fbpx

e-Clinic | मेडिकल स्टोर को बनाएं ई-क्लिनिक? जुडें मेडकॉर्ड्स (MEDCORDS) से व बढाएं आमदनी

e-Clinic | मेडिकल स्टोर को बनाएं ई-क्लिनिक? जुडें मेडकॉर्ड्स (MEDCORDS) से व बढाएं आमदनी

इस डिजिटल युग में स्वास्थ्य सेवाएं भी डिजिटल होती जा रही है। समय की मांग के अनुसार अब अपने मेडिकल रिकार्ड्स को डिजिटल सहेजना ज़रूरी बन गया है। अपने सभी मेडिकल रिकार्ड्स व कागजों को संभाल के रखने से मुक्ति पाने के लिए उन्हें आप डिजिटल रूप से संभाल के रख सकते हैं।

जैसे हम कीमती सामान लॉकर में रखते हैं वेसे ही अब अपने मेडिकल रिकार्ड्स को आप एक डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं। इसके लिए भारत का नवीनतम हेल्थकेयर स्टार्टअप मेडकॉर्ड्स (MedCords), स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से, आगे आया है।

मेडकॉर्ड्स (MedCords) की सहायता से अब आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स को एक जगह पर “डिजिटल हेल्थ ” के रूप में सुरक्षित कर सकते हैं।

मरीज़, मेडिकल स्टोर मालिक व डॉक्टर्स के बीच एक सीढ़ी बनते हुए, मेडकॉर्ड्स (MedCords) मेडिकल स्टोर्स को ना सिर्फ “सेहत साथी” बनने का मौका दे रहा है बल्कि ई-क्लिनिक (e-clinic) में बदल कर आमदनी बढ़ाने का अवसर भी प्रदान कर रहा है।

क्या है सेहत साथी?

कोई भी मेडिकल स्टोर, मेडकॉर्ड्स (MedCords) साथ जुड़ कर सेहत साथी बन सकता है। अपने ही गाँव में अच्छी स्वास्थ्य सेवा व विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा ई- परामर्श दिलवाना, सेहत साथी का मुख्य कार्य है। इसके द्वारा आप अपने मेडीकल स्टोर को ई-क्लिनिक (e-clinic) बना सकते हैं।

सेहत साथी बन कर सामाजिक सुधारों के साथ आप अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह के निवेश या शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होगी। आपके पास बस एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए।

आइये जानें कैसे बनें सेहत साथी?

  • सेहत साथी बनने के लिए आप अपने फ़ोन पर “MedCords for Pharmacy” एप डाउनलोड करें।
  • एप इंस्टाल करने के बाद आप अपने परमानेंट मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • आपको भेजे गये एक्सेस कोड को भरें।
  • अब आगे बढ़ते हुए अपना प्रोफाइल बनाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • अपनी फार्मेसी जानकारी के लिए विकल्प में से हाँ चुनें।
  • अपने मेडिकल स्टोर का नाम भरें।
  • मेडिकल स्टोर की लोकेशन मोबाइल में GPS द्वारा अंकित करें।
  • अपना कोई भी  सरकारी आईडी प्रूफ व स्टोर की फोटो, (जिसमें स्टोर का नाम स्पष्ट दिखाई दे), अपलोड कर नामांकन पूरा करें।
  • मेडकॉर्ड्स की ऑपरेशन टीम आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए प्रूफ के सत्यापन के बाद ही एजेंट का प्रोफाइल वेरीफाई करेगी, इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 2 घंटे का समय लग सकता है।

मेडकॉर्ड्स एप का इस्तेमाल ई-क्लिनिक (e-clinic) अपने बिसनेस को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। अब आप किसी भी नए मरीज़ को रजिस्टर कर सकते हैं व उन्हें ई-परामर्श दिलवा कर अतिरिक्त कमा सकते हैं।

आप अपने क्षेत्र में नए मरीजों को रजिस्टर कर के उनके मेडिकल रिकॉर्ड्स जैसे दवा के पर्चे, जांच रिपोर्ट्स, मेडिकल बिल व चोट की तसवीरें अपलोड करते हुए प्रति पेज आमदनी भी कमा सकते हैं। याद रखें जितने ज़्यादा रजिस्ट्रेशन, उतनी अधिक कमाई।

मेडिकल रिकॉर्ड्स खोने के झंझट से मुक्ति, जुडें मेडकॉर्ड्स (MEDCORDS) से

ई- परामर्श कैसे दिलवाएं:

आप अपने ही क्षेत्र से शहर के अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा मरीजों को ई-परामर्श दिलवा सकते हैं. जानें कैसे:

  • अपने प्रोफाइल पर मरीज़ को रजिस्टर करें।
  • मरीज़ के प्रोफाइल पर जा कर ई-परामर्श चुनें।
  • मरीज़ की तकलीफ को दिए हुए विकल्पों में से चुनें।
  • सम्बंधित स्वास्थ्य परेशानियां व एक प्रश्नावली/फॉर्म भरें।
  • इस प्रक्रिया के बाद मरीज़ के परामर्श की रिक्वेस्ट आगे भेज दी जाएगी व आपके वॉलेट में से एक निर्धारित राशि काट ली जाएगी।
  • इसके बाद 30 मिनट के अन्दर विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीज़ का ई- प्रिस्क्रिप्शन या पर्चा उसके प्रोफाइल पर भेज दिया जायेगा।
  • मरीज़ उस ई-प्रिस्क्रिप्शन द्वारा घर बैठे, बिना अधिक पैसे व समय की बर्बादी के इलाज करवा सकता है।
  • सफल ट्रांज़ेक्शन के बाद सेहत साथी के वॉलेट में परामर्श राशि का निर्धारित भाग क्रेडिट कर दिया जायेगा।

ई-परामर्श के अतिरिक्त अपने ही गाँव/शहर में आप लोगों के साथ घनिष्ट संबंध बना सकते हैं। ई-परामर्श लिया हुआ मरीज़ दवा भी आप ही के मेडिकल स्टोर से लेगा और इस तरह आपकी बिक्री बढ़ेगी।

मेडिकल स्टोर “सेहत ” के रूप में स्वयं को स्थापित करने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर व कैंप भी लगा सकते है। इन शिविरों में मरीजों का इलाज, उनके मेडिकल रिकॉर्ड्स को सुरक्षित करने के साथ कई जांचें भी करवाई जाती है। इन शिविरों को आप मेडकॉर्ड्स के साथ आयोजित कर सकते हैं व लोगो तक अपनी पहुँच बना सकते हैं।

“सेहत साथी” बन कर आप अपनी आमदनी बढ़ाएं व साथ ही गाँव के लोगो को सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएं।

आज ही जुड़िये स्वास्थ्य सेवाओं के बदलते स्वरुप से और बनें सेहत साथी!

अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल-फ्री नंबर 7816811111 पर कॉल करें व हमारी वेबसाइट www.medcords.com पर विज़िट करें।  

Medcords Lite App


CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )