DIWALI DHAMAK OFFER 2020: मेडिकल स्टोर्स को सेहत साथी ऐप’ पर ‘सोने का सिक्का’ जीतने का सुनहरा मौका
हैप्पी दिवाली 2020 ( Happy Diwali 2020): अब मेडिकल स्टोर्स (सेहत साथी) के पास है 10 ग्राम सोने का सिक्का जीतने का मौका।
सभी मेडिकल स्टोर्स मतलब सेहत साथियों के लिए मेडकॉर्ड्स लाया है “दिवाली ऑफर“, जहाँ आप दी गई शर्तानुसार 10 ग्राम सोने का सिक्का और विशेष उपहार जीत सकते हैं।
1001 ग्राहकों को ” आयु ऐप रेफर करने पर मेडिकल स्टोर जीतेंगे 10 ग्राम सोने का सिक्का और 20020 रुपये नकद कैश |
सोने का सिक्का का कैश प्राइस जीतने के लिए आवश्यक शर्तें
ऐसे समझें-
- अगर आप 101 ग्राहकों को आयु ऐप रेफर करते हैं और वो उसे डाउनलोड करते हैं से जोड़ने तो आपको हर एक रेफर के 20रु के हिसाब से पूरे 2020रु. के 10100 रिवॉर्ड पॉइंट्स तो आपको मिलेंगे ही और अतिरिक्त 1000रु नकद कैश मिलेगा। 2020रु. आपको स्क्रैच कार्ड से मिलते हैं और 1000रु आपके अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर किये जायेंगे। (नियम – जो 2020रु आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स में मिलेंगे उससे आपको एक 449रु का आयु कार्ड ग्राहक को बेचना है). आपको टोटल 3020 रु का इनाम मिलेगा !
(10100 प्वाइंट्स- 2020रु.)
NOTE: ये सेहत साथी ऐप की और से दी गई आपकी अतिरिक्त कमाई है, आपको खुद से कुछ भी पैसे नहीं देने होंगे, केवल बताई गई एक्टिविटी (गतिविधि) करनी होगी।
- इसी तरह 251 ग्राहक को आयु ऐप रेफर करते हैं तो आपको 5020 रु तो मिलते ही हैं. साथ ही 1 ब्रांडेड कंपनी का स्पीकर भी इनाम में मिलेगा ( इसमें आपको 749रु. कीमत वाला 1 आयु कार्ड बेचने है)।
- अगर आप 501 ग्राहकों को आयु ऐप रेफर करके जोड़ते हैं, तो ऐसा करने पर आप जीतेंगे- 10020 रुपये और 1 मोबाइल ( 749रु. कीमत वाले 2 आयु कार्ड बेचने हैं )
- 1001 ग्राहकों सेहत साथी ऐप रेफर करने पर आप जीत सकते हैं 10 ग्राम सोने का सिक्का और 20020 रुपये नकद कैश (इसमें 1249 की कीमत के 2 आयु कार्ड बेचने हैं)।
तो रुकें नहीं ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने सेहत साथी ऐप की मदद से आयु ऐप रेफर करें और ले जाएँ ये आकर्षक इनाम !! दिवाली डिस्काउंट ऑफर से जुड़ें और ढ़ेर सारे स्पेशल उपहार और कैश पाने के लिए मेडिकल स्टोर्स अभी डाउनलोड़ करें सेहत साथी ऐप|