fbpx

Kids Protect From Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ऐसे बनाएं सुरक्षा कवच

Kids Protect From Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ऐसे बनाएं सुरक्षा कवच

Kids Protect From Coronavirus : वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर भारत में कोरोना की तीसरी लहर आई तो यह बच्चों के लिए खतरनाक साबित होगी। वैज्ञानिक, शोधकर्ता, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गठित कोविड टास्क फोर्स के विशेषज्ञ आदि का दावा है कि देश में आने वाली कोरोना की तीसरी लहर बच्चों और किशोर-किशोरियों के लिए खतरनाक होगी। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी गाइड-लाइन से जानें बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय 

1. किस उम्र के बच्चों को लगाना चाहिए मास्क Kids Protect From Coronavirus

विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ का कहना है कि 6 से कम उम्र के बच्चों को मास्क न लगाएं। इससे ऊपर की उम्र के बच्चों को मास्क लगाना इस बात पर निर्भर करेगा की वे जिस क्षेत्र में रह रहे हैं, वहां संक्रमण की स्थिति क्या है। बच्चों में बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। 

2. ये लक्षण दिखाई दें तो हो जाएं सतर्क 

बच्चों में उल्टी दस्त की शिकायत हो

1 या इससे अधिक दिन तक लगातार बच्चों को बुखार रहने पर

बच्चों के चेहरे का रंग नीला होने पर

अगर बच्चे के शरीर और पैर में लाल चकत्ते हो जाएं.

3. कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ऐसे बनाएं सुरक्षा कवच

1- बच्चों के फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए उनकों गुब्बारे फुलाने के लिए दें।

2- पीने के लिए गुनगुना पानी दें

3- अगर बच्चा समझदार है तो उससे अनुलोम विलोम एक्सरसाइज करवाएं

4- बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए (Kids Protect From Coronavirus) विटामिन C वाले  खट्टे फल खाने के लिए दें। 

5- बच्चों को इंफेक्शन से बचाने के लिए हल्दी वाला दूध पिलाएं 

4. नवजात  बच्चे की ऐसे करें सुरक्षा 

नवजात बच्चों को साबुन से हाथ- धोकर और मास्क लगाकर ही गोद में लें।

बच्चों को ज्यादा लोगों के संपर्क में आने से रोकना चाहिए।

 नवजात शिशु को दूध पिलाते समय भी मां मास्क पहने (Kids Protect From Coronavirus) ताकि उसे इन्फेक्शन होने से बचाया जा सके। 

स्तन की सफाई रखें।

5. कोरोना के शुरुआती लक्षणों में करें ये उपाय 

लक्षण – गले में खराश लेकिन सांस लेने में तकलीफ नहीं, पाचन संबंधी दिक्कत

उपचार – बच्चे को घर में ही आइसोलेट करके उसका उपचार (Kids Protect From Coronavirus) किया जा सकता है, अगर बच्चे को पहले से ही दूसरी समस्याएं हो तो डॉक्टर से परामर्श लें

 

6. संक्रमण के लक्षण मध्यम होने पर अपनाएं ये उपाय

बच्चों में  हल्के निमोनिया के लक्षण, ऑक्सीजन लेवल 90% या इससे नीचे चला जाना इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर बच्चे को कोविड अस्पताल में भर्ती कराएं, शरीर में द्रव्य और इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा को संतुलित बनाए रखें।  

7. गंभीर संक्रमण हो तो ऐसा करें 

लक्षण – गंभीर निमोनिया, ऑक्सीजन स्तर का 90% से नीचे चला जाना, थकावट, ज्यादा नींद 

उपचार : फेफड़े-गुर्दे में संक्रमण की जांच, सीने का एक्स-रे कराना जरूरी, कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाए जहां अंग निष्क्रिय होने संबंधी उपचार का प्रबंध हो। उपचार में रेमडिसिविर जैसे स्टेरॉयड का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर करें।

डिस्क्लेमर

इस लेख में कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बच्चों के लिए कैसे बनाएं सुरक्षा कवच (Kids Protect From Coronavirus) की जानकारी दी गई है। यह केवल सामान्य जानकारी है। यह किसी भी तरह से विशेषज्ञ डॉक्टर का विकल्प नहीं है। घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करने और दवाईयां मंगवाने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें

ये भी पढ़ें

Immune Boosting Foods: कोरोना से बचने के लिए डाइट में शामिल करें इम्यूनिटी बढ़ाने वाली ये 5

Immunity Booster: कोरोना के खतरे से बचाएंगे इम्यूनिटी बढ़ाने वाले ये 5 आसान उपाय

How to increase the oxygen level: घर पर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने 7 आसान उपाय

Black fungus infection: कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिख रहा है ‘ब्लैक फंगस इंफेक्शन

Covid test kit: कोरोना के लिए घर पर अवश्य रखें ये चिकित्सा किट

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )