fbpx

Oxygen Supply: अब संक्रमितों को घर बैठे ऑक्सीजन पहुंचाएगी सरकार, जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Oxygen Supply: अब संक्रमितों को घर बैठे ऑक्सीजन पहुंचाएगी सरकार, जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

 

Oxygen Supply: दिल्ली सरकार कोरोना मरीजों को आ रही ऑक्सीजन की किल्लत को अब दूर करने वाली है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर सुचारू रूप से मिल सके, इसके लिए दिल्ली सरकार ने सिस्टम बनाया है। 

1. दिल्ली सरकार की लोगों से अपील

सरकार ने दिल्ली वालों से खाली पड़े ऑक्सीजन सिलेंडर दान करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुंद्रा के मुताबिक, राजघाट डीटीसी बस डिपो में एक केंद्र बना है, जहां लोग सिलेंडर दान कर सकते हैं। इससे जुड़ी जानकारी के लिए 011 23270718 पर कॉल कर सकते हैं।

 2. कोरोना मरीजों को कैसे मिलेगा ऑक्सीजन 

जिन लोगों/परिजनों को होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए ऑक्सीजन चाहिए, वो दिल्ली सरकार के पोर्टल https://delhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 

इसके लिए उन्हें पंजीकरण के समय फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, कोविड जांच रिपोर्ट और अगर सीटी स्कैन रिपोर्ट है तो उससे अपलोड करना होगा। उसके आधार पर जिलाधिकारी उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे।बाद में जरूरत पड़ने पर उन्हें जिले में रिफिलिंग प्लांट से रिफिल कराने का पास भी मिलेगा।

Note: कोरोना वायरस और स्वास्थ्य संबंधी ताजा अपडेट के लिए हमारे पेज को फॉलो करें। किसी भी बीमारी के लिए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करने और दवाईयां मंगवाने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें। 

ये भी पढ़ें

How to increase the oxygen level: घर पर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने 7 आसान उपाय

Oxygen shortage: खून में ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं, जानें शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन

How to Boost Immunity: होम आइसोलेशन में ऐसे बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी

Covid test kit: कोरोना के लिए घर पर अवश्य रखें ये चिकित्सा किट

Covid-19 vaccine: मुझे कोवैक्सिन और कोविशिल्ड में से कौन सी वैक्सीन लेनी चाहिए?

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )