Coronavirus Update: दिल्ली में कम हुआ कोरोना का असर
दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही तेजी से कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी गिरावट आ रही है। शुक्रवार को राजस्व विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 11 दिनों में 1400 कंटेनमेंट जोन कम हो गए है। वहीं 10 दिन में दिल्ली में 1400 कंटेनमेंट जोन भी घट गए है।
बीते 10 दिन से लगातार घट रही कंटेनमेंट जोन की संख्या
कोरोना संक्रमण आने के बाद यह पहला मौका है जब बीते 10 दिन से लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या घट रही है। दिल्ली में वर्तमान में कुल 5001 कंटेनमेंट जोन बने है।
कोरोना का असर हुआ कम: रोजाना 142 कंटेनमेंट जोन कम हो रहे
दिल्ली में जहाँ बीते 11 दिन में रोजाना औसतन 657 सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। वर्तमान में यह संख्या 7909 सक्रिय केस है। वहीं इसी दौरान रोजाना 142 कंटेनमेंट जोन कम हो रहेे थे। दिल्ली में कुल 11 जिले है इसमें 9 जिले में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या एक हजार से कम है।
दिल्ली में अभी सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन दक्षिणी पश्चिमी जिले में 1136 है, मगर यहाँ पर सक्रिय केस की संख्या एक हजार से भी कम है। इसी तरह सबसे कम कंटेनमेंट जोन उत्तर-पूर्वी जिले में 110 कंटेनमेंट जोन है, वहाँ पर सक्रिय केस सिर्फ 210 है।
दिल्ली में कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही तैयारी में इनलोगों को सरकार प्राथमिकता देगी:
- तीन लाख स्वास्थ्यकर्मी, छह लाख अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा।
- 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व गंभीर रोग से ग्रस्त लोग, जिनकी संख्या करीब 42 लाख है।
- सभी को वैक्सीन की दो-दो खुराक दी जाएगी और इसके लिए 1.2 करोड़ खुराक की जरूरत पड़ेगी।
- वरीयता सूची के दायरे में आने वाले सभी लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है।
- एसएमएस या अन्य माध्यमों से बताया जाएगा कि टीकाकरण के लिए उन्हें किस दिन और कहाँ पहुँचना है।
ये भी पढ़ें:
Moderna corona vaccine : 3 महीने तक शरीर में एंटीबॉडी को बनाए रखती है मॉडर्ना की COVID-19 वैक्सीन !
पूरी आबादी के लिए जरूरी नहीं कोरोना का वैक्सीनेशन ! Coronavirus Vaccination
लेटेस्ट कोरोना वायरस अपडेट्स और किसी भी बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के लिए डाउनलोड करें” आयु ऐप’।