fbpx

पटाखों से जलने पर तुरंत राहत पहुंचाएंगे ये 10 उपाय

पटाखों से जलने पर तुरंत राहत पहुंचाएंगे ये 10 उपाय

रोशनी का त्योहार दिवाली दिए और पटाखों के बिना अधूरा है. कई बार इस खुशहाली पर नजर लग जाती है जब पटाखों से हाथ जल जाता है. पटाखों से जलने के बाद छोटी सी भी लापरवाही आपके लिए कोई बड़ी समस्या हो सकती है. इसलिए पटाखे जलाते वक्त सावधानी बरतनी भी काफी जरूरी होता है.

दिवाली के दिन रखें इन बातों का ध्यान

  • दिवाली के दिन हर कोई पटाखे छोड़ना पसंद करता है. इस दिन कोई अनहोनी न हो इसके लिए आप अपना फर्स्ट एड बॉक्स तैयार रखें, ताकि आप तुरंत इलाज की दिशा में प्रभावी कदम उठा सकें.
  • जलने की स्थिति में तुरंत आराम के लिए सबसे पहले जले हुए हिस्से को ठंडक पहुंचाएं. उस हिस्से को नल के नीचे रखें जब तक दर्द का एहसास थोड़ा कम न हो.
  • पटाखे से जलने पर बहुत जरूरी है कि उस हिस्से से कपड़े या एसेसरीज को तुरंत हटाएं. किसी भी प्रकार का कपड़ा, अंगूठी, बेल्ट, जूता ऐसी स्थिति में हानिकारक हो सकता है.
  • जलने की स्थिति में तुरंत आराम के लिए सबसे पहले जले हुए हिस्से को ठंडक पहुंचाएं. उस हिस्से को नल के नीचे रखें जब तक दर्द का एहसास थोड़ा कम न हो.
  • जला हुआ हिस्सा जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो 15-20 मिनट बाद उसपर कोई ऑइनमेंट क्रीम लगाएं और उसे साफ व सूखे कपड़े या बैंडेज से कवर करें.
  • अगर आंखों में कोई चिंगारी चली जाए या पटाखे से जल जाए तो तुरंत आंखों को पानी से साफ करें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
  • आप कॉन्टैक्ट लेन्स पहनते हैं तो आंखों को पानी से साफ करने के पहले लेन्स हटाना न भूलें.
  • पटाखे जलाते वक्त कपड़ों में आग लग जाए तो तुरंत जमीन पर खुद को रोल करें जिससे तुरंत आग बुझ सके.
  • इसके बाद जैकेट या कंबल से व्यक्ति को पूरी तरह कवर करना चाहिए और डॉक्टर को दिखाएं.
aayu 1.1
किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए आज ही “Aayu” ऐप डाउनलोड करें

ये भी पढ़ें: जानिये अस्थमा (दमा) व उसके प्रकार

पटाखों से जलने पर इन घरेलू उपाय से पाएं राहत

  • पटाखे से जल गए हैं तो उस पर तुरंत ही एलोवेरा का जैल निकाल कर लगाएं. इसे सीधे ही चोट पर लगाएं. इससे जलन कम हो जाएगी और छाले भी नहीं पडे़गें.
  • तुलसी के पत्तों को लगाने से जलन में राहत मिलती है. इससे जलन तो कम होती है ही साथ ही संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है.
  • जलने पर आलू को पीसकर लगाने से राहत मिलती है. इससे जली हुई जगह पर ठंडक मिलती है और जलन कम हो जाती है.
  • नारियल का तेल भी जलने पर लगाना फायदेमंद होता है. इससे जलन कम होती है और दाग भी नहीं पड़ता है.
  • गाजर जले हुए घाव को ठीक करने का एक कारगर उपाय है. इसे पीसकर लगाने से आराम मिलता है.
  • शरीर का हिस्‍सा जलने पर हल्‍दी का पेस्‍ट लगाएं. ऐसा करने से जलन से राहत मिलेगी
  • गाय के घी का लेप लगाने से भी जले हुए घाव को ठीक किया जा सकता है.

दिवाली के दौरान तेज आवाज वाले पटाखों को न जलाएं. जहां तक हो सके कम से कम पटाखों का इस्तेमाल करें क्योंकि यह प्रदूषण के साथ-साथ अनेक बीमारियों को फैलाता है. पटाखे हमारे सांस और कानों के लिए नुकसानदायक हैं. पटाखों को खुद से दूर रखें ताकि इससे आपको कोई खतरा न रहें. कभी- कभी पटाखों से आग भी लग जाती है.

आयु है आपका सहायक

दिवाली के दौरान अगर किसी को आपके परिवार में पटाखों से चोट लग जाए तो आप भी घर बैठे स्पेशलिस्ट डॉक्टर से “Aayu” ऐप पर परामर्श ले सकते हैं Aayu ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करें.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )