fbpx

MEDICAL RECORDS | मेडिकल रिकॉर्ड्स खोने के झंझट से मुक्ति, जुडें मेडकॉर्ड्स (MEDCORDS) से

MEDICAL RECORDS | मेडिकल रिकॉर्ड्स खोने के झंझट से मुक्ति, जुडें मेडकॉर्ड्स (MEDCORDS) से

मेडिकल रिकार्ड्स (Medical Records) या स्वास्थ्य दस्तावेजों का खो जाना एक आम समस्या है किन्तु ये आम समस्या कई बार परेशानी का सबब बन जाती है। इस परेशानी से बचने का सबसे कारगर तरीका है अपने मेडिकल रिकार्ड्स (Medical Records) को डिजिटली सुरक्षित करना।

मेडकॉर्ड्स हेल्थकेयर सेक्टर में एक स्टार्टअप है जो सामाजिक बदलाव लाने के लिए ग्रामीण लोगों के मेडिकल रिकार्ड्स (Medical Records) को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए एक मोबाइल एप लेकर आए है।

मेडकॉर्ड्स लाइट मोबाइल एप द्वारा मरीज़ अपने सभी रिकार्ड्स सुरक्षित व गोपनीय तरीके से सेव कर सकते हैं।

मेडकॉर्ड्स (MedCords) मरीज़, मेडिकल स्टोर मालिकों व डॉक्टर्स को एक सिंगल प्लेटफार्म प्रदान कर रहा हैं और  हेल्थकेयर सेक्टर को डिजिटली सशक्त बना रहा है।

मेडिकल रिकार्ड्स डिजिटल होने पर:

  • गुमने व खोने के डर से मुक्ति
  • कहीं भी व कभी भी देखने की सुविधा
  • समय व धन की बचत
  • दस्तावेजों की मोटी फाइल्स के झंझट से मुक्ति
  • डॉक्टर द्वारा बेहतर व जल्दी निदान
  • सही उपचार

ग्रामीण अंचलों में आज भी डिजिटल साक्षरता की कमी है अतः ये ज़िम्मेदारी उन क्षेत्रों में उपस्थित मेडिकल स्टोर को दी गयी है व उन्हें “सेहत साथी” नाम दिया गया है।

मेडिकल रिकार्ड्स (Medical Records) को सुरक्षित रखने से आप उचित समय पर सही निदान व उपचार पा सकते हैं। रिकार्ड्स नहीं होने की स्थिति में कई बार डॉक्टर का बहुत ज़्यादा समय बीमारी के निदान व उपचार में चला जाता है।

  • मेडकॉर्ड्स लाइट एप डाउनलोड करने के लिए आप अपने नज़दीकी मेडिकल स्टोर पर जा कर अपने परमानेंट मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर करवा सकते हैं।
  • अपने रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना प्रोफाइल बना लें।
  • प्रोफाइल बनने के बाद आप अपने मेडिकल रिकार्ड्स जैसे पर्चा, टेस्ट रिपोर्ट्स, बिल, चोट की तस्वीर आदि के फोटो खींच कर अपलोड करें।
  • इन रिकार्ड्स को आप कभी भी व कहीं भी देख सकते हैं।
  • आप अपने अकाउंट से किसी भी एक्सपर्ट डॉक्टर द्वारा ई-कंसल्टेशन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके द्वारा आप बिना समय व धन खर्च किये अच्छे डॉक्टर्स से सीधे जुड़ सकते हैं।
  • यह सुविधा बिलकुल फ्री है।

DIGITAL HEALTH RECORDS | रखें डिजिटल हेल्थ रिकार्ड्स व बचें आने वाले ख़तरों से

इस सुविधा का लाभ कई लोगों ने लिया है व उनके अनुभव हमेशा अच्छे रहे हैं:

medcords lite app users

इस प्रकार आप मेडकॉर्ड्स से जुड़ कर अपनी डिजिटल स्वास्थ्य कुंडली बनवा सकते हैं। आपके मेडिकल रिकॉर्ड्स (Medical Records) सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर हैं ।

Medcords Lite App


अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल-फ्री नंबर 7816811111 पर कॉल करें व हमारी वेबसाइट www.medcords.com पर विज़िट करें।


CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )