चेहरे पर चमक और आँखों की रोशनी लाता है प्याज, जानें प्याज के अनगिनत फायदे
प्याज एक रामबाण औषधि है। जो हार्ट की प्रॉब्लम, कोलेस्ट्रॉल, ब्लडप्रेशर जैसी परेशानियों को कम कर देता है। हाईब्लडप्रेशर को कंट्रोल करता है। हार्ट अटैक और स्ट्रोक्स का खतरा कम रहता है। इसलिए आज से ही प्रतिदिन प्याज का सेवन शुरु कर दें।
प्याज के रस के अनगिनत फायदे- Onions Benefits in Hindi
- हार्ट प्रॉब्लम दूर करता है प्याज
- चेहरे पर लाता है चमक
- हीमोग्लोबिन बढ़ाता है प्याज
- जले पर मरहम भी है प्याज
- आंखों की रोशनी बढ़ाता है प्याज
- बालों का झड़ना रोकता है प्याज
- जुकाम होता है छूमंतर
किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करें–क्लिक करें 👇
प्याज के रस के यह 5 फार्मूले बढ़ाते हैं यौन शक्ति
- सफ़ेद प्याज और अदरक का रस शहद और देशी घी प्रत्येक क़ी पांच-पांच ग्राम क़ी मात्रा मिलाकर सुबह नियम से एक माह तक सेवन करेंगे तो यौन क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होने लगती है।
- प्याज का रस व शहद बराबर-बराबर पीसकर शरबत जैसा बना लें और पंद्रह ग्राम रोज लें। निश्चित ही यौन स्फूर्ति बढ़ने लगती है।
- लाल प्याज 50 ग्राम, देशी घी पचास ग्राम और ढाई सौ ग्राम दूध मिलाकर गर्म कर नियमित सेवन करें। इससे कामशक्ति बढ़ने लगती है। गर्मियों में इसे सूर्योदय से पहले केवल एक बार ही सेवन करना चाहिए।
- प्री-मेच्युर इजेकुलेशन (शीघ्रपतन) के लिए ढाई ग्राम शहद और इतना ही प्याज का रस सेवन करें। सौ ग्राम अजवाइन लेकर सफ़ेद प्याज के रस में भिगोकर सुखाने के बाद पुनः प्याज के रस में भिंगोकर तीन बार सुखा लें। पूरा सूख जाने पर इसका बारीक पाउडर बना लें,अब इसको पांच ग्राम की मात्रा में घी और शक्कर की करीब 5 ग्राम की मात्रा से सेवन करें। इस नुस्खें को 21दिनों तक कर लेने से आप भूल जाएंगे कि शीघ्रपतन क्या होता है।
- प्याज का नियमित सेवन शरीर को संतुलित रखता है, वहीं प्याज को पीसकर गुड मिलाकर खाने से सीमन (वीर्य) वृद्धि होने लगती है।
बालों के लिए प्याज के रस के फायदे – Benefits of Onion Juice for Hair in Hindi
- प्याज के रस से एलोपेसिया (बालों के झड़ने की बीमारी) का इलाज किया जा सकता है।
- यह बालों और स्कैल्प को पोषण देता है।
- प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इस कारण यह स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव कर बालों का झड़ना रोक सकता है।
- इसमें प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर नए बालों को जमने में मदद करता है।
- प्याज का रस बालों के घनत्व को बढ़ाता है।
प्याज का रस और नारियल तेल
सामग्री
- दो चम्मच प्याज का रस
- दो चम्मच नारियल तेल
- पांच बूंद टी ट्री ऑयल (अगर आपको डैंड्रफ है)
प्याज का रस और नारियल तेल का मिश्रण बनाने की विधि
एक कटोरे में दो चम्मच प्याज का रस, दो चम्मच नारियल तेल और पांच बूंद टी ट्री ऑयल तीनों का मिश्रण तैयार कर लें।
कुछ मिनट के लिए इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें।
आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें।
हर दूसरे दिन या तीन-चार दिन में एक बार इसे लगा सकते हैं।
यह बालों को क्षति होने से भी बचाता है और जब नारियल तेल प्याज के रस में मिलता है, तो उसके गुण को और बढ़ाकर बालों को ज्यादा पोषण देता है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने फोन में आयु ऐप डाउनलोड कर घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श करें। स्वास्थ संबंधी जानकारी के लिए आप हमारे हेल्पलाइन नंबर 781-681-11-11 पर कॉल करके भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। आयु ऐप हमेशा आपके बेहतर स्वास्थ के लिए कार्यरत है।