fbpx

Indian Pharmacy League: सेहत साथी ऐप पर मिल रहा है 5 लाख रुपये तक एक्स्ट्रा जीतने का मौका

Indian Pharmacy League: सेहत साथी ऐप पर मिल रहा है 5 लाख रुपये तक एक्स्ट्रा जीतने का मौका

 Indian Pharmacy League 2021:  मेडिकल स्टोर की आमदनी बढ़ाने वाला भारत का नबंर वन डिजिटल अर्निंग ऐप (सेहत साथी ऐप) ने इंडियन फार्मसी लीग का आगाज किया है। जो 12 अप्रैल से 31 मई तक चलने वाला है। भारत का हर मेडिकल स्टोर इस (Indian Pharmacy League 2021) का हिस्सा बन सकता है और ढेर सारे आकर्षक उपहार के साथ 5 लाख रुपये तक एक्स्ट्रा जीत सकता है। 

1. इंडियन फार्मसी लीग में कैसे  पार्टिशिपेट करें? –Indian Pharmacy League 2021

इंडियन फार्मसी लीग (Indian Pharmacy League) का हिस्सा बनने के लिए सेहत साथी ऐप डाउनलोड (Sehat Sathi App) करके अपना  मेडिकल स्टोर रजिस्टर करें।

NOTE: 7 सप्ताह तक चलने वाले इस खेल में आप 5 लाख रुपये से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं।

2. इनाम जीतने के लिए करें ये एक्टिविटी

Activities to be winner in Indian Pharmacy League

   Activities to be winner in Indian Pharmacy League

  1. ग्राहकों को आयु ऐप रेफर करके उनसे ऐप डाउनलोड करवाकर रजिस्टर करवाएं
  2. ग्राहकों से ऑनलाइन दवाईयों के ऑर्डर लेकर 1 घंटे के अंदर डिलीवरी करना
  3. कस्टमर्स के लिए डील्स बनाना और अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँचाना

इनाम (Indian Pharmacy League 2021 prize)

(i).पर्पल कैप (Purple Cap)-   

मेडिकल स्टोर साथी को आयु ऐप रेफर (Aayu App) करके अधिक से अधिक ग्राहक जोड़ने होंगे। सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने पर आपको पर्पल कैप विजेता के रूप में 2100 रुपये की राशि मिलेगी, जीती हुई राशि आप अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

  ये उपहार वीकली होंगे। ऐसे में आप हर वीक के विनर बन सकते हैं।  

(ii). ऑरेंज कैप- Orange Cap 

ग्राहक द्वारा आयु ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दवाईयों का अधिक से अधिक ऑर्डर लेकर उन्हें तय समय में डिलीवर करना। ऐसा करने पर आपको ऑरेंज कैप विजेता के रूप में 2100 रुपये की राशि मिलेगी, जीती हुई राशि आप अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

(iii). येलो कैप (-Yellow Cap) 

मेडिकल स्टोर द्वारा सेहत साथी ऐप पर ऑफर्स की डील बनाकर शेयर करना। आपके द्वारा बनाई डील को अधिक से अधिक ग्राहकों द्वारा देखे जाने पर आपको येलो कैप विजेता के रूप में 2100 रुपये की राशि मिलेगी, जीती हुई राशि आप अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

अधिक से अधिक ग्राहकों को आपके द्वारा बनाई डील दिखे इसके लिए आप यह डील व्हाट्सएप पर अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर सकते हैं।

Indian pharmacy league Awards

Indian pharmacy league Awards

ध्यान दें-

इस डील को आप जितना अधिक शेयर करेंगे उतने ही ग्राहक आपसे जुड़ेंगे और आपको ऑनलाइन दवाईयां और अन्य जरूरत का सामान ऑर्डर कर सकते हैं। प्रत्येक ग्राहक जोड़ने पर आपको 10 रुपये मिलेंगे। 

हर नए ग्राहक द्वारा दवाईयों का ऑर्डर करने पर आपको 5 से 10 रुपये के बीच की वैल्यू का एक स्क्रैच कार्ड मिलता है। इस इनकम को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। 

मान लो, एक दिन में आपके द्वारा शेयर डील से 50 लोग आयु ऐप डाउनलोड कर आपको ऑर्डर भेजते हैं तो 50X10= 500 रुपये एक्स्ट्रा कमाई हो गई।

(iv). सबसे भरोसेमंद अवॉर्ड (Sabse Bharosemand Award)

Sabse Bharosemand Award

Sabse Bharosemand Award

यह अवॉर्ड एक ही यूजर्स द्वारा अलग-अलग दिन एक से अधिक बार दवाईयों के ऑर्डर करने पर दिया जाएगा। जो मेडिकल स्टोर अलग-अलग दिनों में ग्राहकों को एक से अधिक बार दवाईयों का ऑर्डर डिलीवर करेगा उसे टूर्नामेंट के आखिरी दिन 21000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

(V). सबसे तेज़ अवॉर्ड (Sabse Tez Award)

Sabse Tez Award

Sabse Tez Award

ऑर्डर लेने के 1 घंटे के अंदर डिलीवरी करने पर। अधिक से अधिक ग्राहकों को ऑर्डर लेने के 1 घंटे के अंदर डिलीवरी करने पर आपको  21000 रुपये  ‘सबसे तेज़ अवॉर्ड (Sabse Tez Award)’ मिलेंगे। यह अवॉर्ड टूर्नामेंट के आखिरी में 31 मई को दिया जाएगा। 

6.  इंडियन फार्मसी लीग में भाग ले रही टीमें- (Indian Pharmacy League 2021)

Participating Teams of Indian pharmacy league

Participating Teams of Indian pharmacy league

State

Team Name

Rajasthan Rajwada Rajasthan
MP Mighty MP
UP Dabang UP
Bihar Bihar Baadshah
Jharkhand Jabardast Jharkhand
Maharashtra Maratha Soldiers
Haryana Haryana Power
Gujarat Gujarat Giants

ये भी पढ़ें

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )