fbpx

e-Consult Camp | मेडकॉर्ड्स के साथ कैसे लगवाएं ई-परामर्श शिविर और बढाएं अपनी आमदनी

e-Consult Camp | मेडकॉर्ड्स के साथ कैसे लगवाएं ई-परामर्श शिविर और बढाएं अपनी आमदनी

मेडकॉर्ड्स (MedCords) द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ई-परामर्श व जांच शिविर  (e-Consult Camp) लगाए जाते हैं। समय-समय पर लगने वाले शिविरों में लोगों को ई-परामर्श (e-Consult) व जांच की सुविधा मिलती है।

ग्रामीण लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के प्राथमिक उद्देश्य से यह शिविर लगाये जाते हैं।

आपको बता दें मेडकॉर्ड्स (MedCords) भारत के नवीनतम हेल्थकेयर प्लेटफ़ॉर्म में से एक है, जिसका उद्देश्य भारत की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है। मेडकॉर्ड्स (MedCords) आपके सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स को डिजिटल सुरक्षित रखने की सुविधा देता है। साथ ही आपके क्षेत्र से ही आपको शहर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स से ई-परामर्श लेने का मौका देता है जिससे आपके समय व धन की बचत के साथ बेहतर इलाज मिल सके।

सभी मेडिकल स्टोर्स अपने अपने क्षेत्र में ये शिविर मेडकॉर्ड्स (MedCords) के तत्वाधान में लगा सकते हैं. आप इन शिविरों के माध्यम से ना सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में भागीदार बन सकते हैं बल्कि अपने क्षेत्र में लोगों से अच्छे संबंध बना सकते हैं।

शिविर का उद्देश्य:

  • आपकी आमदनी बढ़ाना
  • मरीज़ के पुराने पर्चे एवं मेडिकल रिकॉर्ड को सुरक्षित करना
  • ग्रामीण क्षेत्र की जनता को ई-परामर्शके बारे में जागरूक करना
  • आपके क्षेत्र में सेहत साथी (इ-क्लिनिक) के तौर पर आपको सामने लाना
  • दवाइयों की बिक्री बढ़ाना

आइये जानें कैसे लगाएं ई-परामर्श शिविर? (e-Consult Camp):

शिविर लगाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपको ई-परामर्श (e-Consult) करना आता हो व यदि आपको ई-परामर्श से सम्बंधित किसी भी प्रकार का संदेह है, तो आप हमारे हेल्पलाइन नंबर- +91-9079130451 पर संपर्क कर सकते हैं।

दिनांक: मेडिकल स्टोर अपनी इच्छा अनुसार शिविर का दिनांक चुन सकते हैं। यह सुनिश्चित कर लें कि उस दिन कोई और बड़ा कार्यक्रम आपके क्षेत्र में न हो रहा हो।

स्थान : शिविर का स्थान मरीज़ एवं मेडिकल स्टोर के लिए सुविधा जनक हो। आप यह शिविर अपने मेडिकल स्टोर पर भी आयोजित कर सकते हैं|। यदि आप बड़े स्तर पर आयोजन कर रहे हैं तो किसी बड़े जगह का चयन करें। यह मरीज़ और आपके लिए सुविधा जनक होगा।

e-Consult | इलाज का नया स्वरुप “ई-परामर्श”! मेडकॉर्ड्स से जुड़कर कमाएं अतिरिक्त आय

शिविर का प्रचार:

चूंकि आप अपने क्षेत्र और प्रचार करने के विभिन्न माध्यमों से भलिभाँति परिचित हैं अतः आप अपने मुताबिक प्रचार कर सकते हैं।

फिर भी, आप मेडकॉर्ड्स (MedCords) के पुराने अनुभव से कुछ बिंदुओं पर ध्यान दे सकते हैं-

  • शिविर से पहले आप पर्चे बंटवा सकते हैं।
  • जो मरीज़ आपके मेडिकल स्टोर पर आये, उससे शिविर के बारे में जागरूक कर सकते हैं।
  • गांव में ग्राम पंचायत, चौराहे इत्यादि  पर बैनर लगा सकते हैं।
  • अपने क्षेत्र में माइक और लाउड स्पीकर पर घोषणा करा सकते हैं।

मेज़ एवं कुर्सी की व्यवस्था

हालाँकि आप इस बात से परिचित हैं, परन्तु आप मरीज़ों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए पर्याप्त मेज़ एवं कुर्सी कि व्यवस्था अपने हिसाब से कर सकते हैं।

साइट नक्शा

यदि आप शिविर किसी अन्य या बड़े स्थान पर कर रहे हैं, तो आप यह योजना अपना सकते हैं। इससे आपका शिविर संयोजित रहेगा एवं कम समय में आप और अधिक ई-परामर्श (e-Consult) करवा सकते हैं। ध्यान दें कि यह सिर्फ एक सुझाव के तौर पर बताया गया है और आप योजना अपनी प्रकार से बनाने के लिए स्वतंत्र हैं।

शिविर के उपरान्त आप लोगों के फीडबैक का विडियो ले सकते हैं कि उन्हें शिविर से कितना लाभ मिला साथ ही अखबार व बैनर द्वारा लोगों तक आपके शिविर की सफलता का सन्देश पहुंचा सकते हैं।

मेडिकल स्टोर के लिए शिविर के क्या लाभ है ?

दवाइयों की बिक्री में बढ़ोतरी: जब शहर के डॉक्टर देंगे गाँव में इलाज, तो दवाइयां भी बिकेंगी गाँव से।

मेडिकल स्टोर को बनाएं ई-क्लिनिक: अब गाँव से ही लोग ले सकते हैं शहर के अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर से ई-परामर्श, बिना शहर जाएं। इससे मरीज़ के समय और धन कि बचत होने के साथ मेडिकल स्टोर के मुनाफे में भी बढ़ोतरी होगी।

अतिरिक्त कमाई : जितने अधिक ई-परामर्श, उतनी अधिक कमाई

आप भी हमारे साथ जुड़ कर ऐसे ई-परामर्श शिविर (e-Consult Camp) लगा सकते हैं व लोगों की सहायता करने के साथ अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल-फ्री नंबर 781-681-1111 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट www.medcords.com पर विज़िट करें।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )