Happy Raksha Bandhan 2020: मेडिकल स्टोर के लिए ‘सोने का सिक्का’ जीतने का सुनहरा मौका
हैप्पी रक्षा बंधन 2020 (Raksha Bandhan 2020): अब मेडिकल स्टोर्स (सेहत साथी) के पास है सोने का सिक्का और साथ ही ढेर सारे निश्चित गिफ्ट वाउचर्स जीतने का मौका।
सभी मेडिकल स्टोर्स मतलब सेहत साथियों के लिए मेडकोर्ड्स लाया है “रक्षाबंधन ऑफर“, जहां सेहत साथी, 10 ग्राम सोने का सिक्का और ढेर सारे आकर्षक उपहार व डिस्काउंट ऑफर्स जीत सकते हैं।
जीतने के लिए मेडिकल स्टोर को सेहत साथी और हर सेहत साथी के पास ‘सेहत साथी ऐप‘ होना जरूरी है।
इसके लिए हर मेडिकल स्टोर साथी यानि सेहत साथी को आयु ऐप रेफर करना होगा, मरीज़ों का ई-परामर्श बनवाना होगा और आयु कार्ड बेचना होगा, और नए ग्राहक रजिस्टर करने होंगे।
अगर आप इनमें से एक भी प्रक्रिया अपनाते हैं तो भी आपको इनाम मिलेगा।
सोने का सिक्का जीतने के लिए आपको सेहत साथी ऐप से निम्न गतिविधियां करनी होगी:
- सभी को आयु ऐप रेफर करें।
- ग्राहक का परामर्श करवाएँ।
- सभी ग्राहकों को आयु कार्ड बेचें।
- सेहत साथी ऐप से नए ग्राहक रजिस्टर करें।
अगर आप चारों गतिविधियां (आयु ऐप रेफर, ग्राहक का परामर्श, आयु कार्ड बेचना, नए ग्राहक रजिस्टर करना) करते हैं तो आपके लिए सेहत साथी ऐप के रक्षाबंधन गिफ्ट पिटारे में सबसे ख़ास उपहार हैं, जो सिर्फ इन सब स्टेप्स को अधिक से अधिक करने पर ही मिलेगा।
मतलब सबसे ज्यादा गतिविधियां करने वाला एक सेहत साथी को 10 ग्राम सोने का सिक्का जीतने का मौका।
स्पेशल 500 रुपये तक के ऑफर
- अगर सेहत साथी, 50 लोगों को आयु ऐप रेफर करता है तो आपको 200 रुपये तक का गिफ्ट कार्ड मिलेगा।
- 100 लोगों को आयु ऐप रेफर करने पर 500 रुपये तक का अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
- जल्दी करें! ऑफर 10 अगस्त तक ही मान्य होगा।
जीतें 1500 रुपये तक का नगद इनाम
- अगर आप 5000 रुपये तक का वॉलिट रिचार्ज करते हैं तो आपको 1000 रुपये का निश्चित कैश बैक मिलेगा।
- 8000 रुपये के वॉलिट रिचार्ज पर 1500 रुपये का कैश-बैक मिलेगा।
रक्षाबंधन गिफ्ट पिटारे में मौजूद गिफ्ट वाउचर्स
गतिविधियां | कूपन |
---|---|
1 | Bata |
3 | LensKart |
5 | Pantaloons |
10 | Voylla/Vedantu |
ऑफर्स की जानकारी
1. लेन्सकार्ट गोल्ड (Lenskart Gold)
ऑफ़र्स: 3 महीने की लेन्सकार्ट गोल्ड की सदस्यता प्राप्त करें।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://www.lenskart.com/lenskart-gold-membership.html
कूपन रिडीम करें-
- Lenskart.com. पर जाकर लॉगिन करें।
- अपने कार्ट में गोल्ड मेंबरशिप जोड़ें।
- चैक आउट पेज पर Have a voucher टैब के नीचे प्रोमो कोड दर्ज करें और लेन्सकार्ट गोल्ड सदस्यता का फायदा उठाएँ।
2. पैंटालून्स
- अगर आप पैंटालून पर 3500 रुपए तक की खरीददारी करते हैं तो आपको 1000 रुपए की छूट मिलेगी। प्रत्येक सामान पर।
- 1000 रुपये तक की छूट का रक्षा बंधन विशेष ऑफर केवल पैंटालून एक्सक्लूसिव ब्रांड्स पर ही लागू है।
- इस ऑफर से संबंधी अधिक जानकारी के लिए विजिट करें www.pantaloons.com और क्लिक करें (कूपन)
3. बाटा (Bata)
- 25% की छूट सिर्फ आयु ऐप यूजर के लिए ही उपलब्ध है।
- आपको कम से कम 999 रुपए की खरीदारी करनी होगी।
रिडीम करने के लिए स्टेप्स (Steps to Redeem)
- www.pantaloons.com पर जाएँ।
- जो प्रॉडक्ट खरीदना है उसे सलेक्ट करें।
- चैक आउट पर कूपन कोड अप्लाई करें और भारी डिस्काउंट पाएँ।
4. वॉयला (Voylla)
ऑफर : 20% की छूट
- ऑफर्स 599 रुपये तक की खरीददारी पर उपलब्ध है।
- यह ऑनलाइन स्टोर्स पर ही उपल्बध है।
- यह ऑफर 30 सितंबर तक ही मान्य है।
रिडीम करने के लिए स्टेप्स (Steps to Redeem)
- www.voylla.com पर जाएँ।
- जो प्रॉडक्ट खरीदना है उसे सलेक्ट करें।
- चैक आउट पर कूपन कोड अप्लाई करें।
5. वेदांतू (Vedantu)
ऑफर : 15% की छूट
- www.vedantu.com पर जाएँ।
- कोर्स चुनें और खरीदते वक़्त कूपन लगाएँ और भारी डिस्काउंट पाएँ।
- यह ऑफर 30 सितंबर तक ही मान्य है।