fbpx

On Site Vaccination: अब 18 साल से अधिक के लोगों को बिना COWIN APP पर रजिस्ट्रेशन के भी लगेगी वैक्सीन

On Site Vaccination: अब 18 साल से अधिक के लोगों को बिना COWIN APP पर रजिस्ट्रेशन के भी लगेगी वैक्सीन

On Site Vaccination: सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी राहत दी है। अब 18 प्लस वालों को COWIN APP पर रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने एक घोषणा में कहा कि देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने के लिए अब कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। वे सीधे सेंटर पर जाकर टीका (On Site Vaccination) लगवा सकते हैं।

1. ऑन साइट वैक्सीनेशन का नियम राज्य सरकारों पर निर्भर Rules of On Site Vaccination

केंद्र ने “इंटरनेट या स्मार्ट फोन, या मोबाइल फोन तक पहुंच के बिना” लोगों के लिए साइट पर पंजीकरण की अनुमति दी है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश और केंद्र शासित राज्यों में यह निर्णय वहां की सरकारों पर निर्भर करेगा।  ऑन साइट वैक्सीनेशन (On Site Vaccination) का यह नियम सिर्फ सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर ही मान्य है। 

2. वैक्सीनेशन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि वैक्सीन निर्माता फाइजर और मॉडर्ना ने उन्हें बताया था कि वे राज्यों को टीके नहीं बेचेंगे, बल्कि केवल भारत सरकार से बात करेंगे। जबकि कई राज्यों ने टीकों के लिए एक ग्लोबल टेंडर जारी किया है, दिल्ली भी ऐसा करने की प्रक्रिया में है और विश्व स्तर पर निर्माताओं से भी बात कर रही है। केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह वैश्विक स्तर पर निर्माताओं से व्यक्तिगत रूप से बात कर रहे हैं और टीके खरीदने में लागत बाधा नहीं बनेगी। 

डिस्क्लेमर

ये लेख सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज के आधार पर आपको सूचित करने के लिए है। ऑन साइट वैक्सीनेशन (On Site Vaccination) कब से शुरू होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। रोजाना हेल्थ अपडेट प्राप्त करने और घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से किसी भी बीमारी के लिए परामर्श करने हेतु डाउनलोड करें आयु ऐप

ये भी पढ़ें

अब फूंक मारने से होगा कोरोना टेस्ट, मात्र 1 मिनट में आएगी रिपोर्ट

Covid antibody cocktail: कोरोना की कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल’ दवा की भारत में एंट्री

White fungus in India: ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस की दस्तक, जानें इलाज?

COVID-19 home test kit : घर पर खुद करें कोरोना टेस्ट, मात्र 15 मिनट में रिपोर्ट

Vaccination new guideline: कोविड-19 से रिकवर लोगों को 3 माह बाद लगेगी कोरोना वैक्सीन!

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )