलाज के लिए बनाया गया.
  • रेमडेसिवीर एक एंटी वायरल दवा का निर्माण अमेरिकी फार्मास्युटिकल गिलियड साइंसेज ने किया। 
  • इसका प्रयोग सार्स और मर्स वायरस के खिलाफ भी किया गया। 

रेमडेसिवीर कितनी कारगर है 

एनआईएआईडी (NIAID) के मुताबिक रेमडेसिविर के इस्तेमाल से मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसे दवा के इस्तेमाल से श्वसन संकट (Respiratory Distress) वाले कोरोना वायरस के मरीज जल्दी ठीक हो गए।  एनआईएआईडी (NIAID) का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक एंथोनी फौसी ने कहा ये  दवा प्रभावी तो है लेकिन कोई जादू नही है। 

रेम्डेसिविर कैसे काम करती है? 

  • रेमेडिसिविर दवा सीधे तौर पर वायरस पर हमला करती है।
  • रेमेडिसविर धीरे से एडेनोसिन के बजाय वायरस के जीनोम में खुद को शामिल करता है।
  • इसे “न्यूक्लियोटाइड एनालॉग” कहा जाता है जो एडेनोसिन की नकल करता है।

ये भी पढ़ें-

आयु है आपका सहायक

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आज विश्व टेलीमेडिसिन को अपना रहा है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी आमजन से टेलीमेडिसिन को अपनाने की बात कही है। किसी भी सामान्य बीमारी में आप विशेषज्ञ डॉक्टरों से घर बैठे आयु ऐप के माध्यम से परामर्श कर सकते हैं। इसके अलावा आयु ऐप पर डॉक्टरों द्वारा प्रमाणित स्वास्थ संबंधी तमाम अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। आयु ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )