हैप्पी रक्षा बंधन 2020 : 10 ग्राम सोना जीतने का सुनहरा मौका, साथ ही पाएं आकर्षक उपहार
हैप्पी रक्षा बंधन 2020 (Happy Rakshabandhan 2020): भारत का अपना हेल्थ केयर नेटवर्क मेडकॉर्डस इस रक्षा बंधन पर न सिर्फ भाई-बहन बल्कि पूरे परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ आपके लिए राखी पर निश्चित उपहार का ऑफर लाये हैं।
आपके पास मौका है 10 ग्राम सोने का सिक्का और साथ ही ढेर सारे निश्चित गिफ्ट वाउचर्स जीतने का।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में आयु ऐप डाउनलोड करना होगा और आयु ऐप को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करना होगा और साथ ही आपसे जुड़े हर परिवार को आयु कार्ड बनवाना होगा।
ध्यान रहे ! आप जितने अधिक लोगों को आयु ऐप रेफर करेंगे, परामर्श दिलवाएंगे या आयु कार्ड खरीदवाएंगे, उतना ही ज्यादा आपके पास 10 ग्राम सोने का सिक्का जीतने का मौका होगा।
आयु ऐप इस राखी पर आपके लिए स्पेशल डिस्काउंट के साथ आकर्षक उपहार जीतने का सुनहरा अवसर लेकर आया है। जहां आपको Pantaloons, Bata, LensKart, Vedantu और 10 ग्राम सोना जीतने का मौका है।
इस रक्षा बंधन 2020 को आयु कार्ड खरीदें और पाएं 10 ग्राम सोने का सिक्के जीतने का निश्चित उपहार
10 ग्राम सोने का सिक्का जीतने के लिए आपको निम्न गतिविधियां करनी होगी:
1. ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयु कार्ड बनवाने के लिए रेफर करें।
2. अपने सभी जानकारों को आयु ऐप रेफर करें (आयु ऐप से जोड़ें)।
3. घर बैठे आयु ऐप पर ई-परामर्श लें और सभी को दिलवाएँ।
4. अपने परिवार को आयु ऐप से जोड़ें।
जितने ज्यादा आप ऊपर दी हुई गतिविधियां करेंगे 10 ग्राम सोने का सिक्का जीतने का उतना ज्यादा आपका मौका बढ़ेगा।
जीतने का तरीका:
- अगर आप 1 गतिविधि करते हैं तो आपको SMS और नोटिफ़िकेशन के जरिये मिलेगा पहला गिफ्ट वाउचर।
- अगर आप 2 गतिविधियां करते हैं तो आपको SMS और नोटिफ़िकेशन के जरिये मिलेगा पहला गिफ्ट वाउचर।
- अगर आप 3 गतिविधियां करते हैं तो आपको SMS और नोटिफ़िकेशन के जरिये मिलेगा तीसरा गिफ्ट वाउचर।
और ऐसे ही ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों के लिए बाकी वाउचर आपको SMS और नोटिफ़िकेशन के जरिये मिलते रहेंगे।
इस राखी पर आपका इंतजार कर रहा है सबसे खास उपहार 10 ग्राम सोने का सिक्का, जो आपको 200 आयु कार्ड खरीदने पर मिलेगा। इसलिए जल्दी से अपने खास रिश्तेदारों को गिफ्ट करें आयु कार्ड और सुरक्षित करें अपनों का स्वास्थ्य।
कैसे काम करता है आयु ऐप और कैसे आप घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं जानने के लिए क्लिक करें
गिफ्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया–
जब ऊपर बताई गयी प्रतिक्रियाएँ, जैसे
– आयु कार्ड बनवाना,
– आयु ऐप रेफर करना (आयु ऐप से जोड़ना),
– आयु ऐप से ई-परामर्श लेना,
– या परिवार के सदस्य को आयु ऐप से जोड़ना,
करते हैं तो आपको SMS और नोटिफ़िकेशन के जरिये आपके कूपन भेजे जाते हैं। उन कूपन को आप संबन्धित कंपनी की वैबसाइट या ऐप में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑफर्स की जानकारी
1. लेन्सकार्ट गोल्ड (Lenskart Gold)
ऑफ़र्स: 3 महीने की लेन्सकार्ट गोल्ड की सदस्यता प्राप्त करें।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ – https://www.lenskart.com/lenskart-gold-membership.html
विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी समस्याओं का घर बैठे पाएं समाधान, अभी परामर्श लें 👇🏽
कूपन रिडीम करें-
- Lenskart.com. पर जाकर लॉगिन करें।
- अपने कार्ट में गोल्ड मेंबरशिप जोड़ें।
- चैक आउट पेज पर Have a voucher टैब के नीचे प्रोमो कोड दर्ज करें और लेन्सकार्ट गोल्ड सदस्यता का फायदा उठाएँ।
2. पैंटालून्स
- अगर आप पैंटालून पर 3500 रुपए तक की खरीददारी करते हैं तो आपको 1000 रुपए की छूट मिलेगी। प्रत्येक सामान पर।
- 1000 रुपये तक की छूट का रक्षा बंधन विशेष ऑफर केवल पैंटालून एक्सक्लूसिव ब्रांड्स पर ही लागू है।
- इस ऑफर से संबंधी अधिक जानकारी के लिए विजिट करें www.pantaloons.com और क्लिक करें (कूपन)
3. बाटा (Bata)
- 25% की छूट सिर्फ आयु ऐप यूजर के लिए ही उपलब्ध है।
- आपको कम से कम 999 रुपए की खरीदारी करनी होगी।
रिडीम करने के लिए स्टेप्स (Steps to Redeem)
- www.pantaloons.com पर जाएँ।
- जो प्रॉडक्ट खरीदना है उसे सलेक्ट करें।
- चैक आउट पर कूपन कोड अप्लाई करें और भारी डिस्काउंट पाएँ।
4. वॉयला (Voylla)
ऑफर : 20% की छूट
- ऑफर्स 599 रुपये तक की खरीददारी पर उपलब्ध है।
- यह ऑनलाइन स्टोर्स पर ही उपल्बध है।
- यह ऑफर 30 सितंबर तक ही मान्य है।
रिडीम करने के लिए स्टेप्स (Steps to Redeem)
- www.voylla.com पर जाएँ।
- जो प्रॉडक्ट खरीदना है उसे सलेक्ट करें।
- चैक आउट पर कूपन कोड अप्लाई करें।
5. वेदांतू (Vedantu)
ऑफर : 15% की छूट
- www.vedantu.com पर जाएँ।
- कोर्स चुनें और खरीदते वक़्त कूपन लगाएँ और भारी डिस्काउंट पाएँ।
- यह ऑफर 30 सितंबर तक ही मान्य है।