fbpx

#FreedomWeekOffer: कमाएं 274 रूपये तक, हर आयु कार्ड बेचने पर। सभी मेडिकल स्टोर्स के लिए ऑफर सिर्फ 12 से 16 अगस्त तक, जल्दी करें!

#FreedomWeekOffer: कमाएं 274 रूपये तक, हर आयु कार्ड बेचने पर। सभी मेडिकल स्टोर्स के लिए ऑफर सिर्फ 12 से 16 अगस्त तक, जल्दी करें!

हर आयु कार्ड बेचने पर पाएँ 74 रूपये

999 रूपये वाला आयु कार्ड बेचने पर आपको मिलेंगे 274 रूपये

599 रूपये वाला आयु कार्ड बेचने पर आपको मिलेंगे 174 रूपये

#FreedomWeekOffer: भारत के सभी मेडिकल स्टोर्स के लिए घर बैठे कमाई का सुनहरा मौका है, जहाँ सभी मेडिकल स्टोर्स (सेहत साथी) भारत के अपने हेल्थकेयर नेटवर्क सेहत साथी ऐप के साथ जुड़कर बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं। 

सेहत साथी ऐप के फ्रीडम वीक ऑफर (#FreedomWeekOffer) में मेडिकल स्टोर्स को आकर्षक कमाई का अवसर मिल रहा है।

क्या है सेहत साथी का फ्रीडम वीक ऑफर ( FreedomWeekOffer)?

सेहत साथी के फ्रीडम वीक ऑफर में आप आयु कार्ड बेच कर प्रत्येक कार्ड पर 74 रुपये एक्सट्रा कमा सकते हैं।

स्पेशल फ्रीडम वीक ऑफर में,
अगर मेडिकल स्टोर (सेहत साथी) 999 रूपये का आयु कार्ड बेचते हैं तो 200 रुपये के मुनाफे के साथ उनको 74 रुपये मिलते हैं, इस तरह मेडिकल स्टोर 200+74= 274 रुपये का मुनाफ़ा प्रत्येक 999 कार्ड पर कमा सकते हैं।

वहीं अगर मेडिकल स्टोर (सेहत साथी) 599 रूपये का आयु कार्ड बेचते हैं तो 100 रुपये के मुनाफे के साथ उनको 74 रुपये मिलते हैं, इस तरह मेडिकल स्टोर 100+74= 274 रुपये का मुनाफ़ा प्रत्येक 599 कार्ड पर कमा सकते हैं।

ध्यान दें – सेहत साथी ऐप का फ्रीडम वीक ऑफर 12 अगस्त से 16 अगस्त तक ही चलेगा
इस वीक में आयु-कार्ड बेचकर की गई कमाई, ऑफर की समाप्ति पर आपके अकाअंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

क्यों जरूरी है सेहत साथी ऐप सभी मेडिकल स्टोर के लिए और इससे क्या फायदा है?

सेहत साथी ऐप मेडिकल स्टोर्स को सीधे ग्राहकों से जोड़ता है। मेडिकल स्टोर्स इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों से दवाइयों के ऑर्डर ले सकते हैं। उन्हें घर बैठे दवाइयाँ पहुँचा सकते हैं। अगर आप सेहत साथी से आयु ऐप रेफर करते हैं तो आपको 20 रुपये और किसी मरीज़ को आयु ऐप से परामर्श दिलवाते हैं तो 50 रुपये नकद मिलते हैं।

यह मेडिकल स्टोर्स को ई-क्लिनिक की पूरी सुविधा देता है। जहाँ आप ग्राहकों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श दिला सकते हैं, और उन्हें दवाइयाँ बेच सकते हैं। याद रहे, डॉक्टर दवाइयाँ का पर्चा ऐप पर ही भेजते हैं।

ई-परामर्श दिलाने, ग्राहक जोड़ने, आयुकार्ड बेचने और दवाइयों के ऑर्डर लेने – इन सभी के लिए सेहत साथी ऐप मेडिकल स्टोर्स को स्पेशल डिस्काउंट देता है।
जिससे आप प्रतिदिन के 5000 रुपये तक एक्सट्रा कमा सकते हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )