Novavax Corona Vaccine: वायरस के खिलाफ प्रभावी है नोवावैक्स, 90.4फीसद असरदार

Novavax Corona Vaccine : कोरोनावायरस के खिलाफ कई वैक्सीन असरदार साबित हुई हैं। अभी तक कोविशील्ड, कोवैक्सीन और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V को ही सफलता प्राप्त हुई थी, लेकिन अब अमेरिकी जैव प्रौद्योगिकी कंपनी नोवावैक्स को भी सफलता मिल गई है। रिसर्च में नोवावैक्स 90.4 फीसद वायरस के खिलाफ प्रभावी साबित हुई है।
कंपनी ने यह भी कहा कि संक्रमण के मध्यम और गंभीर लक्षणों के खिलाफ यह सौ फीसद सुरक्षा भी प्रदान करती है। कंपनी ने कहा कि तीसरे चरण का परीक्षण अमेरिका और मेक्सिको में 119 केंद्रों पर 29,960 लोगों पर किया गया। आखिरी चरण में वैक्सीन के प्रभाव, सुरक्षा और प्रतिरक्षा का आकलन किया गया।
1. मध्यम और गंभीर लक्षणों के खिलाफ 100 फीसदी सुरक्षा
कंपनी के मुताबिक कोरोना वायरस के विभिन्न वैरिएंट के खिलाफ भी वैक्सीन प्रभावी है। नोवावैक्स (Novavax) के प्रेसिडेंट और सीईओ स्टैनली सी. एर्क ने कहा कि कंपनी की एनवीएक्स-सीओवी2373 बहुत असरदार है और मध्यम एवं गंभीर संक्रमण के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है। प्रोटीन (protein) आधारित इस वैक्सीन को कोरोना वायरस के पहले स्ट्रेन के जीनोम सिक्वेंसिंग से तैयार किया गया है। इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस यानी सामान्य फ्रीज में रखा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि नोवावैक्स का रखरखाव भी आसान है।
2. विकसित देशों में वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
आसान रखरखाव और ट्रांसपोर्ट सुविधा के चलते यह विकासशील देशों में आपूर्ति बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद तीसरी तिमाही नियामक मंजूरी के लिए आवेदन करेगी। कंपनी ने यह भी कहा कि नियामक मंजूरी मिलने तक उसकी उत्पादन क्षमता 10 करोड़ डोज प्रति माह हो जाएगी और उसके बाद वह हर महीने 15 करोड़ डोज का उत्पादन क्षमता हासिल कर लेगी।
डिस्क्लेमर
इस लेख में कोरोना वैक्सीन से संबंधित सामान्य जानकारी दी गई है। कोरोना वायरस की एक और वैक्सीन ‘नोवावैक्स’ (Novavax) को भी सफलता मिल गई है रिसर्च में नोवावैक्स (Novavax) 90 फीसदी असरदार साबित हुई है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें। कोविड नियमों का पालन करें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें।
संबंधित ब्लॉग
Corona mutation Alpha: कोरोना का नया वेरिएंट ‘अल्फा’ के अदृश्य रुप ने बढ़ाई चिंता
Covishield Vaccine 2nd Dose Gap: फिर बदला कोविशील्ड के दो डोज का गैप
Postpartum Mental Health: कोरोना महामारी के दौरान गर्भवती महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य का
Post Covid Problems: बच्चों में कोरोना के बाद होने वाली समस्याएं और उनका इलाज
Black Fungus New guideline: कैसे करें ब्लैक फंगस की पहचान और बचाव