fbpx

कोरोना का घर पर कैसे करें इलाज, किन दवाओं का करें सेवन जानें डॉ.दिपाली सिंह से

कोरोना का घर पर कैसे करें इलाज, किन दवाओं का करें सेवन जानें  डॉ.दिपाली सिंह से

कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट:- कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी तक नहीं बन पाई है, अस्पताल में जाना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए सभी सरकारें और डॉक्टर्स आमजन से घर पर रहकर कुछ जरूरी नियमों का पालन बता रहे हैं। पटना के पीएमसीएच अस्पताल में एम.डी, एमबीबीएस डॉ. दिपाली सिंह ने कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट की जानकारी दी है। यहाँ पढ़ें-

*कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट:

1. पैरासिटामोल

2. बेटाडीन गार्गल माउथवॉश के लिए 

3. विटामिन सी और डी 

4. बी कॉम्प्लेक्स

5. भाप लेने के लिए कैप्सूल

6. पल्स ऑक्सीमेटर 

7. ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल आपातकाल के लिए)

8. गहरी साँस लेने के व्यायाम करे

👉कोरोना के तीन चरण:-

1. केवल नाक में कोरोना – रिकवरी का समय आधा दिन होता है, इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और इसे असिमोटमाटिक कहते हैं | 

इसमें क्या करें :- स्टीम इन्हेलिंग करें व विटामिन सी लें | 

2. गले में खराश – रिकवरी का समय 1 दिन होता है | 

इसमें क्या करें : – गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी  लें, अगर बुखार हो तो पैरासिटामोल लें | अगर गंभीर हो तो विटामिन सी, बी.कम्पलेक्स और एंटीबायोटिक लें | 

3. फेफड़े में खांसी- 4 से 5 दिन में खांसी और सांस फूलना। 

इसमें क्या करें : गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी  लें, विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, पारासिटामोल ले और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करें| ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहे |

अगर आपके पास ऑक्सीमेटर नहीं हो तो आप किसी भी दवा दुकान में काल कर के होम डिलीवरी ले अथवा पीएमसीएच में कॉल  सकते है |  गहरी साँस लेने का व्यायाम करें। अगर समस्या गंभीर हो तो ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए और डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लें | 

कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

अस्पताल आने के लिए स्टेज:

ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहे। यदि यह 92 (सामान्य 98-100) के पास जाता है और आपको कोरोना के लक्षण(जैसे की बुखार, सांस फूलना इत्यादि) हैं तो आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ सेवा केंद्र पर संपर्क करें व परामर्श लें | 

विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी समस्याओं का घर बैठे पाएं समाधान, अभी परामर्श लें

Online Consultation through Aayu Card
Online Consultation through Aayu Card

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें!

 कृपया अपने परिवार और समाज का ख्याल रखें | घर पर रहे और सुरक्षित रहे | डॉ. दिपाली  ने एक अच्छी पहल शुरू की है कोरोना मुक्त भारत जिसके माध्यम से आप कोरोना से संबधित घर बैठे डॉक्टर से मुफ्त में ऑनलाइन सलाह ले सकते है | डॉक्टर से  मुफ्त सलाह ले सकते हैं।  सलाह लेने के लिए यहां क्लिक करें-

 ध्यान दें:

कोरोनावायरस का pH  5.5 से 8.5 तक होता है इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए हमें बस इतना करना है कि वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

 जैसे कि: लेवल
केले
हरा नींबू – 9.9 पीएच
पीला नींबू – 8.2 पीएच
एवोकैडो – 15.6 पीएच
लहसुन – 13.2 पीएच
आम – 8.7 पीएच
कीनू – 8.5 पीएच
अनानास – 12.7 पीएच
जलकुंड – 22.7 पीएच
संतरे – 9.2 पीएच

 कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं?

 1. गला सूखना  2. सूखी खांसी
3. शरीर का उच्च तापमान 4. सांस की तकलीफ
 5. गंध की कमी6. स्वाद की कमी

गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही खत्म हो जाते हैं | 

इस जानकारी को खुद तक न रखें। इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और सभी के साथ शेयर करे । आपको नहीं पता की इस जानकारी को शेयर करके आप किसकी जान बचा रहे है | इसे शेयर करे और लोगो की मदद करे | ताकि अधिक से अधिक लोगों को  जानकारी हो सके।

लेटेस्ट कोरोना वायरस अपडेट्स और किसी भी बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के लिए डाउनलोड करें ”आयु ऐप’।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )