fbpx

वैक्सीनेशन के बाद ‘Guillain Barre Syndrome’ के शिकार हो रहे हैं लोग, जानें क्या है गुलियन बेरी सिंड्रोम?

वैक्सीनेशन के बाद ‘Guillain Barre Syndrome’ के शिकार हो रहे हैं लोग, जानें क्या है गुलियन बेरी सिंड्रोम?

Guillain Barre Syndrome: भारत में कोरोनावायरस के खिलाफ तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों में वैक्सीनेशन के बाद साइड इफेक्ट्स आ रहे हैं। ताजा अध्ययन के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद लोगों में  गुलियन बेरी नामक सिंड्रोम (Guillain Barre Syndrome) की समस्या हो रही है। इस स्टडी के मुताबिक भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन (Covishield) को लगवाने के बाद लोगों में एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जिसे गुलियन बेरी सिंड्रोम कहा जाता है, देखा जा रहा है। भारत में अभी तक गुलियन बेरी सिंड्रोम के 11 मामले सामने आए हैं। वहीं देश में अब तक 1.2 मिलियन लोगों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन (Covishield) लगाई जा चुकी है।

1. आइए जानते हैं क्या है गुलियन बेरी सिंड्रोम? (What is Guillain Barre Syndrome?)

⚫ वैक्सीनेशन के बाद आ रहे साइड- इफेक्ट्स को लेकर हाल ही में किए गए ताजा अध्ययन के मुताबिक, भारत के लोगों में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद गुलियन बेरी सिंड्रोम नामक बीमारी हो रही है। 

⚫ डॉक्टर्स के मुतबिक, गुलियन बेरी सिंड्रोम (Guillain Barre Syndrome) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो नर्व और इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है। इम्यून सिस्टम के प्रभावित होने की वजह से नर्व सिस्टम के हेल्दी टिश्यूज् पर प्रभाव पड़ता है।

⚫ गुलियन बेरी सिंड्रोम (Guillain Barre Syndrome) के चलते शरीर के नर्व सिस्टम के हेल्दी टिश्यू नष्ट हो जाते हैं। आमतौर पर यह सिंड्रोम जीवाणु या वायरल संक्रमण की वजह से होता है। इस सिंड्रोम की वजह से शरीर में लकवा की समस्या भी हो सकती है। ज्यादातर मामलों में गुलियन बेरी सिंड्रोम की वजह से शरीर में अत्यधिक कमजोरी देखी जाती है। 

⚫ वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट (vaccination side-effects) पर किए शोध में कहा गया है कि गुलियन बेरी सिंड्रोम की समस्या अभी तक वैक्सीनेशन के पहला डोज लेने के एक सप्ताह के अंदर हुई है।

2. क्या हैं गुलियन बेरी सिंड्रोम के कारण? (What Causes Guillain Barre Syndrome?)

गुलियन बेरी सिंड्रोम के कारण को लेकर अभी अध्ययन जारी है। इसके सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के मुताबिक, “गुलियन बेरी सिंड्रोम के कुछ मामलों में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए तंत्रिका तंत्र (Nervous System) पर हमला करती है, बैक्टीरिया और वायरस में मौजूद कुछ रसायन नर्वस सिस्टम की कोशिकाओं में मौजूद होते हैं जिनकी वजह से इम्यून सिस्टम इन पर हमला करता है।” 

3. वैक्सीनेशन के बाद होने वाले साइड-इफेक्ट के लक्षण (Guillain Barre Syndrome Symptoms)

इन दिनों अधिकतर लोगों में वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट (vaccination side-effect) के रुप में गुलियन बेरी सिंड्रोम की समस्या हो रही है। इस बीमारी को लेकर एनाल्स ऑफ न्यूरोलॉजी द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गयी है। इसके मुताबिक गुलियन बेरी सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ जाती है। इस सिंड्रोम (Guillain Barre Syndrome) की वजह से कमजोरी के साथ शरीर में दर्द और चेहरे का लटक जाना भी होता है। कोरोना की टीका लेने के बाद जिन लोगों में यह सिंड्रोम पाया गया है उन्हें पैरों में झुनझुनी, शरीर की मांसपेशियों में दर्द और बोलने में समस्या जैसी दिक्कतें हुई हैं। गुलियन बेरी सिंड्रोम के प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं।(Guillain Barre Syndrome Symptoms)

Guillain Barre Syndrome Symptoms

Guillain Barre Syndrome Symptoms

  1. शरीर में अत्यधिक कमजोरी
  2. उंगलियों, टखनों या कलाई में चुभन
  3. चेहरे की मांसपेशियों का लटकना
  4. पैरों में कमजोरी और दर्द
  5. चलने-फिरने में दिक्कत होना
  6. बोलने और खाने में दिक्कत
  7. आंखों में दर्द
  8. शरीर में ऐंठन
  9. ब्लड प्रेशर के स्तर में असंतुलन
  10. सांस लेने में तकलीफ 

4. क्या संभव है गुलियन बेरी सिंड्रोम का इलाज? (Guillain Barre Syndrome Treatment)

यह एक दुर्लभ बीमारी है, जो वायरल संक्रमण और जीवाणुओं की वजह से होती है। इस बीमारी का अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं हैं, लेकिन डॉक्टर्स इससे बचाव के लिए प्लाज्मा एक्सचेंज और इम्युनोग्लोबुलिन थेरेपी का सहारा भी लेते हैं। इसके अलावा उचित और संतुलित खान पान और लक्षण दिखने पर विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

Source-  more details from AstraZeneca.

डिस्क्लेमर

इस लेख में वैक्सीनेशन के बाद के साइड-इफेक्ट्स और गुलियन बेरी सिंड्रोम के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप किसी अन्य विषय पर प्रमाणित डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं अपना पसंदीदा टॉपिक। घर बैठे किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह लेने और ऑनलाइन दवाईयां मंगवाने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें

ये भी पढ़ें

Black fungus infection: कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिख रहा है ‘ब्लैक फंगस इंफेक्शन

ब्लैक, वाइट और येलो फंगस के लक्षण, फंगस इंफेक्शन के कारण और इलाज

डाइट में शामिल करें हल्दी और लहसुन जैसी ये 10 चीजें, इससे वैक्सीनेशन के बाद कम होंगे साइड

कोवैक्‍सीन के बाद साइड इफेक्ट, कोविशील्ड वैक्सीन के लिए जरूरी बातें

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )