ल्यूकोरिया की समस्या को कैसे दूर करें Leucorrhea/white discharge Treatment
![ल्यूकोरिया की समस्या को कैसे दूर करें Leucorrhea/white discharge Treatment ल्यूकोरिया की समस्या को कैसे दूर करें Leucorrhea/white discharge Treatment](https://blog.medcords.com/wp-content/uploads/2021/01/white-discharge.jpg)
Leucorrhea/white discharge Treatment: ल्यूकोरिया की समस्या को कुछ लोग सफेद पानी या लिकोरिया के नाम से भी जानते हैं। अक्सर महिलाओं को योनि से सफेद (Vaginal white Discharge) पानी आने यानी व्हाइट डिस्चार्ज की शिकायत रहती है। इस बीमारी में योनि से चिपचिपा, दुर्गन्धयुक्त, गाढ़ा पानी बहता है।
हालांकि, ल्यूकोरिया की समस्या (सफेद पानी की समस्या (white Discharge) को दूर करने के लिए महिलाएं घरेलू नुस्खों का भी प्रयोग करती हैं। आइए इस लेख में हम आपको बताते हैं ल्यूकोरिया की समस्या के कारण, लक्षण और इलाज।
1. जानें क्या हैं ल्यूकोरिया की समस्या ?
आपको ल्यूकोरिया की समस्या है इसके बारे में कैसे जानें –
योनि से सफेद, चिपचिपा और बदबूदार पानी यानि डिस्चार्ज आना सफेद पानी / ल्यूकोरिया की समस्या कहलाता है। निजी अंगों की साफ-सफाई न रखने और यौन मार्ग में संक्रमण आदि की वजह से योनि से सफेद पानी (Vaginal white Discharge) आने लगता है। आयुर्वेद में इसे श्वेद प्रदर कहा जाता है।
किसी भी स्वास्थ्य समस्या का घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लें। क्लिक करें 👇
![ल्यूकोरिया की समस्या को कैसे दूर करें Leucorrhea/white discharge Treatment 1 Online Doctor Consultation through Aayu App](https://blog.medcords.com/wp-content/uploads/2020/11/consultation.jpg)
2. ल्यूकोरिया की समस्या का कारण (Causes of white discharge/Leucorrhoea )
जानें ल्यूकोरिया की समस्या होने के क्या कारण हैं–
मासिक धर्म में पहले या बाद में थोड़ी मात्रा में सफेद पानी बहना सामान्य बात है, लेकिन अधिक मात्रा में, नियमित रूप से पीला या नीलापन लिए स्राव होने लगे तो फिर ये खतरनाक हो सकता है।
- अविवाहित महिलाओं में यह पोषण की कमी, योनि की अस्वच्छता, खून की कमी और तला हुए तेज मसालेदार भोजन करने से होता है।
- योनि में ‘ट्रिकोमोन्स वेगिनेल्स’ नामक बैक्टीरिया के कारण सफेद पानी की समस्या/ ल्यूकोरिया की समस्या होती है।
- बार-बार गर्भपात होना या कराना।
- डायबिटीज़ से ग्रस्त महिलाओं की योनि में फंगल यीस्ट नामक संक्रामक रोग के कारण ल्यूकोरिया होता है।
- असामान्य यौन सम्बन्धों से होने वाले संक्रमण के कारण।
- शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होने के कारण।
ल्यूकोरिया की समस्या का घरेलू इलाज जानें
3. ल्यूकोरिया की समस्या को कैसे दूर करें?
- सफेद पानी की समस्या दूर करने के लिए पके हुए केले का चीनी के साथ सेवन करें।
- घी या मक्खन के साथ दिन में दो बार पके हुए केले खाने से सफेद पानी / ल्यूकोरिया की समस्या से आराम मिलता है।
- पके हुए केले को बीच से काट लें। इसमें एक ग्राम कच्ची फिटकरी डालें, और दिन में एक बार खाएं। इस नुस्खे को एक हफ्ते तक हर रोज करने से सफेद पानी / ल्यूकोरिया की समस्या ठीक हो जाती है।
आंवले का सेवन से सफेद पानी / ल्यूकोरिया की समस्या का इलाज पाएं
4. सफेद पानी / ल्यूकोरिया की समस्या निजात पाने के लिए डाइट
ल्यूकोरिया के दौरान आपका खान-पान ऐसा होना चाहिएः-
- अधिक नमक एवं मसालेदार भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
- जंक फूड एवं बासी भोजन का नहीं खाना चाहिए।
- फल एवं रेशेदार सब्जियों को अधिक से अधिक अपने आहार में शामिल करें।
- पौष्टिक भोजन लें।
ये भी पढ़ें:
- योनी में सूजन? जानें कारण और घरेलू उपाय
- फ़ीमेल कंडोम के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है? REASONS TO USE CONDOMS
- HARAD: हरड़ के स्वास्थ्य से संबंधित फायदे जानें
- SEXUALLY TRANSMITTED DISEASES: सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज क्या है ?
डिस्क्लेमर: कोरोनावयरस -कोरोना वैक्सीन की लेटेस्ट अपडेट और विशेषज्ञ डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी पाने के लिए “आयु ऐप’ डाउनलोड करें। आयु ऐप पर आप घर बैठे ऑनलाइन दवाईयाँ ऑर्डर कर सकते हैं। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श (Online Doctor Consultation) ले सकते हैं।
आप घर बैठे सिर्फ 1 क्लिक में ऑनलाइन डॉक्टर से जुड़ सकते हैं। आयु ऐप में पूरे परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आयु कार्ड प्लान की सुविधा भी है। इसके जरिए आप परिवार के किसी भी सदस्य के लिए किसी भी स्थान पर बैठे डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श दिलवा सकते हैं। आयु ऐप पर आपको प्रत्येक बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा मिलेगी।