Drive Through Vaccination: आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू, कार में बैठे बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन

Drive Through Vaccination: दिल्ली में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। जहां लोग कार में बैठे बैठे भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। द्वारका के वेगास मॉल में चलने वाली इस ड्राइव (Drive Through Vaccination) का शुभारंभ बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आकाश अस्पताल के सौजन्य से यह वैक्सीन ड्राइव साउथ वेस्ट जिला प्रशासन के सहयोग से चलाई जा रही है।
1.ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए करना होगा पेमेंट Drive Through Vaccination is paid
इस ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन (Drive Through Vaccination) में आपको अपनी गाड़ी से उतरने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन इसके लिए आपको पेमेंट करना होगा। कोविशील्ड के एक डोज के लिए आपको कुल 1600 रुपये देने होंगे। इसमें 200 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज है। रजिस्ट्रेशन के लिए अस्पताल के द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद आपको एक लिंक शेयर किया जाएगा। इसके अलावा आपको पेमेंट भी पहले करनी होगी।
मालूम हो, यह राजधानी में अब तक की सबसे महंगी कोविशील्ड वैक्सीन होगी। इससे पहले प्राइवेट अस्पताल में 18 प्लस के लोगों को कोविशील्ड के लिए 850 से 1000 रुपये तक की फीस तय है।
2. ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए पेमेंट का तरीका How to do payment for Drive Through Vaccination
ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन (Drive Through Vaccination) के लिए के लिए अस्पताल द्वारा जारी फोन नंबर पर कॉल करने पर एक लिंक भेजा जाएगा। जिस पर क्लिक करके पहले पेमेंट करना होगा साथ ही पेमेंट कंफर्म का स्क्रीन शॉट भी उसी नंबर पर व्हाट्सएप करना होगा।
यहां 200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 1600 रुपये कोविशील्ड वैक्सीन की एक डोज के लिए चुकाने होंगे। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए कोविन ऐप से रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते हैं।
3. क्या है ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की प्रक्रिया What is the process of Drive Through Vaccination
ड्राइव में हिस्सा लेने के लिए प्री रजिस्ट्रेशन जरूरी है। वॉक-इन लोग इस ड्राइव में शामिल नहीं होंगे। साथ ही वैक्सीन के समय आई कार्ड भी आपके पास होना चाहिए।
इसके अलावा पेमेंट कन्फर्म करने के बाद ही आपको वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके बाद आपको समय और दिन बताया जाएगा। ड्राइव में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही इसमें पहली या दूसरी डोज ली जा सकती है।
डिस्क्लेमर
कोरोना वायरस, वैक्सीनेशन और एक्सपर्ट डॉक्टर्स के हेल्थ वीडियोज् की लेटेस्ट अपडेट पाने और घर बैठे किसी भी बीमारी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श करने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें
On Site Vaccination: अब 18 साल से अधिक के लोगों को बिना COWIN APP पर रजिस्ट्रेशन के भी
Kids Protect From Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ऐसे बनाएं सुरक्षा कवच
डाइट में शामिल करें हल्दी और लहसुन जैसी ये 10 चीजें, इससे वैक्सीनेशन के बाद कम होंगे साइड
Immune Boosting Foods: कोरोना से बचने के लिए डाइट में शामिल करें इम्यूनिटी बढ़ाने वाली
Immunity Booster: कोरोना के खतरे से बचाएंगे इम्यूनिटी बढ़ाने वाले ये 5 आसान उपाय