fbpx

लोअर सेगमेंट (LSCS) डिलीवरी के बाद संभव है नॉर्मल डिलीवरी, जानें कैसे?

लोअर सेगमेंट (LSCS)  डिलीवरी के बाद संभव है नॉर्मल डिलीवरी, जानें कैसे?

क्या सिजेरियन डिलीवरी के बाद नॉर्मल डिलीवरी संभव है?  नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) के अनुसार पहली डिलीवरी सी-सेक्शन होने के बाद दूसरी डिलीवरी नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है। महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या है खुद को फिट रखना। ऐसे में जब वो बच्चे के लिए प्लानिंग करती हैं तो उनका फिट रहना बहुत जरूरी है। तभी बच्चे का नॉर्मल बर्थ संभव है। भारत में भी आजकल ज्यादातर डिलीवरी सिजेरियन होने लगी हैं। लेकिन कई मामलों में अब महिलाएं अपना दूसरा बच्चा नॉमर्ल डिलीवरी (Vaginal Birth After Cesarean, VBAC) से करना चाहती हैं. पर एक भ्रम है कि पहला बच्चा अगर C-section से हुआ है तो दूसरे बच्चे का vaginal birth तकरीबन नामुमकिन होता है। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है।

लोअर सेगमेंट सिजेरियन सेक्शन के बाद नॉर्मल डिलीवरी के लिए अपनाएं ये  उपाय?

  • दोनों प्रेग्नेंसी के बीच सही अंतराल होना
  • पहली प्रेग्नेंसी में सिजेरियन का कारण
  • पहले सी-सेक्शन में हुई कोई परेशानी
  • बच्चे का वजन
  • शरीर को रखें फिट
  • नौवें महीने में बच्चे का वजन

नॉर्मल डिलीवरी की संभावनाओं को कम करने वाले कारण –

  1. गर्भवती महिला की उम्र अधिक होना
  2. गर्भवती महिला का वजन ज्यादा होना
  3. होने वाले बच्चे का वजन जन्म के समय अधिक होना (4 किलो से अधिक)
  4. गर्भकाल 40 सप्ताह से अधिक समय तक हो जाना
  5. पहली प्रेग्नेंसी और दोबारा गर्भ धारण करने के बीच का अंतराल कम होना (18 महीने या उससे कम)

बच्चे की स्थिति (Position of the baby)

डिलीवरी के समय बच्चे का सिर नीचे की तरफ होना चाहिए। ऐसा न होने पर स्थिति cesarean delivery की ओर ज्यादा झुक जाती है।

पिछले घावों का रखें ध्यान

किसी भी बात पर कोताही न बरतना मां और बच्चे दोनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए अगर आप सी-सेक्शन डिलीवरी (cesarean delivery) के बाद सामान्य डिलीवरी चाहती हैं तो अपनी डॉक्टर (Obstetrics and Gynaecology) से अच्छी तरह समझ लें कि आपके लिए यह कितना कारगर होगा और कितना नहीं।

ये भी पढ़ें

आयु है आपका सहायक

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आज विश्व टेलीमेडिसिन को अपना रहा है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी आमजन से टेलीमेडिसिन के साथ-साथ स्वदेशी अपनाने की बात कही है। भारत का नंबर वन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आयु पर आप घर बैठे देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों से इलाज़ और परामर्श पा सकते हैं। आज ही डाउनलोड करें स्वदेशी स्वास्थ्य ब्रांड आयु ऐप. हमेशा देश के बेहतर स्वास्थ के लिए अग्रसर |

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )