fbpx

Holi hair care tips: होली पर बालों की देखभाल कैसे करें? जानिए 5 आसान उपाय

Holi hair care tips: होली पर बालों की देखभाल कैसे करें? जानिए 5 आसान उपाय

Holi hair care tips: हर कोई होली पर जमकर रंग अबीर उड़ाना चाहता है, लेकिन स्किन और बालों के खराब होने के डर से कुछ लोग रंगों से दूरी बना लेते हैं। आजकल लोग होली खेलने में केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग अधिक करने लगे हैं, जिससे हमारे बाल डैमेज हो जाते हैं और स्किन पर भी लाल चकत्ते बन जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स (Holi hair care tips) जो आपके बालों को रंगों के दुष्प्रभाव से बचाने में सहायक होंगे।

1. होली के रंगों से बालों को बचाने के उपाय- (Holi hair care tips)

(A) होली खेलने से पहले ये करें तैयारी-

 

Holi hair care tips

                      Holi hair care tips

 

  1. होली खेलने से पहले बालों में नारियल, जैतून या सरसों के तेल की अच्छी तरह से मसाज कर लें। 
  2. इसके अलावा आप रूट मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। क्योंकि मास्क स्कैल्प को खराब होने से रोकता है। और रंगों में मौजूद केमिकल्स से बालों को बचाता है।
  3. अगर आप बेफिक्र होकर होली खेलना चाहते हैं तो सबसे अच्छा विकल्प ये भी है कि आप अपने बालों को स्कार्फ से ढक लें।
  4. अधिकतर बाजार में मौजूद ऑयल्स में केमिकल्स मौजूद होते हैं, इसलिए एसेंशियल ऑयल्स का ही इस्तेमाल करें।

2. होली खेलने के बाद कैसे करें बालों की देखभाल- Holi hair care tips after holi

 

Holi hair care tips in hindi

                        Holi hair care tips in hindi

 

1- होली खेलने के बाद सबसे पहले बालों का रंग किसी रूमाल की मदद से निकाल लें। इसके बाद बालों को गीला करके हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें। 

2- अगर बालों में रंग चला गया है तो सबसे पहले किसी कपड़े से बालों को झाड़ लें ताकि अतिरिक्त रंग झड़ जाए। अब बालों को पहले गीला करें और हर्बल शैंपू लगाएं। धीरे-धीरे से मसाज करें। कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। फिर से मसाज करें और अच्छी तरह से बालों को धो लें।

3- बाल धोने के बाद इसके बाद दो से तीन नींबू का रस निचोड़ कर बालों में मसाज करें और इसे थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें।

4- रंग से बालों के झड़ने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसलिए हफ्ते में एक दिन मेहंदी और रोजाना बालों की जड़ों की तेल से मालिश जरूर करें।

5- इसके अलावा दही और शहद का मिश्रण बालों में लगाने से बालों को पोषण मिलता है।

3. बालों और स्किन से रंग छुड़ाने के लिए ऐसे करें तैयारी- 

होली खेल कर नहाने के बाद पूरे शरीर पर नारियल के तेल से मसाज करें। नारियल तेल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल होता है। इससे शरीर को जरूरी पोषण भी मिलता है। 

(A) बालों की देखभाल Holi hair care tips in hindi

सरसों तेल से बालों में भी अच्छी तरह मसाज करें। तेल बालों में और सिर की त्वचा पर बहुत अच्छी तरह लगा होना चाहिए। ताकि रंग आपके बालों को डैमेज ना कर सके। साथ ही रंग खेलने के बाद जब आप शैंपू करें तो आपके बालों का नेचुरल ऑइल और मॉइश्चराइजिंग डिसबैलेंस ना हो।

(B) नहाते समय अपनाएं ये टिप्स Holi hair care tips in hindi after holi

 

hair care tips in holi

                      hair care tips in holi

 

होली खेलने के बाद नहाते समय बालों में दो बार शैंपू करें। इससे बालों में फंसा रंग अच्छी तरह साफ हो जाएगा।

-शैंपू करने के बाद कंडीशनर का उपयोग जरूर करें। इससे बालों को पोषण मिलेगा और उन्हें केमिकल रंगों के कारण होने वाले किसी भी तरह के संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी।

– नहाते समय शरीर पर एंटीबैक्टीरियल सोप का उपयोग करें।

– नहाते समय हाथ और पैर के नाखून साफ करने के लिए पैडिक्योर ब्रश का उपयोग करें। 

डिस्कलेमर

दोस्तों इस लेख में हमने  बताया है कि होली के रंगों से बालों की देखभाल कैसे करें ? उम्मीद है अब आप होली पर एक दूसरे को जमकर रंग लगाएंगे और होली के त्यौहार का आनंद लेंगे।

अगर आपको होली के रंगों से बालों की देखभाल कैसे करें (Information About Holi hair care tips  in Hindi) के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें। किसी भी स्वास्थ्य परेशानी का घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श पाने के लिए www.aayu.app पर विजिट करें।

 

आयु ऐप डाउनलोड करें

 

संबंधित ब्लॉग

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )