fbpx

Dengue fever: जानें, डेंगु बुखार के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है।

Dengue fever: जानें, डेंगु बुखार के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है।

Dengue fever- डेंगू बुखार, जिसे हड्डी तोड़ बुखार (Bone Breaking Fever) के रूप में भी जाना जाता है, एक मच्छर जनित संक्रमण है जो फ्लू जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। यह चार अलग-अलग वायरस के कारण होता है और एडीज मच्छरों द्वारा फैलता है।

इसके असर से मरीज कमजोर हो जाते हैं। अगर वक्त रहते बीमारी की पहचान हो जाए तो स्वस्थ्य होने की 90 फीसद संभावना बढ़ जाती है।

डेंगू बुखार (Dengue fever) के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक होते हैं। गंभीर लक्षणों में डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS) और डेंगू रक्तस्रावी बुखार (DHF) शामिल हैं। जिन्हें आमतौर पर अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है।

1. कितने तरह का होता है डेंगू

यह तीन तरह का होता है

  1. क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार
  2. डेंगू हैमरेजिक बुखार (DHF)
  3. डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)

2. डेंगू हैमरेजिक बुखार (DHF)

  • नाक और मसूड़ों से खून आना
  • शौच या उलटी में खून आना
  • स्किन पर गहरे नीले-काले रंग के छोटे या बड़े चकत्ते पड़ जाना

3. डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)

इस बुखार (Dengue fever) में DHF के लक्षणों के साथ-साथ ‘शॉक’ की अवस्था के भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। जैसे :

मरीज बहुत बेचैन हो जाता है और तेज बुखार के बावजूद उसकी स्किन ठंडी महसूस होती है।

मरीज धीरे-धीरे होश खोने लगता है।

मरीज की नाड़ी कभी तेज और कभी धीरे चलने लगती है। उसका ब्लड प्रेशर एकदम लो हो जाता है।

4. पहले चरण में रोगियों को होने वाले लक्षण

  1.  बुखार
  2. सख्त सिर दर्द
  3. आंखों में जलन
  4. गले में सूजन और जलन
  5. हड्डियों में जोर का दर्द 
  6. गर्दन में ऐंठन
  7. भूख का ना महसूस होना 
  8. जिस्म का ढीला पड़ जाना
  9.  सांस लेने में दिक्कत जैसे अनुभव होते हैं।

5. दूसरे चरण वाले डेंगू बुखार के लक्षण

दोबारा बुखार आने पर मरीज की आंत और पेट में दर्द

चेहरे का रंग पीला पड़ना 

खून का आना

रोगी के शरीर पर लाल दाने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

6. डेंगू के लक्षण Symptoms of Dengue fever
  1. डेंगू का मच्छर काटने के बाद इसका वायरस किसी इंसान के शरीर में 2-7 दिनों तक रहता है।
  2. डेंगू बुखार (Dengue fever) के लक्षण मच्छर काटने के 4 से 7 दिनों में दिखाई देते हैं।
  3. बुखार अक्सर तेज होता है और दिन में 4-5 बार आता है।
  4. डेंगू बुखार (Dengue fever) करीब 7-10 दिनों तक बना रहता है । 
  5. बुखार, तेज बदन दर्द, सिर दर्द खास तौर पर आंखों के पीछे और शरीर पर दाने डेंगू बुखार के सामान्य लक्षण हैं।
  6. एक डेंगू बुखार (Dengue fever) ऐसा भी होता है जिसमें लक्षण नहीं उभरते। ऐसे मरीज का टेस्ट करने पर डेंगू पॉजिटिव आता है।
7. डेंगू फीवर से बचाव Prevention of Dengue fever
  1. डेंगू बुखार से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए। क्योंकि डेंगू के मच्छर गहरे रंग से ज्यादा आकर्षित होते हैं इसलिए हल्के रंग के कपडे पहने।
  2. तेज महक वाले परफ्यूम का प्रयोग न करें।
  3. कूलर और अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। इन्हें सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें और ढक कर रखें।
  4. कमरे में मच्छर भगाने वाला स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें। 
  5. घर की मेन एंट्रेंस के बाहर लगी ट्यूब लाइट के पास मॉस्किटो रेपलेंट जलाकर रखें। इससे गेट खोलने पर अंदर आने वाले मच्छरों को रोका जा सकेगा। 
  6. सोने से पहले हाथ-पैर और शरीर के खुले हिस्सों पर विक्स लगाएं। इससे मच्छर पास नहीं आएंगे।
  7. एक नींबू को बीच से आधा काट लें और उसमें खूब सारे (6-7) लौंग घुसा दें। इसे कमरे में रखें। मच्छर भाग जाएंगे।
  8. तुलसी का तेल, पुदीने की पत्तियों का रस, लहसुन का रस या गेंदे के फूलों का रस शरीर पर लगाने से भी मच्छर भागते हैं।

डिस्क्लेमर

इस लेख में आपने डेंगू बुखार (Dengue fever) के बारे में जाना, अगर आपको यह जानकारी अच्छी  लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें। किसी भी बीमारी के लिए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करने के लिए डाउनलोड करें आयु ऐप

ये भी पढ़ें

डेंगू के लक्षण और इससे बचने के उपाय | Dengue symptoms & prevention

Afebrile Dengue: बिना बुखार के भी हो सकता है डेंगू, ऐसे करें बचाव

सावधान ! इस सीज़न में सक्रिय हो जाते हैं डेंगू के मच्छर, ऐसे करें बचाव

डेंगू में क्या-क्या खाना चाहिए 

क्यों होता है बुखार, जानें इसके लक्षण और उपाए | Fever

chikungunya symptoms: चिकनगुनिया के लक्षण और रोकथाम के उपाय |

Dengue और Malaria ही नहीं, ये बीमारी भी मानसून में हो जाती है सक्रिय

वायरल फीवर के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )