fbpx

Post Covid Problems: बच्चों में कोरोना के बाद होने वाली समस्याएं और उनका इलाज

Post Covid Problems: बच्चों में कोरोना के बाद होने वाली समस्याएं और उनका इलाज

Post Covid Problems: बच्चों में कोरोना के बाद होने समस्याओं (post covid problems) को लेकर लगातार आगाह किया जा रहा है। कोरोना रिकवरी के बाद 50 प्रतिशत बच्चों में हार्ट, ब्लड प्रेशर और लंग्स की समस्या हो रही है। पीडियाट्रिशियन इसे मल्टी सिस्टम इंफ्लामेट्री सिंड्रोम कह रहे हैं। पोस्ट कोविड के 3-4 हफ्तों बाद बच्चों में इस तरह की समस्याएं देखने को मिल रही हैं।

1. किस उम्र के बच्चों में हो रही है पोस्ट कोविड समस्या (In which age Post Covid Problems occur)

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इस तरह के काफी केस सामने आए हैं। वहां के डॉक्टर्स का कहना है कि पोस्ट कोविड की समस्या (Post Covid Problems)  5 से 15 साल के बच्चों में अधिक देखने को मिल रही है। पोस्ट कोविड (Post Covid Problems) में काफी बच्चों को हार्ट, लिवर, किडनी और शरीर के अन्य हिस्सों से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। बच्चों को बुखार आता है। बुखार की वजह से हार्ट, लिवर, किडनी, लंग्स, ब्रेन समेत कई अंग प्रभावित होते हैं। इसे मल्टी सिस्टम इंफ्लामेट्री सिंड्रोम (एमआईएस-सी) कहा जाता है। हालांकि ये समस्या 1000 में से 1 बच्चे को होती है लेकिन जिसे होती है उसे फिर आईसीयू में जाना पड़ता है। 

2. इन बातों का ध्यान रखें तो संभव है इलाज

डॉक्टर्स के मुताबिक, अगर पहले से ही बच्चों की देखभाल की जाए या मामूली लक्षण नजर आने पर ही डॉक्टर से परामर्श कर लिया जाए तो इसे भयानक होने से रोका जा सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि 50 प्रतिशत बच्चे ऐसे होते हैं, जिन्हें हार्ट और ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्याएं (Post Covid Problems) होती हैं। इसके बाद किसी बच्चे के लंग्स तो किसी का ब्रेन प्रभावित होता है। अच्छी बात यह है कि यदि समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो बच्चे ठीक हो सकते हैं।

3. क्या है मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी  सिंड्रोम? (What is Multi System Inflammatory Syndrome)

पोस्ट कोविड के बाद (post covid problems) बच्चों में मल्टी सिस्टम इंफ्लामेट्री सिंड्रोम के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसमें च्चों को बुखार आना, शरीर पर लाल चकत्ते बनना, आंखें आना, सांस फूलना यानी जकड़न आदि लक्षण आ रहे हैं। उल्टी, डायरिया, थकान के लक्षण भी हो सकते हैं। हालांकि केंद्र सरकार के अनुसार, यह एक आपातकालीन स्थिति है और समय रहते यदि उपचार शुरू हो जाए तो ज्यादा कठिन नहीं है।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि कई बच्चों में कोरोना से उबरने के 2-6 हफ्ते के भीतर बुखार, शरीर में खुजली होना, आंखों का लाल होना, दस्त, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। 

4. बच्चों के इलाज के लिए सरकार प्रयासरत

सरकार ने ऐसे लक्षणों को देखते हुए विशेषज्ञों की एक राष्ट्रीय समिति बनाई है, जो इस पर विचार कर रही है। डॉ. वीके पॉल ने बताया कि समिति जल्द ही बच्चों में ऐसे लक्षणों के लिए एक गाइडलाइन जारी करेगी। हालांकि उन्होंने ये साफ किया कि बच्चों में पाए जाने वाले ऐसे लक्षणों (Post Covid Problems) का इलाज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बच्चों के मामलों की देखभाल के लिए व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है।

डिस्क्लेमर

इस लेख में बच्चों में पोस्ट कोविड (Post Covid Problems) के लक्षणों को लेकर केवल सामान्य जानकारी दी गई है। यह किसी भी प्रकार से योग्य चिकित्सक का विकल्प नहीं हो सकता। आपको या आपके परिवार में किसी को भी स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें। किसी भी बीमारी के लिए घर बैठे परामर्श और दवाईयां मंगवाने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें।

संबंधित खबरें

Covid antibody cocktail: कोरोना की कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल’ दवा की भारत में एंट्री

COVID-19 home test kit : घर पर खुद करें कोरोना टेस्ट, मात्र 15 मिनट में रिपोर्ट

Black Fungus New guideline: कैसे करें ब्लैक फंगस की पहचान और बचाव

Kids Protect From Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ऐसे बनाएं सुरक्षा कवच

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )