MedCords

Dengue और Malaria ही नहीं, ये बीमारी भी मानसून में हो जाती है सक्रिय

बारिश की बूंदे, बादलों से घिरा हुआ आसमा और गरमा-गरम पकौड़े के अलावा और भी कुछ है, जो इस मौसम में मिलाता है. वो है बारिश से होने वालीं बीमारी जो हमारे शरीर पर काफी हावी हो जाती है. आइए जानते है बारिश से होने वाली पांच बीमारियों के बारे में, जिसको पढ़कर आप खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ्य रख सकते हैं.

डेंगू | Dengue

किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए आज ही “Aayu” ऐप डाउनलोड करें

मलेरिया | Malaria

हैजा | Cholera

ये भी पढ़े-साइनस की समस्या से ना हो परेशान, जानें लक्षण, उपचार व उपाय

टाइफाइड | Typhoid

विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी समस्याओं का घर बैठे पाएं समाधान, अभी परामर्श लें

कोल्ड | Cold

ये भी पढ़ेसर्दी-जुकाम में सहायक 5 ओषधीय पौधे

मानसून में सबसे ज्यादा बीमारी पानी की वजह से होती है, इसलिए अपने घर में कही पर भी बारिश के पानी को जमा नहीं होने दें. घर में पानी जमा होने वाले समानों से पानी निकाल कर उसे ऐसी जगहों पर रखें, जहां पर उसमें फिर से पानी जमा न हो सके. इसके आलावा बारिश की बूंदों से भी भीगने से बचे, क्यों की ये बूंंदें आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती है. कई तरह के बीमारियों को भी आमंत्रित करती है.

आयु है आपका सहायक :

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से अगर आप भी परेशान है और अनुभवी डॉक्टरों की तलाश है तो आज ही हमारे टोल फ्री नंबर +91-781-681-1111 पर कॉल करें और नज़दीकी सेहत साथी के पास जा कर एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह लें. याद रहे की लक्षण गंभीर होने पर घरेलु इलाजों पर निर्भर न रहें और जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें.