fbpx

पीनट एलर्जी के लक्षण, उपाय | Daily Health Tip | Aayu App

पीनट एलर्जी के लक्षण, उपाय | Daily Health Tip | Aayu App

मूंगफली खाने के कुछ मिनटों बाद अगर आपके शरीर पर लाल धब्बे दिखाई देते हैं तो आपको पीनट एलर्जी हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको मूंगफली का सेवन बंद कर देना चाहिए।

If you see red spots on your body few minutes after consuming peanuts or food that include peanut then it can be a sign that you may have peanut allergy. Avoid eating peanuts in that case.

Health Tip for Aayu App

पीनट एलर्जी के लक्षण:

मूंगफली या इससे बने उत्पाद खाने के कुछ मिनटों बाद निम्न दिए हुए लक्षण दिखे तो आपको पीनट एलर्जी हो सकती है। पीनट एलर्जी के लक्षण (Peanut Allergy Symptoms) निम्न है।

  • शरीर पर लाल धब्बे आना
  • मुंह या गले के आसपास खुजली होना
  • जी घबराना
  • खांसी
  • जीभ, होंठ व चेहरे में सूजन आना
  • उल्टी आना
  • दस्त लगना
  • पेट में ऐंठन भी होना

एलर्जी का संबंध इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता से होता है। कुछ लोगों में पीनट या मूंगफली का प्रोटीन एंटीजन के तौर पर काम करता है, कई बार यह प्रतिरक्षा तंत्र को जगाने का काम करता है।

पीनट एलर्जी का इलाज:

वैसे बच्चों में पीनट एलर्जी (Peanut Allergy) के लिए कोई सही इलाज उपलब्ध नहीं है अभी भी इसके लिए शोध चल रहे है लेकिन जब तक इसका पक्का इलाज नहीं आ जाता कोशिश करें कि अपने बच्चे की डाइट में नट्स हटा दें। पीनट या मूंगफली बहुत सारे भोजन में होती है तो कभी आपातकालीन स्थिति में एपीनेफ्राइन के इंजेक्शन रखें। इसके लिए सबसे पहले इंजेक्शन लगाना सीखें। जब तक आप खाना खुद से घर पर खाना नहीं बनाए तब तक यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि नट्स उस खाने में ना हो।

आइये कुछ खाद्य पदार्थ जानते है जिनसे पीनट एलर्जी हो सकती है।

  • बेक किये गए पदार्थ
  • फ्रोजन डेजर्ट और आइसक्रीम
  • एनर्जी बार
  • अलग-अलग प्रकार के अनाज
  • अनाज वाले ब्रेड
  • कैंडी

पीनट एलर्जी से कैसे बचें:

स्टडी में इस बात पर भी जोर दिया जाता है कि जिन बच्चों को गंभीर एक्जिमा, एग एलर्जी या दोनों है उन्हें शुरू में भी पीनट प्रोटीन नहीं दें। जिन्हें यह एलर्जी कम या नहीं है उन्हें संतुलित रूप में इसे दें।

उन्होंने माता-पिता को इसके लिए सावधानी बरतने की सलाह दी। शोधकर्त्ताओं ने इस बात को हाइलाइट किया कि पीनट प्रोटीन को बच्चे के आहार का हिस्सा बनाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा आयु ऐप (AAYU App) पर डॉक्टर से संपर्क करें.

फ्री हैल्थ टिप्स अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी आयु ऐप डाऊनलोड करें । क्लिक करें  

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )